CSP Bank Kaise Khole 2021?: हमारे जो शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और अपना कोई स्व – रोजगार करना चाहते है तो उनके लिए हम, बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आये है कि, हमारे सभी बेरोजगार युवा आसानी से किसी भी बैंक का जन सेवा केंद्र खोल सकते है और आसानी से 25,000 से लेकर 30,000 रुपय महिना कमा सकते है।
हम, अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी युवाओं को विस्तार से CSP Bank Kaise Khole 2021? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही साथ हमारे सभी युवा आसानी से CSC, Sanjivani, Oxygen Online, FIA Global, Vayam Tech, FIA Global और Zero Msss कम्पनियों की वेबसाइट से भी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अन्त हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी बेरोजगार युावओं को विस्तार से CSP Bank Kaise Khole 2021?, ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन, csp registration की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से किसी भी बैंक का जन सेवा केंद्र खोल सकें और अपना आत्मनिर्भर स्व – रोजगार करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
CSP Bank Kaise Khole 2021? – एक नज़र
कम्पनियों के नाम | CSC, Sanjivani, Oxygen Online, FIA Global, Vayam Tech, FIA Global और Zero Msss आदि। |
आर्टिकल का विषय | CSP Bank Kaise Khole 2021? |
CSP Bank Kaise Khole 2021? – किन तरीको से खुलेगा | 1. बैंक से सम्पर्क करके और
2. कम्पनी से सम्पर्क करके आदि। |
महिने में, CSP Bank से कितनी कमाई कर सकते है | 25,000 रुपय से लेकर 30,000 रुपय तक। |
CSP Bank Kaise Khole 2021?
हमारे कई युवा, अलग – अलग बैंकों व कम्पनियों के जन सेवा केंद्रो को खोलना चाहते है लेकिन अधूरे ज्ञान की वजह से वे अपना जन सेवा केंद्र नहीं खोल पाते है और इसीलिए हम, आपको बताना चाहते है कि, आप 2 तरीको से अपना जन सेवा केंद्र खोल सकते है – बैंक से सम्पर्क करके और कम्पनी से सम्पर्क करके।
उपरोक्त तरीको के अलावा हमारे सभी आवेदक, आसानी से अपना जन सेवा केंद्र खोलने के लिए DIgital India के CSP Website से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपना जन सेवा केंद्र खोल सकते है।
Read Also – SBI PO Recruitment Online Form 2021
CSP Bank Kaise Khole 2021? – 25,000 से लेकर 30,000 रुपय महिना कमाईए
हमारे सभी बेरोजगार युवा, जानते तो सबकुछ है लेकिन अधूरी जानकारी के शिकार हो जाते है और कोई निर्णय नहीं ले पाते है लेकिन हम, अपने सभी बेरोजगार युवाओँ को बताना चाहते है कि, यदि आप किसी भी बैंक का जन सेवा केंद्र खोलते है तो आप आसानी से 25,000 से लेकर 30,000 रुपय महिना कमा सकते है।
साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, आप जब किसी भी बैंक का जन सेवा केंद्र खोलते है तो आप उस बैंक के बैंक मित्र बन जाते है जिसके लिए बैंक आपको कई प्रकार कमीशन प्रदान करती है और यहां पर एक बाद ध्यान देने वाली है कि, हर बैंक का अपने बैंक मित्र को दिया जाने वाला कमीशन अलग- अलग होता है।
उदाहरण के तौर पर हम, आपको Bank of Baroda के द्धारा अपने बैंक मित्र को दिये जाने वाले कमीशन के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- ग्राहक के आधार कार्ड से उसका बैंक अकाउंट खोलने पर – 25 रुपय कमीशन दिया जाता है,
- बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने पर – 5 रुपय कमीशन दिया जाता है,
- ग्राहको के बैंक अकाउंट में रुपया जमा करने और निकालने पर – 0.40 प्रतिशत ट्रांजेैक्शन कमीशन दिया जाता है,
- सभी जन सेवा केंद्र संचालकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट खोलने पर – 30 रुपय प्रति खाता प्रति वर्ष का कमीशन दिया जाता है और
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर – 1 रुपय प्रति वर्ष का कमीशन दिया जाता है आदि।
इस प्रकार सभी बैंक, अपने – अपने बैंक मित्रों को अलग – अलग कमीशन प्रदान करते है।
CSP Bank Kaise Khole 2021? – What is the Work / Duty of CSP?
यहां पर हम, अपने सभी युवाओँ को कुछ बिंदुओँ की मदद से बतायें कि, उन्हें जन सेवा केंद्र खोलने के बाद किन कार्यों व कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- जनता का बैंक अकाउंट खोलना,
- लोगो के बैंक अकाउंट को उनके आधार कार्ड से लिंक करना,
- ग्राहकों के बैंक अकाउंट से उनके पैन कार्ड को लिंक करना,
- ग्राहकों को बैंक से रुपयो निकालने की सुविधा प्रदान करना,
- ग्राहकों को बैंक में रुपया जमा करने की सुविधा प्रदान करना,
- इच्छुक आवेदको को ATM Card प्रदान करना,
- Providing Fund Transfer Facility,
- Providing Insaurance Facility and
- Providing FD or RD Services Facility etc.
उपरोक्त कार्य एक जन सेवा केंद्र संचालक को करना होता है और यही उसका मौलिक कार्य है।
CSP Bank Kaise Khole 2021? – Eligibility for Opening & Maintaning of CSP?
- आवेदनकर्ता की उम्र कम-से-कम 21 वर्ष (AT LEAST 21 YEARS OF AGE) के होने चाहिए
- आवेदक युवा के पास अनिवार्कय तौर पर कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले (COMPUTER LITERATE) वाले होने चाहिए
- आवेदक की आर्थिक स्थिति मजबूत होनी चाहिए अर्थात् जन सेवा केंद्र में अपनी कुछ पूंजी लगा सकने की क्षमता वाले (WILLING TO INVEST SOME MONEY IN PROJECT)
- सभी आवेदक, जिम्मेवार (RESPONSIBLE) होने चाहिए
- आवेदक अपने कार्य व कर्तव्य के प्रति कर्मठ (LABOURIOUS) होने चाहिए और
- सभी आवेदनकर्ता अनिवार्य तौर बेरोजगार ब्यक्ति (UNEMPLOYED) होना चाहिए आदि।
What are the Requirements Of CSP Bank Kaise Khole 2021?
- अपना जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सभी आवेदकों के पास 250 से लेकर 300 स्क्वेयर फीट की जगह होनी चाहिए (250 to 300 sq feet outlet),
- आवेदको के पास कम के कम 1 कम्प्यूटर होना चाहिए (one counter ),
- आवेदक अपनी सुविधानुसार लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप रख सकते है (one laptop or desktop),
- सभी आवेदकों के पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए (internet connectivity(broadband/dongle)
- बे रोक – टोक कार्य करने के लिए आवेदकों के पास इन्वर्टर होना चाहिए (electricity backup) आदि।
कम्पनी से सम्पर्क करके CSP Bank Kaise Khole 2021?
- सबसे पहले इन कुछ भरोसमंदर कम्पनियों – CSC, Sanjivani, Oxygen Online, Vayam Tech, FIA Global और Zero Msss आदि का जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आपके कम्पनी की पूरी जांच पड़ताल करते हुए और अपने विवेक के अनुसार निर्णय लेकर उससे सम्पर्क करना होगा,
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
- आवेदकों को Security Deposit के साथ अपने आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा,
- इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा,
- जिस जगह पर आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है उसका Field Varification किया जायेगा और
- अन्त में, आपको जन सेवा केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की जायेगी आदि।
बैंक से सम्पर्क करके CSP Bank Kaise Khole 2021?
हमारे जो युवा बैंक से सम्पर्क करके अपना जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है उन्हें इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा –
- सबसे पहले आप जिस बैंक का जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है आपको उस बैंक में, जाना होगा,
- अब आपको बैकं मैनेजर से उस बैंक के जन सेवा केंद्र खोले जाने की अपनी इच्छा को व्यक्त करना होगा,
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म प्रदान किया जायेगा जिसे आपको सही से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की छायाप्रति को उसका अटैच करना,
- आवेदन फॉर्म के साथ आपको Security Deposit के साथ अपने आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा,
- कुछ दिनों के बाद आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा,
- आप जहा पर अपना जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है उसका Field Varification किया जायेगा और
- अन्त में, आपको जन सेवा केंद्र का लाईसेंस प्रदान कर दिया जायेगा आदि।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, युवा आसानी से किसी भी बैंक से सम्पर्क करके अपना जन सेवा केंद्र खोेल सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
SBI Ka CSP kaise Khole?
आइए अब हम, अपने सभी आवेदको व युवाओं को बतायें कि, वे कैसे आसानी से ऑनलाइन अप्लाई करके अपना एस.बी.आई का जन सेवा केंद्र खोल सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- हमारे सभी युवाओ व आवेदकों को SBI Ka CSP खोलने के लिए आप CSC, Sanjivani, Oxygen Online, FIA Global, Vayam Tech, FIA Global और Zero Mass आदि की मदद से जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आपके कम्पनी की पूरी जांच पड़ताल करते हुए और अपने विवेक के अनुसार निर्णय लेना होगा और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –
- अब यहां पर आपको सबसे ऊपर ही Online Register का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
- अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा
- आवेदकों को अपनी पासपोर्ट साइज की तस्वीर को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और आपको इस प्रक्रिया को पूरा होने तक अर्थात् 15 से 20 दिनों तक इंतजार करना होगा आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक व युवा आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके अपना भारतीय स्टेट बैंक का जन सेवा केंद्र खोल सकते है और अपना स्वरोजगार शुरु कर सकते है।
CSP Bank Kaise Khole 2021? – सम्पर्क करें
हमारे सभी युवा, अपना जन सेवा केंद्र खोलने के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए Official Website पर दिए गये सम्पर्क विवरणों पर सम्पर्क कर सकते है
CSP Bank Kaise Khole निष्कर्ष
भारत में, लगातार बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है और ऐसे में, युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भारत सरकार के द्धारा CSP Bank और ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसके तहत हमारे सभी बेरोजगार युवा आसानी से देश के सभी बैंकों के जन सेवा केंद्रों को खोलकर ना केवल अपना स्व – रोजगार कर सकते है बल्कि अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकते है।
और इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से CSP Bank Kaise Khole 2021? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी बेरोजगार युवा जल्द से जल्द अपना जन सेवा केंद्र खोलकर अपने आत्मनिर्भर और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
अन्त, हम आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे और साथ ही साथ कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी हमें बतायेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
CSP Bank Kaise Khole 2021? – महत्वपूर्ण लिंक्स
Online Register | |
Sanjivani | Click Here |
Oxygen Online | Click Here |
FIA Global | Click Here |
CSC | Click Here |
महिने में, CSP Bank से कितनी कमाई कर सकते है | 25,000 रुपय से लेकर 30,000 रुपय तक। |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
- Bihar NTSE Application Form 2022: Exam Date, Eligibility, Application Form, Exam Pattern, Syllabus Check Now
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 2022 : 5 लाख रुपयो का स्कॉलरशिप | Rashtriya Pratibha Khoj Scholarship 2022 Check Now
- फ्री सिलाई मशीन योजना 2021 | Free Silai Machine Yojana 2021 check right now
- Jeevan Pramaan Patra 2021: jeevan pramaan :: life certificate jeevanpramaan.gov.in Check Now
FAQ’s – CSP Bank Kaise Khole 2021?
What is CSP?
Customer Service Point (CSPs )acts as a mini bank by carrying out limited transactions and sourcing of business. It helps Customers to withdraw and deposit money.
Why Should I Open CSP?
Bank Mitra or CSP works as a representative or agent of the Bank and get a fixed salary irrespective of the bank/branch. Apart from this, they get a handsome commission.
How Can We Apply For Our CSP?
All are Interested Candidates Can Simply Appy for their CSP through Directly Bank, Compnay and Official website.
STATE BANK OF INDIA ka CSP kaise milega
Stat Bank of India ka csp kaise milega