India G 20 Essays Competition 2023: भारत में आयोजित जी 20 पर निबंध प्रतियोगिता, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

India G 20 Essays Competition 2023: इस बार G 20 भारत में आयोजित हो रहा उसके प्रचार प्रसार के लिए भारत सरकार अनेक प्रयास कर रही है| ताकि भारत के हर नागरिक को G 20 के बारे में जानकारी हो| G 20 इंडिया जिसमे कई विदेशी मेहमान इसमें हिस्सा लेने के भारत आ चुके है और कई आयेंगे| भारत सरकर ने My Gov की वेबसाइट पर निबंध प्रतियोगिता चालु किया है |India G 20 Essays Competition 2023

BiharHelp App

हम आपको आज इस निबंध प्रतियोगिता बारे में बताएँगे ताकि अगर आपका बच्चा इसमें भाग लेना चाहे तो भी जल्द से जल्द आवेदन कर सके| इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको अंत तक हमारे साथ बने रहना होगा| इसे जुड़ी सारी अपडेट हम आपको देंगे |

India G 20 Essays Competition 2023 : highlights

Competition Name

Essays Competition

Started By Indian Government 
Topic

India G 20 Essays

Application Mode

Online

Last Date Apply

22 July 2023

Who Can Participate 12-16 Years Children
Language Hindi And English
Official Website Click Here

India G 20 Essays Competition 2023 Theme

भारत में आयोजित होने वाले G 20 का थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ रखा गया है| जिसका अर्थ होता है ये हमारी पृथ्वी हमारा परिवार है| भारत में इसका आयोजन हों हमारे लिए बहुत गर्व की बात है| G 20 का आयोजन 9 – 10 September 2023 को नई डेल्ही में आयोजित होगा| ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानि एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब और एक भविष्य|



इस निबंध प्रतियोगिता में ये सारी चीजें जिसे मिलाके निबंध होगा| जो भी उम्मीदार इसके लिए आवेदन करना चाहते| वो ऑफिसियल वेबसाइट से जाके आवेदन कर सकते है| आवेदन से जुडी सारी जानकारी हमने आपको दी है|

Read More  

What is India G 20 Essays Competition 2023?

भारत में G 20 आयोजित होना ये गर्व के बात है| दुनिया के टॉप 19 अर्थव्यवस्था वाले देश और एक यूरोपीय यूनियन इस समूह का हिस्सा है| जिन्हें ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है|  इसकी शुरुआत 1999 में बर्लिन में हुई थी| टॉप ट्वेंटी देश एक साथ इक्कठा होके अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए आगे आते है|

इस बार का विषय महिला सुरक्षा, खाद सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा जलवायु, डिजिटल ढांचा जैसे अनेक विषय इस बार G 20 की हिस्सा बने है| जिनपे हर देश अपनी राय देगा| भारत ने पहली बार इस बैठक को आयोजित किया जा रहा|

India G 20 Essays Competition 2023 Eligibility Criteria

इस कम्पटीशन में 12 से लेकर 16 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है|  बच्चों को दो ग्रुप में बाटा गया एक ग्रुप में 12-14 वर्ष के बच्चे होने दुसरे में 14-16 वर्ष के बच्चे होंगे| बच्चें हिंदी और इंग्लिश में से एक भाषा में निबंध लिख सकते है|



India G 20 Essays Competition 2023 Application Form

  • सबसे पहले आपको My Gov के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब होम पेज पे आपको G 20 Essay कम्पटीशन का होगा वहां Participate के आप्शन पे क्लिक करे|

India G 20 Essays Competition 2023

  • अब अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको click Here To Submit का आप्शन दिखेगा| 

India G 20 Essays Competition 2023

  • अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको ईमेल आईडिय या फोन नंबर और पासवर्ड डालके लोगिन करना होगा|

India G 20 Essays Competition 2023

  • रजिस्टर्ड ईमेल id पे वेरिफिकेशन के लिए otp जाएगा|
  • otp डालके verify करने के बाद अपना essay सबमिट कर दे|
  •  रिजल्ट जारी होने पे आपको ईमेल या नंबर पता रिजल्ट भेज दिया जाएगा|

Conclusion

आज हमने आपको India G 20 Essays Competition 2023 के बारे में बताया की कैसे आप अपने बच्चों को इसमें हिस्सा दिला सकते है| इस निबंध प्रतियोगिता में भाग कौन ले सकता है, आवेदन कैसे करना, योग्यता क्या होगी आदि सब बताया| ताकि आप भी जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर सके इसका हिस्सा बन सके| ऐसी और भी जानकारी के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा आर्टिकल|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *