How To Make Child Study At Home: घर पर बच्चे पढ़ते ही नहीं और पूरा घर, सिर पर उठाये उघम मचाते है, यदि आपके घर में भी बच्चे है तो शिकायत आपकी भी जरुर होगी और आपकी इसी शिकायत को दूर करने के लिए हम, आपको इस लेख मे विस्तार से How To Make Child Study At Home के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
इसके साथ ही साथ हम, आपको बता देना चाहते है कि, How To Make Child Study At Home के तहत हम, आपको कछ अचूक उपायों के बारे मे बतायेगे जिन्हें करके आप ना केवल अपने बच्चो को घर पर स्कूल जैसा पढ़ने के लिए तैयार कर पायेगे बल्कि उनके साथ मित्रतापूर्ण संबंध भी बना पायेगे तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Read Also – Top 5 Highest Salary in India: भारत में सबसे ज्यादा तनख्वाह किसे मिलती है
How To Make Child Study At Home : Overview
Name of the Article | How To Make Child Study At Home? |
Type of Article | Latest Update |
Detailed Information of How To Make Child Study At Home? | Please Read The Article Completely. |
बच्चे घर पर स्कूल जैसा मन लगाकर पढ़ें इसके लिए करें ये काम, पढ़े पूरी रिपोर्ट – How To Make Child Study At Home?
आतमतौर पर जिन घरों में स्कूली विद्यार्थी होते उन घरो के सभी बडें सदस्यो व खासकर मम्मी जी की यह पहली शिकायत होती है कि, बच्चे घर पर पढ़ते नहीं है और आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिओए हम, आपको इस लेख में विस्तार से How To Make Child Study At Home के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
Read Also –
- PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2023: Registration, Eligibility, What are the benefits and features?
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare: चुटकियों मे चेक करें अपने आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर
- PM Kisan Yojana 15th Installment Release Date: इस दिन सरकार जारी कर सकती है 15वीं किस्त, क्या किसानों को मिलेंगे दो की जगह तीन हजार रुपये
सबसे पहले अपने घर को साफ – सुथरा व खुशहाल माहौल वाला बनायें
- आमतौर पर देखा गया है कि, हमारे बच्चे स्कूल मे तो पूरा मन लगाक पढ़ते है लेकिन घर पर वे पढ़ाई से दुश्मनों के जैसा दूर भागते है जिसके पीछे का मुख्य कारण होता है घर का गंदा व अस्त – व्यस्त रहना और घर में चिन्ता या टेंशन का माहौल जिसमे बच्चा पढ़ना तो चाहता है लेकिन चाहकर भी पढ़ नहीं पता है और इसीलिए यदि आप चाहते है कि, आपके बच्चे स्कूल जैसा घर पर पढ़ें तो आपको अपने घर को पूरी तरह से साफ – सुथरा बनाना होगा औऱ घर का माहौल भी खुशहाल रखना होगा।
घर पर बच्चे के पढ़ने के लिए अलग व्यवस्था करें
- घर बार घर छोटा होता है और बाकि सभी सदस्य कुछ ना कुछ कर रहे होते है जिससे बच्चे ध्यान से पढ़ नहीं पाता है और बच्चा बार – बार भटकाव का शिकार होता है इसीलिए आपको चाहिए आप घर का कोई एक शांत और एकान्त कमरा बच्चे के पढ़ने के लिए तैयार करे जहां बच्चा बिना किसी भटकाव के एकाग्र होकर पढ़ सकें।
बच्चे को पढ़ने के लिए प्रेरित करें ना उन्हें पढ़ने के लिए डरायें, धमकाये या मारे – पीटे
- बच्चे या तो अपनी इच्छा से पढ़ते है या फिर प्रेरणा पाकर पढ़ते है और जिन घरों मे बच्चो को पढ़ने के लिए डराया जाता है, मारा – पिटा जाता है उन घरों 100% बच्चे नहीं, ही पढ़ते है और कारण आप भली – भांति जानते है इसीलिए आप बच्चो को पढ़ने के लिए प्रेरित करें ना की उन्हे मारे – पीटें।
बच्चो के खान – पान का विशेष ध्यान रखें
- चाहते है कि, बच्चा घर पर ध्यान लगाकर बिना कोई दबाव दिये स्वेच्छा से पढ़ें तो इसके लिए आपको चाहिए आप बच्चे के खान – पान का विशेष ध्यान रखें क्योंकि जब बच्चे को समय पर उसका मन – पसंद खाना मिलेगा तो इससे ना केवल उनका पेट खुश होगा बल्कि वे खुद ब खुद ही पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
सुबह – दोपहर – शाम को पूरे परिवार को एक साथ मिलकर खाना, खाना
चाहिए
- केवल बच्चा घऱ पर मन लगाकर पढ़े इसके लिए नहीं बल्कि घर में शांतिपूर्ण व खुशहाल माहौल बनाने के लिए भी आपको सुबह, दोपहर व शाम के समय भोजन पूरे परिवार के साथ मिलकर ही करना चाहिए।
पढ़ाई के साथ ही साथ बच्चों को बाहरी खेल खेलने हेतु प्रेरित करें और उनके मन पसंद के अन्य काम करें
आपका बच्चा घर पर ध्यानपूर्वक पढ़े इसके लिए बेहद जरुरी है कि, आप भी उनके बाल सुलभ मन को समझे और ये कुछ काम करें –
- बच्चो को अलग – अलग बाहरी खेल जैसे कि – क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केट बॉल व अन्य गेम्स खेलने हेतु प्रेरित करें और यदि आप खुद उनके साथ खेलते है तो इसका बच्चे पर उम्मीद से ज्यादा सकारात्म प्रभाव पड़ेगा,
- सप्ताह में कम से कम एक बार बच्चे को बाहर धुमाने लेकर जाये,
- समय – समय पर बार का खाना भी खिलाते रहें,
- बच्चो को प्रेरणादायी कार्टून्स या फिल्म दिखायें य दिखाने लेकर जाये और
- अन्त में, उनके साथ उनके माता – पिता के रुप में नहीं बल्कि उनके मित्र के रुप में व्यवहार करें आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको कुछ अचूक उपायों के बारे में बताया ताकि आपके घर के बच्चे भी घर बर मन लगाकर पढ़ने लगें।
सारांश
इस लेख मे हमने आप सभी अभिभावको सहित पाठको ना केवल How To Make Child Study At Home के बारे में बताया बल्कि बच्चे को घर पर पढ़ने हेतु तैयार करने के लिए कुछ अचूक उपायों के बारे में बताया ताकि आपका बच्चा भी आसानी से घर पर पढ़ सकें तथा आपके साथ खुशहाल माहौल मे रहते हुए अपने कल का निर्माण कर सकें तथा
लेख के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – How To Make Child Study At Home
How can I teach my child to study at home?
Set a fixed time to study Sit down with your child and schedule this time together. Set a start and end time, and include study breaks. Then help them stick to their new schedule. Things may come up, so be flexible when needed, but keep study hours a priority.
How does a child learn best?
How children and teenagers learn. Children and teenagers learn by observing, listening, exploring, experimenting and asking questions. Being interested, motivated and engaged in learning is important for children once they start school. It can also help if they understand why they're learning something.