Top 5 Best Career Options After B.com: बी-कॉम के बाद लाखों-करोड़ों रुपए की नौकरी चाहिए तो इन सेक्टर्स में जाएं

Career Options After B.com: हर इंसान को अपने करियर की फिक्र होती है और हर किसी का सपना होता है कि वह एक शानदार नौकरी करेअपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि दिन-रात परिश्रम करने के बाद भी सक्सेस नहीं मिलती।  

BiharHelp App

कॉमर्स स्टूडेंट जब 12वीं पास कर लेते हैं तो उसके बाद वे बीकॉम करते हैं। उनके सामने प्रॉब्लम तब आती है जब उन्हें B.Com करने के बाद समझ नहीं आता कि अब उन्हें क्या करना चाहिए। ऐसे में यदि उन्हें कोई गलत सलाह दे देता है तो इससे उनका काफी नुकसान हो जाता है।  

यदि आपने भी बीकॉम कर लिया है तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैआज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वो कौन से पांच बेहतरीन सेक्टर हैं जहां पर आप बीकॉम करने के बाद नौकरी कर सकते हैंइसकी सारी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बनें रहें।  

Top 5 Best Career Options After B.com

Career Options After B.com: Overview 

Article Name   Career Options After B.com
Article Type   Latest Update  
Homepage   Click Here  
Telegram Channel   Click Here  



बी-कॉम के बाद लाखों-करोड़ों रुपए की नौकरी चाहिए तो इन सेक्टर्स में जाएं- Career After Bcom

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी स्टूडेंट्स को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करना चाहते है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Career Options After B.com के बारे मे बताएंगे। अगर आपने भी अभी अभी अपनी बी-कॉम की पढ़ाई पूरी करी है। और आप बी-कॉम के बाद करिअर बनाना चाहते है तो जिसमे आपको लाखों- करोड़ रुपये के सैलरी हो तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे। 

Read Also:

अगर आप Top 5 Best Career Options After B.com के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे। इसमे आपको बी-कॉम के बाद क्या करें जिससे अपक लाखों रुपये की सैलरी मिले इसके बारे मे पूरी जानकारी बताई गए है।

Top 5 Best Career Options After B.com

 

Top 5 Best Career Options After Bcom

अगर आप बीकॉम करने के बाद किसी ऐसे सेक्टर में जाना चाहते हैं जहां पर आपको High Salary मिले और आपका फ्यूचर भी ब्राइट हो तो आपको निम्नलिखित 5 सेक्टर्स में जाना चाहिए

1. Master Of Business Administration (MBA)

जब छात्र अपना बीकॉम पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद उनमें से ज्यादातर एमबीए के कोर्स में एडमिशन ले लेते हैंकुछ स्टूडेंट्स अपने देश में रहकर इस पढ़ाई को करते हैं तो वहीं कुछ विदेश की यूनिवर्सिटीज में जाते हैं

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आजकल CAT के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तो इसलिए अगर आपको किसी अच्छे और Reputed Institute से एमबीए करना है तो आप इसके लिए एग्जाम में भाग ले सकते हैं

यहां आप यह भी जान लें कि जो छात्र आईआईएम (IIM) से पास हो जाते हैं उनका प्लेसमेंट काफी शानदार जगह पर होता है जहां उन्हें करोड़ों रुपए तक का सैलरी पैकेज भी ऑफर हो सकता है

1. Master Of Business Administration (MBA)

2. Company Secretary (CS)

कंपनी सेक्रेटरी यानी की सीएस (CS) भी एक बहुत ही बेस्ट सेक्टर है जहां पर आपकी अच्छी इनकम होती है। यही वजह है कि बीकॉम करने के बाद बहुत सारे छात्र कंपनी सेक्रेट्री बनना चाहते हैं



यहां आपको बता दें कि जो कंपनी सेक्रेटरी का पद होता है वह मैनेजमेंट टाइप का होता है। ‌इस तरह से जो सीएस होता है वह जिस कंपनी में काम करता है वहां के सभी कानूनी मैनेजमेंट के कार्यों को वही देखता है

इसके अलावा CS का काम फर्म के Tax Return का ध्यान रखना होता है। अपनी कंपनी के डायरेक्टर को किसी भी तरह की कानूनी मदद का सही मशवरा देना और उसे टैक्स के बारे में राय देने का भी काम होता है

Company Secretary (CS)

3. Business Accounting And Taxation

बीकॉम करने के बाद स्टूडेंट के लिए बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन का सेक्टर काफी अच्छा माना जाता हैइस कोर्स को जो संस्थान करवाते हैं उनका उद्देश्य यह होता है कि वे On The Job Training के आधार पर अपने स्टूडेंट्स को Trained करें और उन्हें Skilled Accounting Professional बनाएं

यह कोर्स बहुत सी Universities और Colleges में करवाया जाता है और इस तरह से जो बीकॉम के स्टूडेंट्स होते हैं उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैजब Course पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपको बिना किसी परेशानी के लाखों रुपए वाली नौकरी मिल जाती है

Business Accounting And Taxation

4. Chartered Financial Analyst (CFA)

बीकॉम करने के बाद चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट सेक्टर में जाकर भी आप काफी अधिक कमाई कर सकते हैंइस फील्ड में जाने के लिए आपको सीएफए कोर्स करना होगा जिसकी अवधी 2.5 वर्ष की है

आपको जानकारी दे दें कि CFA Course की वैल्यू भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा है। इसलिए अगर आप Globally Recognised Job करना चाहते हैं तो आपको B.Com करने के बाद सीएफए करना चाहिए

Chartered Financial Analyst (CFA)

5. Chartered Accountant  (CA)

कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बीकॉम करने के बाद का CA बनना एक बहुत ही अच्छा Career Option हो सकता हैवैसे जो कॉमर्स स्टूडेंट्स होते हैं उन्हें इस सेक्टर में काफी रुचि होती है। यही कारण है कि बहुत से छात्र जब 12वीं क्लास पास कर लेते हैं तो उसके बाद से ही वे CA बनने के लिए अपनी तैयारी करने लगते हैं

ऐसे आपको हम बता दें कि CA बनना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसके लिए जो एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है वह बहुत ज्यादा कठिन होता है। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट को तीन चरण पास करने होते हैं।

सबसे पहला चरण होता है सीपीटी (CPT), उसके बाद दूसरा चरण आईपीसीसी (IPCC) और सबसे आखिरी चरण सीए फाइनल (CA Final) होता है।



यदि आप CA Entrance Exam को क्लियर कर लेते हैं तो फिर आपको 2.5 वर्ष की इंटर्नशिप भी करनी होती है। इस तरह से चार्टर्ड अकाउंटेंट बना जा सकता हैइस सेक्टर में आप चाहे अपने देश में काम करें या फिर किसी दूसरी कंट्री में जाकर आपको लाखों करोड़ों रुपए कमाने का मौका मिलता है।   

Chartered Accountant  (CA)

निष्कर्ष 

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट जिसमें हमने आपको Career Options After Bcom के बारे में जानकारी दी। हमने आर्टिकल में आपको उन सभी 5 सेक्टर्स के बारे में बताया जहां पर आप लाखों बल्कि करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैंहमें पूरी उम्मीद है कि हमने जो भी जानकारी इस पोस्ट में दी है वह आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी

अगर आपको यह सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस Career Options After B.com आर्टिकल को दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करेंयदि इस लेख से संबंधित आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *