Dairy Milk Business – बहुत ही कम लागत में शुरू करें डेरी का बिजनेस और हर महीने लाखों कमाए

Dairy Milk Business – डेरी बिज़नेस वर्तमान समय में सबसे ज्यादा फलने फूलने वाले व्यापार में से एक है। अगर आप मेहनत करने से नहीं घबराते हैं तो यह व्यापार आपको बहुत कम समय में लखपति बन सकता है। इस व्यवसाय को आप आसानी से बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं। देश में व्यापार को शुरू करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए सहायता कर रही है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप सरकार से पैसा ले सकते हैं। बहुत ही छोटे स्तर पर मात्र दो गाय या भैंस से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। कितने कम लागत पर इस बिजनेस को शुरू करने पर आप कितना पैसा कमा पाएंगे इसकी पूरी जानकारी आज इस लेख में नीचे सरल शब्दों में समझाइए गई है।

BiharHelp App

DAIRY MILK BUSINESS

दूध की डिमांड जरूर आपके इलाके में भी बहुत अधिक होगी। अच्छे दूध की डिमांड हमेशा रहती है और बहुत तेजी से इसकी डिमांड बढ़ रही है। हर जगह दूध की कीमत तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही होगी। इसलिए कम गाय और भैंस के साथ इस Business को कैसे शुरू किया जाए इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Dairy Milk Business – Overview

Name of Post Dairy Milk Business
Department MSME
How to Start Some tips are given below
Benefits You get very high earning
Years 2024

Must Read

Dairy Milk Business

डेरी का बिजनेस करने के लिए आपको पहले गाय या भैंस पालन होगा। सरकार देश में इस तरह के छोटे व्यापार को तेजी से बढ़ावा दे रही है इसलिए विभिन्न योजनाओं की सहायता भी उपलब्ध है। वर्तमान समय में अब 30000 से ₹50000 की आर्थिक सहायता आसानी से योजना के तहत प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपके बिजनेस में सब्सिडी भी दिया जा सकता है।

पशुपालक किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सके इसके लिए सरकार डेयरी उद्यमिता योजना को लेकर आई है। इस योजना के तहत सरकार आपके लागत पर सब्सिडी दे रही है। आपको कुछ आधुनिक तकनीक और पशुपालन से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी ताकि दूध की कमाई बढ़ सके और आपके पशु स्वस्थ रहे और अधिक समय तक आपको इस व्यापार का लाभ मिले।

दूध के व्यापार में कितना लागत लगेगा

अगर आप एक Dairy Farming Business का व्यापार शुरू करना चाहते हैं। तो आप किस नस्ल के पशु को खरीद रहे हैं इस पर आपका लागत निर्भर करता है। गाय और भैंस की नस्ल विभिन्न प्रकार की होती है जो ₹50000 से लेकर ₹100000 या उससे भी अधिक तक जाती है। आप जितनी अच्छी नस्ल के पशु को खरीदेंगे आप उतना ज्यादा दूध प्राप्त कर पाएंगे और उतने लंबे समय तक आपका पशु दूध दे पाएगा।

अगर आप एक ऐसे मवेशी को खरीदने हैं जो एक दिन में 10 लीटर से 12 लीटर तक का दूध करें तो आपको कम से कम ₹50000 निवेश करने होंगे। इसके बाद उसे रखने के लिए 10 फुट बाय 50 फुट का एक जगह तैयार करना होगा जहां अच्छा छत बनाना होगा। इसके अलावा चोकर भूसा और हरियाली उसे खिलानी होगी जिस पर आपको कम से कम हर महीने ₹4000 से ₹5000 का खर्च आएगा।

डेरी फार्मिंग के लिए सरकार की योजनाएं

डेरी फार्मिंग या दूध व्यापार के लिए सरकार ने डेयरी उद्यमिता योजना को शुरू किया है। यह केंद्र सरकार की योजना है जो एग्रीकल्चर सेक्टर में आने वाले पशुपालन व्यापार के तहत आपको आर्थिक सहायता मुहैया करवाती है। लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रकम मुहैया किया जाता है। एक अमूमन आंकड़े के मुताबिक आप 25% से 50% तक की सब्सिडी अपने डेयरी व्यापार में प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि मंत्रालय ने 2.5 लख रुपए की सब्सिडी डेयरी फार्मिंग पर देने की घोषणा की है। यह रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने पशु को पाला है और कितना खुद निवेश किया है।

डेरी बिज़नेस में कितनी कमाई हो सकती है

आमतौर पर इस बिजनेस में लोग ऐसे मवेशी को खरीदने हैं जिसके दूध देने की रोजाना क्षमता 10 लीटर से अधिक हो। वर्तमान समय में छोटी जगह पर ₹30 प्रति लीटर दूध चल रहा है और बड़े स्थान पर दूध की कीमत ₹50 प्रति लीटर हो गई है।

अगर आपको हर रोज 10 लीटर दूध बेचते हैं तो रोजाना ₹500 एक गाय से कमा पाएंगे। इसी तरह अगर आप भैंस पलते हैं तो आपकी रोजाना कमाई 750 रुपए तक हो जाती है। अब आप कितने मवेशी पलते हैं इस पर आपके महीने की कीमत तय होती है। अगर आप दो या तीन गाय या भैंस भी पलते हैं, तो आप आसानी से महीने के ₹50000 से लख रुपए तक की कमाई कर पाएंगे।

हम ऐसे इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि दूध को ज्यादा महंगा बचने के लिए आपको होटल में या फिर किसी बड़े महंगे सोसाइटी में भी बेच सकते हैं। इसके अलावा दूध का पनीर बनाकर बेचने से आप और अधिक लाभ कमा पाएंगे। इसी तरह दूध का छेना बनाकर बेचने पर भी आपको ज्यादा लाभ मिलेगा। इसी तरह आपका व्यापार अलग-अलग सेक्टर में भी फैल सकता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में डेयरी बिजनेस (Dairy Milk Business) से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी के बारे में बताया है। अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ पाए हैं कि डेरी बिज़नेस क्या होता है और कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है तो अपने विचार को नीचे कमेंट करके बताना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *