Child Habit – होनहार पूत के होत चिकने पात, यह कहावत आपने जरूर कहीं ना कहीं सुना होगा। यह कहावत दर्शाता है कि जिसे सफल होना होता है उसकी आदतें बता देती है कि वह Success होने वाला है। अगर आप जीवन में सफल होने वाले हैं तो आपकी habits ऐसी हो जाएगी जो आसपास के सभी लोगों को यह महसूस करवाएगी कि आप जीवन में सफल होने वाले हैं।
हर मां-बाप चाहता है कि उसका बच्चा जीवन में तरक्की करें। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आदतों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अगर आप बचपन से ही अपने बच्चों में देखते है। तब इसका मतलब पूरी तरह से साफ है कि आपका बच्चा आने वाले समय में बहुत बड़ी तरक्की प्राप्त करने वाला है।
Child Habit which make him successful – Overview
Name of Post | Child Habit |
Category | Parenting |
Tips for Child | Some tips are listed below |
Benefits | Your child become successful |
Year | 2023 |
Must Read
- Parenting Tips: अगर आपके बच्चे भी मोबाइल में डूबे रहते है, तो पढ़िए
- Parenting Tips: मां बाप अपने बच्चों के साथ कभी ना करें गलती
Child Habit: आपके बच्चों में भी है यह आदतें तो कामयाबी चूमेगी कदम
हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में बहुत सफल हो, यह बात भी पूरी तरह से सच है कि केवल कुछ बच्चे ही अपने जीवन में पूर्ण सफलता को हासिल कर पाते है। इसके साथ-साथ यह बात पूरी तरह से सच है कि जो बच्चा जीवन में सफल होने वाला होता है उसकी आदतें पहले से ही हमें बता देते हैं।
हमने आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया है जिसे अपने बच्चों में मिलने के बाद आप समझ पाएंगे कि आपका बच्चा जीवन में सफल हो पाएगा या नहीं –
जिम्मेदारी को समझने का एहसास
एक छोटे बच्चों की जिम्मेदारी क्या हो सकती है। समय पर स्कूल के लिए तैयार हो जाना अपना सारा होमवर्क समय पर कर लेना। घर के सभी लोगों का ध्यान रखना अन्य छोटी-मोटी चीजों में भी आगे बढ़कर घर की मदद करना। इसके अलावा सही समय पर सही बात बोलना यह दर्शाता है कि आपके बच्चे को अपनी जिम्मेदारी का पूरा एहसास है।
अगर आपके बच्चे का हरकत भी दिखता है कि वह अपनी जिम्मेदारियां से पीछे नहीं भागता है। जो काम उसे कहा गया है वह समय पर उसे पूरा करता है और हमेशा सही चीज को सही और गलत को गलत बोलने का ताकत रखता है तो इस तरह की जिम्मेदारी उठाने वाला बच्चा हमेशा जीवन में सफल होता है।
अगर बच्चा छोटी-छोटी चीजों की कदर करता है
आमतौर पर बच्चों को खिलौने फोटो और छोटी-मोटी अन्य चीजों की कोई खास कदर नहीं होती है। लेकिन अगर आपका बच्चा छोटा से छोटी चीज की कदर करता है और उसकी अहमियत को समझता है। इसके अलावा पैसे की अहमियत को समझता है किसी की भावनाओं को समझता है और उसे किसी भी तरीके से ठेस नहीं पहुंचता है।
इसके अलावा हर किसी का आदर करता है तो यह दर्शाता है कि आपके बच्चे को हर चीज की कद्र है। जिस बच्चे को कद्र होती है किस्मत हमेशा उसे ही मिलती है।
बातचीत करने में तेज होना
इसका मतलब होता है किसी से भी तेजी से दोस्ती कर लेना या फिर किसी के साथ भी बात करने से जरा भी ना हिचकिचाना। यह एक बहुत ही कमाल की habit होती है जो बहुत ही कम बच्चों में देखने को मिलती है। अगर ऐसी कोई आदत आपके बच्चे में है तो इसे पूरी तरह से साफ है कि वह अपने लिए खुद मौके ढूंढ लेगा और जहां मौके नहीं होंगे वहां वह बना लेगा।
तेजी से बातचीत करना एक खास किस्म की कला होती है। जब आप किसी के भी साथ तुरंत दोस्ती कर लेते हैं तो यह दर्शाता है कि आपको बात करने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं होती है। इस तरह की आदत आपको जीवन में सफल बनाती है, आमतौर पर यह देखा गया है कि इस तरह के चंचल और चतुर बच्चे जीवन में ज्यादा तरक्की करते हैं।
मेहनत करने से ना घबराना
बच्चों में मेहनत से ना भागने की आदत बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है। अगर आपका बच्चा भी ऐसा ही है जो मेहनत करने से बिल्कुल नहीं घबराता है तो इसका मतलब पूरी तरह से साफ है कि आपका बच्चा जीवन में पूरी तरह की प्राप्त करेगा।
एक मेहनती इंसान की परख बचपन में ही हो जाती है। जो मेहनती होता है वह आगे बढ़कर हर तरह का काम करता है। दूसरी तरफ जो मेहनती नहीं होता है वह काम का चयन करता है या फिर हर तरह के काम से जी चुराता है।
गुस्सा कम आना
देखा जाए तो बच्चों को बहुत जल्दी गुस्सा आता है। लेकिन अगर आपका बच्चा बहुत कम गुस्सा करता है या फिर बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करता है तो यह बहुत अच्छी habit है। बिल्कुल भी गुस्सा ना करना दर्शाता है कि बच्चों को अपनी भावनाओं पर पूरी तरह से संयम है।
अगर बच्चा अपनी भावनाओं को पूरी तरह से काबू करना सीख गया है तो यह बहुत अच्छी habit होती है। यह पूरी तरह से दर्शाता है कि आपका बच्चा जीवन में काफी तरक्की करने वाला है।
निष्कर्ष
इस लेख के जरिए हम अभिभावकों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं (Child Habit) कि उनके बच्चों की आदत कैसी होनी चाहिए और किस तरह के बच्चे आसानी से जीवन में तरक्की प्राप्त कर लेते है।