E – Shram Card: कौन बनवा सकते हैं, ई-श्रम कार्ड और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, चेक करें डिटेल्स

E – Shram Card: यदि आप अपना E – Shram Card बनवाना चाहते है लेकिन डरते है कि, कहीं आपका E – Shram Card रिजेक्ट ना हो जाये तो हमारा ये आर्टिकल केवल आपके लिए है क्योंकि हम, अपने इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से E – Shram Card की पूरी जानकारी प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

BiharHelp App

हम, आपको बता दें कि, E – Shram Card की मदद से आपको ना केवल 60 साल की आयु पूरी होने के बाद 3000 रुपयो की प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जायेगी बल्कि 2 लाख रुपयो का बीमा भी प्रदान किया जायेगा ताकि आपको सतत व सर्वांगिन विकास  होगा।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/ पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।

E - Shram Card



E – Shram Card: कौन बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, चेक करें डिटेल्स – एक नज़र

विभाग का नाम Work and Employment Depart, Govt of India
आर्टिकल का नाम E – Shram Card: कौन बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, चेक करें डिटेल्स
योजना का प्रकार सरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है? देश के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक आवेदन कर सकते है
Benefits and Features of E Shram Card? 3000 रुपयो का मासिक पेंशन मिलेगा और अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा
Applying Mode for E Shram Card?
  • Through CSC Center
  • Online Self Registration
Official Website Click Here
Helpdesk No 14434



E – Shram Card: कौन बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, चेक करें डिटेल्स ( पूरी जानकारी )

हम, अपने इस आर्टिकल में, देश के अपने सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर ई श्रम कार्ड पोर्टल के माध्यम से E – Shram Card को जारी कर दिया है।

असंगठित क्षेत्र के हमारे सभी 16 साल से लेकर 59 साल के श्रमिक आसानी से अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है और इस ई श्रम कार्ड का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है जिससे उनका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/ पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।

इन्हें भी पढ़े – Smart Ration Card Download Kare: 2022 का का स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड होना हुआ शुरू, जल्द करें डाउनलोड

कौन लोग बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड / E – Shram Card?

आइए अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, हमारे वे कौन से असंगठित क्षेत्र के श्रमिक है जो कि, अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • चाय बेने वाले,
  • फल व सब्जी बेचने वाले,
  • फास्ट फूड के रेड़ी लगाने वाले,
  • मोची,
  • धोबी,
  • रिक्शा चालक,
  • मजदूर और
  • नाई आदि।

उपरोक्त सभी  श्रमिक आसानी से अपने – अपने ई श्रम कार्ड को बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

किन लोगों का नहीं बन सकता E – Shram Card?

आइए अब हम, आपको विस्तार से उन आवेदको के बारे में बताना चाहते है जिनका E – Shram Card नहीं कर सकता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • वे सभी आवेदक जो कि, पहले से ही किसी भी अन्य सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है,
  • पहले से ही कारी पेंशन प्राप्त कर रहे है,
  • वे सभी लोग जो कि,  कर देते है और
  • EPFO and ESIC में पंजीकृत आवेदक आदि।

उपरोक्त सभी आवेदक ना तो ई श्रम कार्ड बनवा सकते है ना ही इसका लाभ प्राप्त कर सकते है और यदि ये लोग बना भी लेते है तो इनके E – Shram Card को रिजेक्ट कर दिया जायेगा।



E – Shram Card: किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

इस योजना मे, Online Apply करने के लिए हमारे सभी आवेदको को कुछ अनिवार्य Documents की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • श्रमिक का Aadhar Card,
  • श्रमिक का Ration Card,
  • श्रमिक का Income Certificate,
  • श्रमिक का Residential Certificate,
  • E Shram Card 500 Rupees Online Apply के तहत श्रमिक का Date of Birth Certificate,
  • श्रमिक का Bank Account Passbook,
  • श्रमिक का Pass Port Photograph और
  • श्रमिक का Active Mobile Number आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पू्र्ति करके हमारे सभी श्रमिक इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

E – Shram Card – मुफ्त में कैसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

यदि आप भी असंगठित क्षेत्र से आते है और मुफ्त में अपना ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते है तो हमाार यह आर्टिकल आपके लिए है तो आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा-

  • अपने E – Shram Card को बनवाने या रजिस्ट्रैशन के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केद्र व पोस्ट – ऑफिश में जाना होगा,
  • यहां पर आपको अपनी फोटो, आधार कार्ड, आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर और बैंक खाता पासबुक देनी होगी,
  • इसके बाद आपको निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा जिसके बाद आपको संबंधित अधिकारी द्धारा आपका E – Shram Card हेतु रजिस्ट्रैशन कर दिया जायेगा और आपको ई श्रम कार्ड दे दिया जायेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी श्रमिक आसानी से मुफ्त में अपना रजिस्ट्रैशन करवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

देश के असंगठित श्रमिको को समर्पित अपने इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तारपूर्वक E – Shram Card: कौन बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, चेक करें डिटेल्स की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी ई श्रम कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आप सभी श्रमिको को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेके और अपने विचार व सुझाव भी कमेंट करके सांक्षा करेंगे।

E – Shram Card – महत्वपूर्ण लिंक्स



Self Registration Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

FAQ’s – E – Shram Card

श्रमिक कार्ड कौन कौन बना सकता है?

ट्यूटर, घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स ...

श्रम रोजगार कार्ड क्या है?

इस ई श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रही है। इसके तहत असंगठित कामगारों को एक ई श्रम कार्ड दिया जायेगा जिस पर एक id number होगा। इस कार्ड के आधार पर अच्छे रोजगार के साथ साथ भविष्य में अनेक योजनाओ का लाभ सीधा असंगठित कामगारों को मिल पायेगा

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?

Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se आसान तरीका सबसे पहले श्रमिक कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें। आपके सामने श्रम विभाग की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी। यहां पर आपको एक विकल्प देखने को मिलेगा “ e shram self registration” इस पर आपको क्लिक करना है।

श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऐसे करें E Shram Card Registration सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Login करें। होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम के लिंक पर क्लिक करें। फिर मोबाइल नंबर (आधार से लिंक) और कैप्चा कोड भरें। फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। ओटीपी दर्ज करें। इस प्रकार आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।

श्रमिक कार्ड कब तक बनवा सकते हैं?

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की लास्ट तारीख? असंगठित क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारी ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक अंतिम तिथि नहीं है. हालांकि, 500 रुपये का लाभ उठाने के लिए ई-श्रम पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 थी, जो अब जा चुकी है.

2 Comments

Add a Comment
  1. Momin Heba mohmmad ishaque

    Esram card ka reply in

    1. Card chek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *