12वीं कक्षा के बाद CA कैसे बनें? भारत में Chartered Accountant बनने की हिंदी में सम्पूर्ण जानकरी!

Chartered Accountant Kaise Bane: अगर आप 12वीं के बाद एक बेहतरीन करियर ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह भारत में एक प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे ICAI (The Institute of Chartered Accountants of India) संचालित करता है।

BiharHelp App

अगर आप भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तब यहां हम आपको (How Become Chartered Accountant In India) चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तार से देने जा रहे है।

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे CA कैसे बनें, चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या करें, सीए बनने के लिए क्या करना पड़ता है, और सीए बनने के लिए कौनसे करने होते है? 

आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिए जाएंगे इसलिए इसलिए इसको पूरा अंत तक जरूर पढ़ लेना है।

12वीं कक्षा के बाद CA कैसे बनें?

Chartered Accountant Kaise Bane – Overview

Name of Post Chartered Accountant Kaise Bane
Category  Education 
Eligibility  Choose course after 12th Pass
Benefits  Anyone can choose best career
Year 2025

 Also Read

CA क्या होता है?

CA यानी Chartered Accountant, जो फाइनेंस, टैक्सेशन, ऑडिट और अकाउंटिंग के एक्सपर्ट होते हैं। इन्हें बैंकों, कंपनियों और सरकारी संस्थानों में उच्च पदों पर नियुक्त किया जाता है।

CA बनने के लिए योग्यता (Eligibility)

12वीं पास छात्र: किसी भी स्ट्रीम (कॉमर्स, साइंस या आर्ट्स) से 12वीं पास छात्र CA Foundation में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ✅ Graduation के बाद: अगर आपने कॉमर्स से ग्रेजुएशन में 55% या नॉन-कॉमर्स में 60% अंक प्राप्त किए हैं, तो आप CA Intermediate में डायरेक्ट प्रवेश पा सकते हैं। ✅ CMA Inter या CS Executive पास छात्र भी डायरेक्ट एंट्री ले सकते हैं।

CA बनने की प्रक्रिया (Step-by-Step Guide)

CA कोर्स को तीन मुख्य स्तरों में बांटा गया है:

1. CA Foundation (CPT)

👉 योग्यता: 12वीं पास 👉 परीक्षा: साल में 2 बार (मई और नवंबर) 👉 वैधता: 3 साल तक (बाद में 6 महीने बढ़ाई जा सकती है) 👉 फीस: ₹11,300 (भारतीय छात्रों के लिए) 👉 सिलेबस:

  • प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग
  • बिजनेस लॉ एंड बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस
  • बिजनेस मैथेमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग और स्टैटिस्टिक्स
  • बिजनेस इकोनॉमिक्स और बिजनेस एंड कमर्शियल नॉलेज

2. CA Intermediate

👉 योग्यता:

  • CA Foundation पास करें
  • या ग्रेजुएट (55% कॉमर्स, 60% नॉन-कॉमर्स) डायरेक्ट एंट्री से 👉 परीक्षा: साल में 2 बार (मई और नवंबर) 👉 फीस: लगभग ₹27,000 👉 सिलेबस:
  • अकाउंटिंग
  • कॉर्पोरेट लॉ
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
  • टैक्सेशन
  • एडवांस अकाउंटिंग
  • ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस

3. Articleship + CA Final

👉 Articleship: CA Intermediate पास करने के बाद 3 साल की ट्रेनिंग करनी होती है। 👉 AICITSS ट्रेनिंग: CA Final से पहले जरूरी ट्रेनिंग 👉 CA Final:

  • परीक्षा साल में दो बार होती है।
  • परीक्षा पास करने के बाद ICAI में मेंबरशिप लेकर CA बन सकते हैं।

CA बनने में कुल समय कितना लगता है?

  • CA Foundation से शुरू करने पर: 4.5 से 5 साल
  • Direct Entry (Graduation के बाद) से शुरू करने पर: 3.5 से 4 साल

CA की सैलरी कितनी होती है?

  • फ्रेशर CA की सैलरी: ₹7-10 लाख प्रति वर्ष
  • अनुभवी CA की सैलरी: ₹15-25 लाख या उससे ज्यादा

CA करने के फायदे

✅ भारत में सबसे प्रतिष्ठित कोर्स में से एक है। ✅ सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में अच्छी नौकरी के अवसर। ✅ खुद का फाइनेंस और टैक्स कंसल्टिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ✅ मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटरनेशनल जॉब के अवसर।

ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद का कैसे बनें 

अगर आप जानना चाहते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद का कैसे बनें? तब आपको सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए डायरेक्ट रूट अपनाना होगा। इसके बाद आपको सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग को पूरा कर लेना है जो कि आपके ऊपर हमने विस्तार में बताया है। 

एक बार जब आप आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी करके CA फाइनल की एग्जाम देते हैं और उसे उत्तीर्ण कर लेते हैं तब आपको ICAI में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जब आप यह रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तब आप CA यानी की Chartered Accountant बन जाते है।

सारांश

यह लेख उन सभी लोगों के लिए तैयार किया गया है जो जानना चाहते हैं कि भारत में CA Kaise Bane! इस लेख के माध्यम से हमने आपको विस्तार में बताया है कि 12वीं कक्षा के बाद CA कैसे बन सकते है? (How to Become CA in India) और सीए बनने के लिए आपको क्या करना होता है। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अपने अन्य मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator | Blogger | YouTuber Founder & CEO: BiharHelp.in मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने BiharHelp.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें। मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ। धन्यवाद! 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *