E -Shram Card 2022: क्या है ई-श्रम कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख? जानें कौन कब तक करवा सकता है रजिस्ट्रेशन

E -Shram Card: क्या आप भी E -Shram Card को लेकर क्या है ई-श्रम कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख? जानें कौन कब तक करवा सकता है रजिस्ट्रेशन की समस्या से परेशान है तो हम, आपकी इस पूरी समस्या और परेशानी का समाधान अपने इस आर्टिकल में करेगे।

BiharHelp App

हम, आपको बता दें कि, ई श्रम कार्ड के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य के उन सभी E -Shram Card धारको को 500 रुपयो का भण – पोषण भत्ता लगातार 4 महिने तक प्रदान करने का ऐलान किया है जिन्होने अपना E -Shram Card 31 दिसम्बर, 2021 से पहले बनवाया होगा।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक सीधा इस लिंक – https://eshram.gov.in/home पर क्लिक करके ना केवल अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकें बल्कि इसका लाभ भी प्राप्त कर सकते है।

E -Shram Card 2022



E -Shram Card: – बड़ी खबर

मंत्रालय का नाम श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का नाम ई श्रम कार्ड योजना
आर्टिकल का नाम E -Shram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख? जानें कौन कब तक करवा सकता है रजिस्ट्रेशन
E Shram Card New Update क्या है? भारत सरकार द्धारा सभी ई श्रम कार्ड धारको के ई श्रम कार्ड में Linked Bank Account Number को डिलीट / मिटा दिया है और अब आपको दुबारा से अपने ई श्रम कार्ड मे, अपने बैंक अकाउंट नंबर को अपडेट करना होगा।
ई श्रम कार्ड में बैंक अकाउंट नबंर को अपडेट करना क्यूं जरुरी है? यदि आप अपने ई श्रम कार्ड में Bank Account Number को अपडेट नहीं करते है तो आपको सरकार द्धारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं होगी।
ई श्रम कार्ड में बैंक अकाउंट नबंर कैसे अपडेट करें? ऑनलान खुद से व जन सेवा केंद्र की मदद से।
Official Website Click Here
Help Line Number 14434



E -Shram Card – एक  नज़र

श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के सतत विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर E -Shram Card को लांच कर दिया गया है जिसके तहत ना केवल श्रमिको को कुल 2 लाख रुपयो का दुर्घना बीमा प्रदान किया जायेगा ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सकें।

हम, आपको बता दें कि, ई श्रम कार्ड के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य के उन सभी E -Shram Card धारको को 500 रुपयो का भरण – पोण भत्ता लगातार 4 महिने तक प्रदान करने का ऐलान किया है जिन्होने अपना E -Shram Card 31 दिसम्बर, 2021 से पहले बनवाया होगा।

वहीं देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को E -Shram Card के माध्यम से श्रमिको के लिए जारी सभी सरकारी योजनाओँ का सीधा लाभ प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सतत व सर्वांगिन विकास किया जा सकें और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जा सकें।

इन्हें भी पढ़े – National Family Benefit Scheme 2022: इस योजना के तहत आपको मिलेगी 30,000 रुपये की मदद, जानिए डिटेल्स राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2022

E -Shram Card: जानें कौन कब तक करवा सकता है रजिस्ट्रेशन?

अब यदि आप यह सोचकर परेशान हो रहे है कि, ई श्रम कार्ड के लिए कौन ,कब तक रजिस्ट्रैशन करवा सकता है तो हम, आपकी इस समस्या का समाधान इस आर्टिकल में करेगे ताकि आप भी अपने ई श्रम कार्ड का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

हम, आपको बताना चाहते है कि, देश के सभी असंठित क्षेत्र के श्रमिक बिना किसी चिन्ता या परेशानी के अपनी सुविधानुसार कभी भी अपने ई श्रम कार्ड हेतु पंजीकरण करवा सकते है और अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है ताकि उन्हे ई श्रम कार्ड का लाभ प्राप्त हो सकें और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सकें।

E -Shram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख?

यदि आप भी E -Shram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख? को लेकर परेशान हो रहे है तो हम, आपको बताना चाहते है कि, श्रम व रोगार मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा ई श्रम कार्ड बनाने की कोई अन्तिम तिथि जारी नहीं की गई है।

इसीलिए हमारे सभी श्रमिक, अपनी सुविधानुसार अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है जिससे ना केवल उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होगी बल्कि उनका सतत विकास भी होगा।

e-Shram Card Benefits

E Shram Card Last Date 2022

E -Shram Card बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना होगा?

अब हम, अपने सभी श्रमिको को विस्तार से बताने वाले है यदि आप भी E -Shram Card बनाने जा रहे है तो आपको किन बातो को ध्यान रखना होगा ताकि आपको आगे चलकर पछताना ना पड़े जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • E -Shram Card बनाने के लिए देश के सभी श्रमिको की आयु 16 साल से लेकर 59 साल होना चाहिए,
  • श्रमिक द्धारा निमो के अनुसार आय – कर ना भरा जाता हो,
  • E -Shram Card बनाने के लिए जरुरी है कि, आप CPS, NPS, EPFO and ESIC आदि का लाभ प्राप्त ना करता हो आदि।

अन्त, उपरोक्त सभी बातो को ध्यान में रखने के बाद ही आपको अपना E -Shram Card बनाना चाहिए ताकि आपको इस कार्ड का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त हो सकें।



E -Shram Card बनाने के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी?

देश के हमारे सभी श्रमिक भाई – बहन आसानी से अपने – अपने E -Shram Card को बना सके इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • श्रमिक का आधार कार्ड,
  • आवेक श्रमिक के पास उसका अपना बैंक खाता पासबुक होना चाहिए,
  • सभी श्रमिको के पास आधा कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए और
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी श्रमिक उपरोक्त दस्तावेजो की पूर्ति करके इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल में, भारत के अपने सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को विस्तार से E -Shram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख? जानें कौन कब तक करवा सकता है रजिस्ट्रेशन आदि की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी श्रमिक जल्द से जल्द ई श्रम कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकें और अपना सतत विकास कर सकें।

अन्त, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िये, लाइक कीजिए और कमेट करके अपने विचार व सुझाव भी प्रस्तुत कीजिए।

महत्वपूर्ण लिंक्स



Direct  Link to Update Bank Account Number in E Shram Card Update Profile
Help Line Number 14434
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

FAQ’s – E -Shram Card

श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकते हैं?

इसे सुनें श्रमिक कार्ड सिर्फ गरीब मजदूर वर्ग के परिवारों के बनाये जायेंगे। साथ ही श्रमिक के बच्चो को स्कूल में छात्रवृति प्रदान की जाएगी। यदि आप भी इस योजना में पंजीकरण करना चाहते हो तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही अपने कम्प्यूटर और लैपटॉप से अपना पंजीकरण कर सकते है।

इ श्रम कार्ड क्या स्टूडेंट बनवा सकते हैं?

E-Shram Card for Students: ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 16 साल से कम है, यह कार्ड नहीं बनवा सकते. बाकी ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर कई गाइडलाइन्स निकाली है.

श्रम कार्ड बनवाने की लास्ट डेट क्या है?

कोई भी आधिकारिक आखिरी तारीख नहीं होने की वजह से असंगठित क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारी ई-श्रम कार्ड के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 500 रुपये का फायदा उठाने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 थी, जो कि अब समाप्त हो चुकी है.

श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन :- ऐसे मजदूर जोकि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं, वे अपने पास के सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर खुद का पंजीकरण करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें वहीं पर यूनिक अकाउंट नंबर प्रदान हो जायेगा साथ ही ई-श्रम कार्ड भी वे वहीँ से प्राप्त कर सकते हैं.

3 Comments

Add a Comment
  1. Mahadewa sikari bazar Siddharth nagar pin cod 272206

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *