News Anchor Salary in India – भारत मे न्यूज ऐंकर की सैलरी कितनी है?

News Anchor Salary in Indiaआपने टीवी में कुछ एंकर को न्यूज़ चैनल पर न्यूज बोलते सुना होगा। क्या आप जानते हैं भारत में एक न्यूज़ पढ़ने वाला एंकर की कितनी तनख्वाह लेता है? आज इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब देने जा रहे है। हम आपको बताएंगे कि किसी भी प्रचलित न्यूज़ चैनल पर एंकरिंग करने का कितना पैसा मिलता है और इसके अलावा कौन-कौन सी अन्य सुविधा मिलती है।

BiharHelp App

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में कुछ सबसे अधिक तनख्वाह पाने वाली नौकरी में न्यूज़ एंकरिंग भी आता है। इस वजह से हर कोई News Anchor Salary in India के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है।

News Anchor Salary in India

Name of Article News Anchor Salary in India 
Name of Post News Anchor / Reporter 
Type of Article  Salary 
Avg Salary  Rs. 4,06,832
Educational Qualification Graduation in Mass Media 
Job Location India
Apply Process Online

News Anchor Salary in India

सभी व्यक्ति अपने घर में न्यूज़ चैनल के सहायता से दैनिक खबरों की जानकारी प्राप्त करते हैं। न्यूज़ एंकर जनता के लिए स्थानीय राष्ट्रीय और वैश्विक समाचार प्रस्तुत करने का काम करते हैं। आपको बता दें की एक पुरुष और महिला न्यूज़ एंकर की सैलरी लगभग समान होती है।

भारत में एक न्यूज़ एंकर की औसतन वेतन लगभग ₹4,06,832 सालाना होता हैं। न्यूज़ एंकर अपने दर्शकों को चैनल से जोड़े रखने और उन्हें किसी भी नए समाचार के लिए सूचित करते हैं। सोशल मीडिया की सहायता से न्यूज़ एंकर समय-समय पर लोगों को नए अपडेट्स भी प्रदान करते हैं। हम आपको News Anchor Salary in India से जुड़ी जानकारी के साथ उन्हें मिलने वाली सभी सुविधा के बारे में भी बताएंगे।

News Anchor Salary Structure in India

भारत में न्यूज़ एंकर के वेतन की शुरुआत ₹202 k – ₹2 m
Bonus ₹ 3k – ₹4k
Profit sharing ₹ 0 – ₹ 10k
कुल भुगतान ₹ 214k – 2M 

News Anchor Salary Package on News Channels 

News channel  News Anchor Salary
Times Group RS. 336000 – RS. 365000/-
Network 18 (Senior Reporter) RS. 436000 – RS. 467000/-
N9 news channel RS. 93000 – RS. 100000/-
Agilent Technologies RS. 430000 – RS. 464000/-
Agilent Technologies (BI Reporting Specialist) RS. 174000 – RS. 314000
Aditya Birla Minacs (Reports Analyst) RS. 132000 – RS. 156000/-
Raj Group of Industries RS. 288000 – RS. 312000/-
The Shillong Times RS. 576000 – RS. 624000/-
Lemon News RS. 120000/-
Hindustan Samachar RS. 92760 – RS. 99312/-
Hindustan Times RS. 168000 – RS. 192000/-
Sony pictures RS. 57612 – RS. 61992

India में कौन से News Anchor की Salary सबसे ज्यादा है 

भारत के सबसे प्रचलित एवं जाने-माने न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी है जिन्हें वार्षिक रूप से ₹12 करोड़ वेतन दिया जाता है। इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत से अवॉर्ड भी मिले हैं और कई बार इनका सम्मान ही हुआ है।

इसके अलावा आपको बता दें रजत शर्मा भी भारत के एक जाने-माने पत्रकार और न्यूज़ एंकर है जिनकी सालाना आय ₹3 करोड़ 60 लाख है। इन लोगों को अपने न्यूज़ चैनल पर दर्शकों को रोके रखने के लिए न्यूज़ चैनल की तरफ से इतना वेतन दिया जाता है क्योंकि इनकी बातो और विचारों के बारे में दर्शक जानना और सुनना पसंद करते हैं।

Popular News Anchor in India

  • Rajdeep Sardesai – 10 Crores
  • Sudhir Chaudhary  – 3 Crores
  • Barkha Dutt    –    3.5 Crores
  • Ravish Kumar     –   2-3 Crores
  • Vikram Chandra2 Crores
  • Menaka Doshi      –    1.5 Crores
  • Gaurav Kalra    –      1.5 Crores
  • Shaili Chopra     –     1.5 Crores
  • Arnab Goswami12 Crores
  • Abhigyan Prakash1 Crore
  • Rajeev Masand1 Crore 

News Anchor Salary and benefits 

 न्यूज ऐंकर का कार्य करने पर आपको तनख्वा के साथ साथ कुछ अन्य सुविधा भी दी जाती है जिसे बताया गया है। कर्मचारियों के लिए पेड होलीडे वेकेशन, पेड सीक्लिव जैसी कई अन्य लाभ संगठनों की तरफ से दिए जाते हैं। भारत TV एंकर का शुरुआती वेतन लगभग INR 4.5 लाख प्रति वर्ष होता है और अनुभव के साथ INR 12 लाख प्रति वर्ष तक जाता है।

इसके अलावा कर्मचारियों को को मेडिकल, एजुकेशन, और अन्य प्रकार की सुविधा दी जाती है। कुछ ऐंकर को घर, गाड़ी, और हॉलिडे की सुविधा काफी अच्छे पैमाने पर मिलती है।

Salary According to Popular Skills for being news Anchor

न्यूज़ एंकर समाचार चैनल पर समाचार प्रसारित करने वाले लोग होते हैं जो कि किसी भी न्यूज़ को दर्शक तक पहुंचाने का काम करते हैं। एक अच्छे न्यूज़ एंकर बनने के लिए आपको अच्छी बोलचाल की क्षमता, जानकारी की आवश्यकता होती है। इस वजह से किस कला के आधार पर news anchor को कितनी तनख्वा मिलती है उसे नीचे बताया गया है – 

योग्यता अनुमानित वेतन
Oral / Verbal Communication ₹356,658
Media / Public Relations ₹366,299
Public Speaking ₹354,333
English language ₹508,682

News Anchor Fresher Salary in India

अगर हम न्यूज एंकर के रूप में काम करने वाले किसी नए व्यक्ति की बात करे तो आपको सबसे पहले किसी छोटे-मोटे न्यूज़ चैनल के लिए काम करके अनुभव प्राप्त करना होगा। वर्तमान समय में एक न्यूज़ एंकर को 0.2 Lakhs Per Annum to 13.9 Lakhs Per Annum की तनख्वा भारत में दी जाती है।

इसके अलावा आज बहुत सारे नवयुवक अपना यूट्यूब चैनल बना कर न्यूज एंकर के रूप में कार्य कर रहे है। इसके अलावा अलग अलग पद पर कार्य करने वाले लोगो की मासिक आय कितनी होती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Name of Post News Anchor Monthly Salary
News Reporter ₹1,30,000 to ₹1,31,000
News Anayalist ₹2,37,000 to ₹7,34,000
Newspaper Reports ₹2,75,000 to ₹5,00,000

 

News anchor कैसे बने

अगर आप भारत में एक न्यूज़ एंकर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

  • सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास करनी है जिसमें आपको 50% से अधिक अंक प्राप्त करने हैं। 
  • जर्नलिज्म का कोर्स 3 साल का होता है और इसके लिए आपको ₹50000 से लेकर ₹80000 तक का खर्च आ सकता है।
  • यदि आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तो अब पोस्ट ग्रेजुएशन जर्नलिज्म से कर सकते हैं।
  • आप डायरेक्ट 12वीं के बाद डायरेक्ट मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
  • अगर आपने किसी और विषय से ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो आप इस क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के लिए diploma एवम certificate course कर सकते हैं।
  • इस तरह से आपको अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी भी न्यूज़ चैनल के साथ इंटर्नशिप करनी है।
  • इंटर्नशिप के दौरान सभी चीजों को अच्छे से सीखे और अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दें ताकि आपको बाद में उस चैनल के साथ काम करने का मौका मिले।

निष्कर्ष 

आज की हमारी इस लेख में हमने आपके साथ News Anchor Salary in India के विषय में जुड़ी सभी जानकारियां सरल शब्दों में देने का प्रयास किया। हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होंगी। यदि आपको हमारी यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करें। साथ ही यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि लगी हो तो हमें कमेंट सेक्शन में बताना ना भूले।

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ

Q. नए बने न्यूज़ एंकर को कितनी सैलरी मिलती है?

भारत में नए नए बने न्यूज़ एंकर को ₹25000 से लेकर ₹35000 तक के बीच वेतन मिलता है।

Q. न्यूज़ एंकर बनने के लिए आपके पास क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?

न्यूज़ एंकर बनने के लिए आपको मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन पास करना होगा।

Q. भारत में सबसे महंगे न्यूज़ एंकर कौन है?

भारत में सबसे महंगे न्यूज़ एंकर फिलहाल अर्नब गोस्वामी है जिनकी वार्षिक कमाई ₹12 करोड़ है।

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *