Bihar Labour Card Registration 2021 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Bihar Labour Card Registration: आज हम जानेंगे की कैसे आप Bihar Labour Card Registration 2021 कर सकते है। अगर आप भी श्रमिक है। तो आपको भी यह Labour Card बनावा ही लेना चाहिए। इस कार्ड की सहायता से बिहार के मजदूरों को बहुत सारे योजना के फायदे मिलेंगे।

BiharHelp App

Bihar Labour Card Registration 2021 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे क्युकी इसमें हमने वो सभी जानकारी दी है जो आपको यह कार्ड बनवाने में मदद करेगी।

Labour Card क्या है?

यह एक तरह का श्रोमिको के लिए बनवाने वाला कार्ड है। इसकी सहायता से श्रोमीको को बहुत प्रकार की सहायता मिलती है। करीब 22 से भी अधीक सहाय इस Labour Card की सहायता से मिलती।

इस कार्ड को वे सभी लॉग बनवा सकते है। जो भवन निर्माण में काम करते है। यानी जो सारे लोग घर मकान बनाने के लिए काम करते है। वे सब इसके लिए आवेदन दे सकते है। इसमें कड़िया, मजदूर, सफाई कर्मी, सुथार, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, प्लंबर, कनाट्रक्शन के लोग, road बनाने वाले वे सभी लॉग जो ये सारे काम करते है। वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Bihar Labour Card Registration योजना का उद्देश्यों

Bihar Labour Card बनवाने का मुख्य उद्देश्य बिहार के सभी श्रमिकों सभी sarkari योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह कार्ड बनवाने से sarkar के पास मजदूरों का पूरा जानकारी पहुंच जाता है। जिससे कि sarkar द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरु करने का निर्णय लिया जाता है।

एवं उन योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुंचाया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से Sarkar द्वारा श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने में भी मदद की जाएगी।  Bihar Labour Card Registration के माध्यम से पूरे राज्यो में रह रहे सभी मजदूरों की पहचान भी की जा सकेगी।



इसके अलावा सरकार के जरिए प्रदान किए जाने वाली अलग अलग योजनाओं में Application करने के लिए यह Card एक महत्वपूर्ण Document के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार्ड में दिया गया नंबर भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन में दर्ज करना अनिवार्य होगा।

Bihar Labour Card Registration 2021 Basic Info

Post Name Bihar Labour Card Registration
Department Construction
Location Bihar
योजना की शुरुआत *
योजना किसके लिए है बिहार के मजदूरों के लिए।
आवेदन फीस ₹50
Labour Card  validity 5 साल
Age 18 से 60 साल तक का कोई भी मजदूर इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

Bihar Labour Card Registration 2021 के लिए जरुरी दस्तावेज़

अगर आप भी यह Labour Card कार्ड बनवाना चाहते है। और इसके जरिए मिल रही योजना का लाभ लेना चाहते है। तो आवेदन करने के लिए जो जरुर दस्तावेज आपको आवेदन करने के लिए चाहिए वो सभी दस्तावेज के नाम यहां निचे दिए है।

  • Ration Card
  • Electricity Bill
  • Telephone Bill
  • LPG Connection Document
  • Ownership Deed
  • Photo
  • जो चालान भरा हो उसकी रसीद
  • Rental Agreement

इसे भी पढ़ें:

अब खुद से करें आयुष्मान कार्ड डाउनलोड – Self Ayushman Card Download 2021

Bihar Labour Card के लाभ

अगर आप यह बिहार labour card बनव लेते है तो आपको क्या क्या लाभ मिलेंगे वो सभी जान कर आप और भी उत्सुक हो जाओगे labour card बनवाने के लिए।

  • Bihar सरकार द्वारा सभी श्रमिकों को बिहार labour card प्रदान किए जाते हैं।
  • यह कार्ड बनवाने के लिए श्रमिकों को Registration करना होता है।
  • यदि sarkar के पास मजदूरों की पूरी जानकारी होगी तो सरकार यह सुनिश्चित कर पाएगी की श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किस प्रकार की yojana ए आरंभ की जाए और इन  yojana ओं की क्या elligibilty रखी जाए।
  • यदि श्रमिक द्वारा bihar labour card बनवाया जाता है तो वह सरकार को अपने कौशल की जानकारी भी प्रदान करेगा। जिससे कि श्रमिक को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • इस card के माध्यम से सभी श्रमिकों की पहचान भी की जा सकेगी।
  • इस card के माध्यम से श्रमिकों तक सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाली विभिन्न योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • यह Card बनवाने के लिए आपको बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की official website पर Bihar Labour Card Registration करना होगा।
  • यह आवेदन आप Offline अपने जिले के श्रम संसाधन विभाग जाकर भी कर सकते हैं।
  • Application करने के 7 दिन के भीतर आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर Registration नंबर या फिर लेबर कार्ड नंबर आ जाएगा।
  • इस Number के माध्यम से श्रमिक विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे एवं योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।



Bihar Labour Card Registration 2021 Eligibility

  • आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के बीच हो तो इस card के लिए सभी लोग आवेदन दे सकते है।
  • आवेदक मजदूर वर्ग का होना चाहीए तभी वो इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • आवेदक भारत का नागरिक और बिहार का रहवासी या प्रवासी मजदूर होगा तो भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम करता होना चाहीए।
  • मजदूर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में काम किया हो वे सब  कार्ड बनवाने के योग्य हैं।

Bihar Labour Card किसके लिए है?

बिहार के ऐसे लोग जो केवल श्रमिक है वे सभी के लोग Labour Card बनवाते है। उसमे कुछ योजना का फ़ायदा भी मिलेगा। जो श्रमिक के लिए वरदान रूप होता है।

जो लोग सरकारी भवन बनाने में काम करते है, जो लोग road बनाने में काम करते है, जो श्रमिक डेम या ऐसा कोई भी काम जो बांधकाम संबंधित होता है। वे सभी मजदूर इसमें कड़िया, सुथार, इलेक्ट्रीशियन, पलंबर, कंस्ट्रक्शन के लोग, ट्रांसपोर्टेशन के लोग ये सब काम करने वाले लोग labour card बनावा सकते है।

आप कैसे इस card ko बनवा सकते है। उसकी जानकारी निचे दी है।

Bihar Labour Card की सहायता से कौन सी योजना का लाभ मिलेगा

अगर इस कार्ड को मजदूर बनावता है तो उसे बहुत सारी योजना का फायदा मिलेगा। जिसमे से कोई योजना यहां निचे बताई हैं। जो हर श्रमिक को पता होना चाहिए।

जैसे ही आप यह card बनवा लेते है तो आपका विमा भी हो जाता है। जिसमे अगर किसी भी मजदूर को काम करते समय कोई भी इजा होती है। श्रमिक को विमा की निर्धारित रकम मुआवजा की जाएगी।



इसके अलावा जो श्रमिक है उसके बच्चो को स्कॉलरशिप भी मिलती है अगर वो पढ़ना चाहें तो।

इसके अलावा अगर श्रमिक की तबीयत बिगडती है। तो भी उसको ₹5000 की सहाय हॉस्पिटल के लिए दी जाती है।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2021

Bihar Labour Card Registration 2021 का आवेदन form कैसे Download करे

अगर आप भी श्रमिक कैटेगरी में आते है। तो आप भी उत्सुक होंगे यह कार्ड बनवाने के लिए। तो हम यह बताने वाले है की कैसे आप Bihar Labour Card Registration कर सकतें है।

Step 1

सबसे पहले आपको इसके official Website पर जाना होगा। जिसकी लिंक निचे दी हुई है उसकी सहायता से आप इस website पर जा सकते हो।

Bihar Labour Card Registration

Step 2

वहा आपको एक नए निबंधन के लिए अनुरोध  के लिए ऐसा option मिलेगा उस पर क्लीक करके जरुर जानकारी इस योजना के बारेमे जान सकते है।

Bihar Labour Card Registration

Bihar Labour Card Registration 2021 कैसे करें

इसका Registration आप अभी ओनलाइन तो नही कर सकते लेकीन आप Bihar Labour Card Registration 2021 का आवेदन कर ही सकते हो।

Step 1

सबसे पहले आपको इसके official website पर जाना होगा जिसकी लिंक निचे दी हुई है। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लीक करोगे आप सीधे ही इसके official Home Page पर पहोंच जाओगे।

Step 2

उसके बाद आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लीक करना है। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन form खूल जाएगा।

Step 3

आपको उस form में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना है। आपको यह जानकारी भरने के बाद सबमिट botton

पर क्लीक करना है। जैसे ही आप क्लीक करेग आपने जो नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए दीया है। उस पर otp आएगा उस otp को दर्ज कर दीजिए। इस तरह से आपका आवेदन संपूर्ण होगा।

Important links for Bihar Labour Card Registration



Official website Click here
Download Notification Download now
Telegram Join Now

यह भी देखें: Bihar Bhumi Survey Online 2021 ऑनलाइन आवेदन

FAQ

Labour Card क्या है?

यह कार्ड बिहार के श्रमिक के लिए बनाया गया है।

Labour Card के लिए कैसे आवेदन करे?

इस कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Labour Card में क्या योजना का लाभ मिलेगा?

जी हा, मजदूर इस कार्ड की सहायता से 22 से भी ज्यादा योजनाओं का सीधा फ़ायदा उठा सकते है।

Labour Card किस राज्यो के लिए जारी किया है?

Labour Card बिहार राज्य के लिए जारी किया गया है।

Conclusion

आज हम ने जाना की कैसे आप Bihar Labour Card Registration के लिए आवेदन कर सकते है। यह हमने विस्तार में जाना। अगर आपको हमारे ज़रिए दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *