MLA Salary in India – जानिए एक विधायक की तनख्वा कितनी है?

MLA Salary in India – भारत में राजनेता की कमाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (MP) या member of legislative (MLA) को तनख्वाह के अलावा अलग-अलग प्रकार की सुविधा दी जाती है। विधायक या एमएलए को मिलने वाली सुविधा के कारण लोग इस पद की तरफ काफी आकर्षित होते है। अगर आप भी विधायक की तंख्वा के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

BiharHelp App

आज इस लेख में हम आपको विधायक की तनख्वाह के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि इस पद पर विराजमान व्यक्ति को कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है। वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा किस विधायक को तनख्वाह दी जा रही है और कौन सा विधायक सबसे कम पैसा ले रहा है इसके बारे में भी जानकारी दी गई है अतः हमारे लिए के साथ अंत तक बने रहे।

MLA Salary in India

Name of Article MLA Salary in India
Name of Post MLA 
Type of Article  Salary 
Avg Salary  Rs. 2,00,000  (monthly)
Educational Qualification
  • None
  • Win Election in your area
Job Location Your State
Apply Process Offline from party office

Must Read

MLA Job Profile

MLA का मतलब विधायक या राजनेता होता है जिसका काम देश की सरकार के साथ जुड़ कर लोगो की सेवा करना होता है। हमारे समाज में एमएलए को एक बहुत ही प्रतिष्ठित पद माना जाता है इस पद पर विराजमान व्यक्ति को समाज के कुछ सबसे ताकतवर लोगों में से एक माना जाता है।

वर्तमान समय में एक एमएलए को सरकार की तरफ से कौन-कौन सी सुविधा मिल रही है और किस प्रकार आप इस सुविधा का लाभ उठा सकता है उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।



MLA Salary in India

Position  Average Salary or State 
Highest Paid MLA of India  Telangana State (Rs. 2,50,000)
Lowest Paid MLA of India  Tripura & Meghalaya (Rs. 20,000)
Highest Paid CM of India K Chandrashekhar Rao (Rs. 4.21 Lakhs)
Salary of PM in India  Rs. 1.6 Lakhs Monthly 

MLA Salary and Allowance

Allowance  Average Per Month 
Monthly Allowance from Government  Rs. 60,000
Consistency Allowance in India  Rs. 10,000
Contingency Allowance  Rs. 5000
Secretarial Allowance  Rs. 5000
Conveyance Allowance  Rs. 13,800
Telephone Charges Allowance  Rs. 3000



MLA Other Facilities or Benefits 

अगर आप MLA के पद पर कार्य करते है तो आपको अलग अलग प्रकार की सुविधा मिलेंगी जिसके बारे में नीचे जानकारी सूचीबद्ध की गई है – 

  • सरकार की तरफ से देश में कहीं भी घूमने के लिए मुफ्त सुविधा दी जाती है।
  • एमएलए पद पर कार्य करने वाले लोगों को साल में कुछ बार विश्व में कहीं भी मुफ्त घूमने की सुविधा दी जाती है।
  • घर मेडिकल फैसिलिटी और बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन की सुविधा भी सरकार की तरफ से दी जाती है।
  • राशन की सुविधा और इस तरह की अन्य सुविधा सरकार मुहैया करवाती है।

FAQ

सबसे ज्यादा किस राज्य के MLA को तंखा दी जाती है?

सबसे ज्यादा तनख्वाह तेलंगाना के एमएलए को पिया जाता है जो लगभग ₹250000 है।

सबसे कम किस राज्य के एमएलए को तनख्वाह दी जाती है?

सबसे कम तनख्वाह त्रिपुरा और मेघालय के एमएलए को दिया जाता है।

एमएलए को तनख्वाह के अलावा कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है?

एक विधायक या एमएलए को तनख्वाह के अलावा मुफ्त देश में कहीं भी घूमने की सुविधा फोन पर मुफ्त में बात करने की सुविधा बच्चों की पढ़ाई और मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा दी जाती है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में MLA Salary in India के बारे में बताने का प्रयास किया है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से एमएलए की तनख्वाह को अच्छे से समझ सकते हैं और इस पथ पर सरकार कौन कौन सी अच्छी सुविधा दे रही है उसे जान सकते है। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ ही साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *