Bihar NTSE Application Form 2022: बिहार सरकार द्धारा राज्य के अपने सभी प्रतिभावान विद्यार्थी खिलाड़ियों के खेल के साथ ही साथ उनके करियर को उज्ज्वल बनाने के लिए राज्य स्तर पर Bihar NTSE Application Form 2022 के तहत 08.11.2021 से लेकर 22.11.2021 तक विघालयो में पंजीकऱण की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी हमारे सभी विद्यार्थी https://scert.bihar.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है।
हम, अपने सभी विद्यार्थियों को बता दें कि, मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT) व शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT ) लिखित परीक्षा के आधार ही विद्यार्थियो का चयन किया जायेगा और चयनित विद्यार्थियो को राष्ट्रीय स्तर पर कुल 2,000 रुपयो की छात्रवृ्त्ति प्रदान की जायेगी।
अन्त, हम अपने इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से Bihar NTSE Application Form 2022 के साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से ntse application form 2021-22, ntse 2022 application form date, ntse bihar 2021 application form की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी युवा खिलाड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Bihar NTSE Application Form 2022 – एक नज़र
संस्था का नाम | राष्ट्रीय शिक्षा, शोध एंव प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना – 800001 |
आर्टिकल का नाम | |
परीक्षा स्तर | राज्य स्तर पर SCERT, Patna
राष्ट्रीय स्तर पर NCERT, New Delhi |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरु होगी | 12.11.2021 से लेकर 12.12.2021 तक |
परीक्षा का नाम व निर्धारित समय | मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT) – 120 मिनट
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT ) – 120 मिनट |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
सम्पर्क करें | यहां पर क्लिक करें |
Bihar NTSE Application Form 2022
बिहार राज्य के सरकारी विघालयो के 10वीं कक्षा में पढने वाले हमारे सभी विद्यार्थी जो कि, खेल में रुचि रखते है आसानी से अपने खेल को विकसित करने और अपने खेल में अपने करियर को बनाने के लिए Bihar NTSE Application Form 2022 के तहत ऑनलान आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन करके हमारे सभी विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Read Also – PM Ishan Uday Scholarship Yojana 2021
ntse application form 2021-22 Selection Procedure?
- सभी विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा,
- लिखित परीक्षा कुल 2 स्तरो पर आयोजित की जायेगी,
- प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन, राज्य स्तर पर SCERT, Patna करती है,
- मुख्य परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर NCERT, New Delhi द्धारा किया जाता है
Bihar NTSE Application Form 2022 – महत्वपूर्ण सूचना
सभी चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉलरशिप | 2,000 रुपये |
परीक्षा शुल्क |
|
Bihar NTSE Application Form 2022 – Required Documents?
- Caste Certificate of the Student,
- EWS Certificate of the Student,
- Disability Certificate with Minium 40 % Disablility of the Student etc.
Bihar NTSE Application Form 2022 – Eligibility?
- सभी विद्यार्थी, बिहार सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त विघालयो के 10वीं कक्षा मे अध्ययनरत होने चाहिए,
- आवेदक विद्यार्थी के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है,
- विद्यार्थी जिस विघालय में अध्ययन कर रहा है वो बिहार राज्य में अवस्थित होना चाहिए,
- दूरस्थ माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की आयु 18 साल से कम होनी चाहिए
Bihar NTSE Application Form 2022 – Format of Examination?
- मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT) के तहत कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे जिसके लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को कुल 120 मिनट, नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए कुल 150 मिनट आदि,
- इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियो के लिए कुल 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कुल 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होेंगे
- शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT ) के तहत कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे जिसके लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को कुल 120 मिनट, नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए कुल 150 मिनट आदि,
- इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियो के लिए कुल 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कुल 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होेंगे आदि।
ntse bihar 2021 application form – Exam Salleybus and Pattern?
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है क्योंकि इस परीक्षा का मौलिक लक्ष्य केवल प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान करना है,
- इस परीक्षा के तहत राज्य सरकार विघालयो द्धारा कक्षा 9वीं व 10वीं में पढाये जाने वाले विषयों पर आधारित हो सकते है,
- मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT) के तहत तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण, शाब्दिक व अशाब्दिक से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे और
- शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT ) के तहत विज्ञान ( भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान ) सामाजिक विज्ञान ( इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल और अर्थशास्त्र) व गणित से कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे,
- प्रत्येक प्रश्न कुल 1 अंक का होगा,
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट व बहु-विकल्पी प्रकृति के होंगे और
- परीक्षा का आयोजन कुल 2 पालियों में किया जायेगा आि।
ntse application form 2021-22 – परीक्षा का समय
विषय | परीक्षा का समय |
मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT) | प्रथम पाली – 10 बजे से लेकर 12 बजे तक व 30 मिनट अतिरिक्त दिव्यांगजनो ( केवल दृष्टि बाधित व लिखने में असमर्थ हेतु ) |
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT ) | द्धितीय पाली – 1 बजे से लेकर 3 बजे तक व 30 मिनट अतिरिक्त दिव्यांगजनो ( केवल दृष्टि बाधित व लिखने में असमर्थ हेतु ) |
Scheduled Events for Bihar NTSE Application Form 2022?
Online Application Portal पर विघालय का पंजीकरण | 8.11.2021 से लेकर 22.11.2021 तक |
पंजीकृत विघालय का जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्धारा सत्यापन | 09.11.2021 से लेकर 24.11.2021 तक |
आवेदको द्धारा Online Application Portal पर Registration, Online Application Submission एंव Online Fee Payment | 12.11.2021 से लेकर 12.12.2021 तक |
आवेदक द्धारा Submit Online Application का विघालय स्तर पर Online Approval | 17.11.2021 से लेकर 14.12.2021 तक |
Online प्रवेश पत्र जारी करना
परीक्षा तिथि |
06.01.2022 से लेकर 16.01.2022 तक
16.01.2022 |
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज ( प्रारम्भिक ) परीक्षा 2022 Stage -1 की औपबन्धिक उत्तर कुंजी ( Provisional Answer Key ) Portal पर Upload किया जाना | 21.01.2022 |
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो व अन्तिम उत्तर कुंजी( Provisional Answer Key ) पर परीक्षार्थियों द्धारा आपत्तियों की प्राप्ति की अन्तिम तिथि | 01.02.2022 |
Bihar NTSE Application Form 2022 – सभी विघालयो के लिए महत्वपूर्ण सूचना
हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपने सभी विद्यार्थियों और विघालयों के प्रधानाचार्यों को सूचित करना चाहते है कि, Bihar NTSE Application Form 2022 के तहत सभी विघालयों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी गई है जिसके तहत छात्र/ छात्रा जिस विघालय में अध्ययनरत है उस विघालय का पंजीकरण Online Application Portal पर किया जाना अति आवश्यक है।
जिस विघालय के प्रधानाध्यापक द्धारा गत वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए अपने विघालय का पंजीयन किया जा चुका है उन विघालयो को पंजीकरण नहीं करवाना होगा लेकिन जिन विघालयों का पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है उन विघालयो के प्रधानाध्यापको / प्राचार्य तत्काल अपने विघालय का रजिस्ट्रैशन सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारीक सभी संबंधित विघलायो का रजिस्ट्रैशन ससमय सुनिश्चित करायेंगे जिससे सभी योग्य छात्र / छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
How to Apply For Bihar NTSE Application Form 2022?
बिहार राज्य के हमारे सभी विद्यार्थी खिलाड़ी आसानी से ऑनलाइन जाकर Bihar NTSE Application Form 2022 में अपना आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- हमारे सभी विद्यार्थियों को Bihar NTSE Application Form 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Online Application Portal for ( NTSE ) National Talent Search Examination – 2022 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको NTSE 2022 Registration and Application Submission का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद राज्य के हमारे सभी युवा खिलाड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते है और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।
सारांश
बिहार सरकार द्धारा राज्य के सभी युवा खिलाड़ियों के खेल को विकसित करने के लिए और खेल में उनके करियर को स्थापित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए बिहार सरकार ने, राज्य स्तर पर Bihar NTSE Application Form 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन करके हमारे सभी विद्यार्थी इस सकॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
अन्त, हम आशा करते है कि, हमारे युवा खिलाड़ियों को हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा जिसके लिए वे हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगें और साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव हमारे साथ कमेंट करके सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए प्रस्तुत कर सकें।
Bihar NTSE Application Form 2022 For Link
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरु होगी | 12.11.2021 से लेकर 12.12.2021 तक |
Online Apply | Click Here |
Notification | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 2022 : 5 लाख रुपयो का स्कॉलरशिप |
- Bihar ITICAT Counselling 2021: Online Date हुआ जारी
- Jeevan Pramaan Patra 2021
FAQ’s – Bihar NTSE Application Form 2022
What is the Full Form of NTSE?
National Talent Search Examination is the Full Form or NTSE.
What is the Opening of Online Application Procedure?
08.11.2021 to 22.11.2021 onwards
Total Amount of Scholarship at National Level?
2,000 Rs
How Can We Apply Under this Scholarship?
All are students can simply apply under this scholarship from its official website.
who can apply under this scholarship?
Every student who is currently reading in class 10th in any government school of Bihar.
For ntse Bihar scholarship exam which cast certificate has to attach simple cast certificate issued by co/bdo,ncl obc cert.for state service issued by co,ncl obc cert. for central service issued by co/sdo.
Right now I am studing in class 10th and I want to fillup upcoming NTSE form. But how could I fill this form?