बिहार लोक शिकायत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Bihar Lok Shikayat Online Application 2021 Check Details now

दोस्तों स्वागत  हमारे वेबसाइट biharhelp.in पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले Bihar Lok Shikayat Online Application 2021 इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 26 जून 2016 को किया था I Bihar Lok Shikayat द्वारा अगर बिहार में रहने वाले किसी व्यक्ति को अगर कोई समस्याा है सही समय पर आकर उसका निराकरण नहीं किया जा रहा है तो उस के संदर्भ में आसानी से शिकायत दर्ज करवा सकता है I

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में Bihar Lok Shikayat online application करने की प्रक्रिया क्या है कौन-कौन से चीजोंं के यहां अनुसरण करना होगा आवेदन शुल्क कितना लगेगा अगर आप इसके बारेे में कुछ भीी नहीं जानते है तो मैंं आपसे अनुरोध करूंगाा कि इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े-

Bihar Lok Shikayat Online Application

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱

Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)
आर्टिकल का विषय Bihar Lok Shikayat
संबंधित राज्य बिहार
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री नीतिश कुमार
कार्य शिकायतों का निवारण
संबंधित विभाग लोक शिकायत निवारण विभाग
लाभार्थी प्रदेश के जनसामान्य नागरिक
Official Website Click here




Bihar Lok Shikayat क्या है-

Bihar Lok Shikayat बिहार सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली एक ऐसी आम जन सेवा है I जिसके के द्वारा अगर आपकी कोई समस्या है और उसका निराकरण सही वक्त पर नहीं हो रहा है तो उस के संदर्भ में आप इस पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं I

ताकि  आपकी समस्या का निराकरण किया जा सके I इसी के संदर्भ में बिहार सरकार ने बिहार लोक शिकायत पोर्टल की शुरूआत की है I

ताकि अपनी समस्या से जुड़े हुए कोई भी शिकायत आपको है तो आप यहां पर आसानी से दर्ज कर सकते हैं I

Bihar Lok Shikayat के अंतर्गत कौन-कौन से विषय पर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं-

  • कृषि विभाग
  • पशु और मत्स्य संसाधन विभाग
  • पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • भवन निर्माण विभाग
  • मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग
  • वाणिज्य- कर विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • आपदा प्रबंधन विभाग
  • शिक्षा विभाग
  • निर्वाचन विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • पर्यावरण वन एवं जवायु परिवर्तन विभाग
  • वित्त विभाग
  • खाद्य एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग
  • गृह विभाग
  • उद्योग विभाग
  • सुचना एवं जन संपर्क विभाग
  • सुचना एवं प्रवेधिक विभाग
  • श्रम संसाधन विभाग
  • विधि विभाग
  • खान एवं भूतत्व विभाग
  • लघु जल संसाधन विभाग
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • पंचायत राज विभाग
  • ससदीय कार्य विभाग
  • योजना एवं विकास विभाग
  • लोक स्वास्थ्य अधियंत्रण विभाग
  • मध्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
  • पथ निर्माण विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • ग्रामीण कार्य विभाग
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग
  • विज्ञानं एवं प्रावैधिक विभाग
  • समाज कल्याण विभाग
  • गन्ना उद्योग विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • परिवहन विभाग
  • नगर विकास एवं आवास विभाग
  • जल संसाधन विभाग
  • निगरानी विभाग
  • कला, संस्कृति एवं युवा विभाग

Bihar Lok Shikayat का प्रमुख उद्देश्य क्या है-

  • Bihar lok shikayat का प्रमुख उद्देश्य राज्य में अपराध की संख्या में कमी लाना है I
  • इसके द्वारा बिहार सरकार
  • अधिकारियों/शासन/विभागों/शासकीय कार्यालयों एवं नागरिकों के बीच पारदर्शी तरीके से संवाद स्थापित करना। चाहती है I
  • बिहार लोक शिकायत के द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतें एक ही पोर्टल/प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगी जिससे विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के समाधान तथा अन्य कार्यों को आसानी से किया जा सकेंगा I
  • इसके द्वारा बिहार सरकार लोगों के अंदर कानून के प्रति विश्वास की भावना को जागृत करना चाहती है I
  • इसके अंतर्गत बिहार के सभी वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया गया है यानि कहने का मतलब है कि यहां पर कोई जाति धर्म की कोई सीमा नहीं है सभी प्रकार के लोगों के शिकायत को यहां पर दर्ज किया जाएगा और बहुत जल्दी उसका निराकरण भी होगा I
  • Bihar Lok Shikayat के अंतर्गतअसहाय तथा निर्धन लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी।




यह भी देखें: Bihar Bhumi Survey Online 2021 ऑनलाइन आवेदन

Bihar Lok Shikayat Portal में आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट http://lokshikayat.bihar.gov.in/DefaultEn.aspx
  • जहां पर आपको application format का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपके स्कीम में इसका आवेदन पत्र कुछ इस प्रकार दिखाई पड़ेगा- bihar lok shikayat
  • इस पीडीएफ फॉर्म को आप प्रिटं या डाउनलोड कर सकते है।

 

Bihar Lok Shikayat  पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें –

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट http://lokshikayat.bihar.gov.in/DefaultEn.aspx
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा जो देखने में बिल्कुल ऐसा होगा-Bihar Lok Shikayat
  • यहां पर आपको सबसे नीचे की तरफ में  नया परिवाददर्ज करे का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है I 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा I bihar lok shikayat
  • अब आपको कैप्चा भरकर Generate OTP बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा
  • इसके बाद वहां पर आप सभी प्रकार के जरूरी जानकारी जैसे अपना नाम घर का एड्रेस मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि चीजों को अच्छी तरह से भरेंगे I
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें, आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो गई है|
  • शिकायत संख्या अवश्य नोट कर




Bihar Lok Shikayat का स्टेटस कैसे चेक करें-

  • पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट  http://lokshikayat.bihar.gov.in/DefaultEn.aspx
  • होम पेज पर आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखेगा। यहां आपको शिकायत संख्या लिखना होगा I bihar lok shikayat
  • इसके बाद आपको कैप्चा भरकर खोजें बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति की जांच मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं I

Bihar Lok Shikayat help line number-

शिकायत प्रकार संपर्क समय संपर्क सूत्र
परिवाद दायर करने एवं परिवाद की स्थिति जानने के लिए कॉल करें प्रतिदिन पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 06:30 बजे तक कार्यरत 18003456284
ईमेल से परिवाद दायर करने के लिए कृपया अपना ईमेल इस ईमेल पर भेजे [email protected]
सॉफ्टवेर संबंधित समस्यों के लिए कॉल करें : सोमवार से शुक्रवार (पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक कार्यरत
Updated: 21/12/2022 — 9:24 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *