Bihar Krishi Input Anudan 2021: बिहार सरकार की तरफ से साल 2021 – 2022 तक आवेदन करने के लिए राज्य सरकार ने, आधिकारीक तौर पर Bihar Krishi Input Anudan 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ ही साथ आप इसकी पूरी जानकारी https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है।
हम आपको बता दें कि, कृषि इनपुट अनुदान योजना (2020-21) last date – 05.11.2021 से लेकर 20.11.2021 के बीच आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
➡ आपको बता दे कि, इस योजना के तहत आवेदन करने पर सभी किसानों को सिंचित क्षेत्रों की सिंचाई के लिए 13,500 रुपय और असिंचित क्षेत्रों के लिए 6,800 रुपयो का अऩुदान प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान किया जायेगा और वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, 3 इंच से अधिक बालू व सिल्ट का जमाव होने वाली भूमि पर सभी किसानो को 12,200 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान किया जायेगा।
अन्त हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से Bihar Krishi Input Anudan 2021 से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020 21 status, dbtagriculture.bihar.gov.in check status, कृषि इनपुट अनुदान योजना(2020-21) last date?, कृषि इनपुट अनुदान कब मिलेगा? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस योजना में जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – Overview
योजना का नाम क्या है | Bihar Krishi Input Anudan 2021 |
योजना का शुभारम्भ किसने किया है | बिहार सरकार |
कृषि इनपुट अनुदान योजना(2020-21) last date? | 07.11.2021 से लेकर 25.11.2021 तक आवेदन किया जा सकता है। |
योजना का लक्ष्य क्या है | प्राकृतिक आपदाओँ से पीड़ित किसानो का सामाजिक व आर्थिक विकास करना। |
योजना के तहत कितने रुपयो का अनुदान प्रदान किया जायेगा | सिंचित क्षेत्रों की सिंचाई के लिए 13,500 रुपय
असिंचित क्षेत्रों के लिए 6,800 रुपयो का अऩुदान और 3 इंच से अधिक बालू व सिल्ट का जमाव होने वाली भूमि पर सभी किसानो को 12,200 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा। |
योजना के तहत आवेदन माध्यम क्या है | ऑनलाइन |
आधिकारीक वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 180 1551 |
Bihar Krishi Input Anudan 2021
हम, अपने इस आर्टिकल की मदद से बिहार के सभी किसान भाई – बहनो को सूचित करना चाहते है कि, राज्य के सभी किसानों को प्राकृतिक आपदाओँ व स्थानीय आपदाओं से होने वाली आर्थिक क्षतिपूर्ति के लिए बिहार सरकार ने, राज्य स्तर पर Bihar Krishi Input Anudan 2021 को लांच किया है।
हम, आपको बता दे कि, इस योजना के तहत आवेदन करने पर सभी किसानों को सिंचित क्षेत्रों की सिंचाई के लिए 13,500 रुपय और असिंचित क्षेत्रों के लिए 6,800 रुपयो का अऩुदान प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान किया जायेगा और वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, 3 इंच से अधिक बालू व सिल्ट का जमाव होने वाली भूमि पर सभी किसानो को 12,200 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान किया जायेगा।
साथ ही साथ हम, आपको ये भी बता दें कि, इस योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि जारी कर दी गई है अर्थात् कृषि इनपुट अनुदान योजना(2020-21) last date – 05.11.2021 से लेकर 20.11.2021 के बीच आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है
Read Also – Balika Samridhi Yojana 2021
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – New Update?
- 30 जिलो के 265 प्रखंडो के प्रभावित कुल 3,229 पंचायतो के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है,
- शाश्वत फसल ( गन्ना सहित ) फसलों के लिए कुल 18,000 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्रदान किया जायेगा,
- परती भूमि के लिए 6,800 रुपयो का अनुदान प्रदान किया जायेगा आदि।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2021 pic.twitter.com/va5PDEgdC0
— Bihar Help (@BiharHelp) November 6, 2021
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – 30 जिलों की सूची
- पटना,
- नालन्दा,
- भोजपुर,
- बक्सर,
- भमुआ,
- गाया
- जहांनाबाद,
- सीवान,
- गोपालगंज,
- मु्ज्जफरपुर,
- पूर्वी चम्पारण,
- पश्चिमी चम्पारण,
- सीतामढ़ी, वैशाली,
- दरभंगा,
- मधुबनी,
- समस्तीपुर और
- बेगुसराय आदि।
कृषि इनपुट अनुदान योजना(2020-21) – उद्धेश्य
- बिहार में, किसानों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करना,
- किसानों का सामाजिक व आर्थिक विकास तय करना,
- प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित किसानोे को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनका आर्थिक सशक्तिकरण करना,
- किसानो की पैदावार में वृद्धि करना और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना आदि।
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – लाभ व विशेषतायें क्या – क्या है?
आइए अब हम, कुछ बिंदुओ की मदद से आपको विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त लाभों व विशेषताओं के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- हम, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत आवेदन करने पर सभी किसानों को सिंचित क्षेत्रों की सिंचाई के लिए 13,500 रुपय और असिंचित क्षेत्रों के लिए 6,800 रुपयो का अऩुदान प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान किया जायेगा,
- वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, 3 इंच से अधिक बालू व सिल्ट का जमाव होने वाली भूमि पर सभी किसानो को 12,200 रुपय प्रति हेक्टेयर की दर से प्रदान किया जायेगा,
- कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020 21 के तहत हमारे किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि तक के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते है,
- इस कल्याणकारी योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम 1,000 रुपयो का अनुदान प्रदान किया जायेगा,
- योजना के तहत पूरी अनुदान राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जायेगी ताकि सभी किसानों का पर्याप्त मात्रा में सामाजिक – आर्थिक विकास हो सके आदि।
उपरोक्त बिदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से इस कल्याणकारी योजना के तहत प्राप्त होने वाले सभी लाभों व विशेषताओं के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – Required Documents for Applying Online
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिेए आपको कुछ मौलिक दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –
- किसान के पास उसकी खेती संबंधित तमाम प्रमाण पत्र / दस्तावेज व स्व – घोषणा पत्र होना चाहिए,
- किसान के पास उसकी जमीन से संबंधित LPC, वंशावली, जमीन रसीद, जमाबंदी और विक्रय पत्र होना चाहिए,
- मोबाइल नंबर और
- पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके हमारे सभी आवेदक, इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021-22 – Required Eligibility for Applying Online?
- हमारे सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए और
- सभी किसानोें के पास अपनी खेती योग्य कृषि भूमि होनी चाहिए आदि।
बताई गई योग्यताओँ की पूर्ति करके हमारे सभी किसान इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – How to Apply Online?
बिहार राज्य के हमारे सभी किसान भाई – बहन इस अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- Bihar Krishi Input Anudan 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको कृषि इनपुट अनुदान का विकल्प मिेलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपनी किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करना होगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको योजना से संबंधित सभी जरुरी दिशा – निर्देश मिलेगें जिन्हे आपको ध्यान से पढ़ना होगा,
- पढ़ने के बाद आपको सही के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा और इसी आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा जैसे – व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाते की पूरी जानकारी, अपनी भूमि और फसल की पूरी जानकारी आदि,
- अब आपको इसे वैलिडेट करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी किसान भाई – बहन इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके अनुदान प्राप्त कर सकते है और अपना सामाजिक – आर्थिक विकास कर सकते है।
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – How to Check Application Status Online?
- कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020 21 status ।। dbtagriculture.bihar.gov.in check status सबसे पहले हमारे सभी किसानो को इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको बैनिफिशरी कॉर्नर का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपको आवेदन का स्टेट्स जाने का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होग जिसके बाद आप आसानी से आवेदन का स्टेट्स देख पायेगे और इसका प्रिंट – आउट प्राप्त कर पायेंगे आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद राज्य के सभी किसान इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेंगे।
Bihar Krishi Input Anudan pic.twitter.com/4NB3qHlCN8
— Bihar Help (@BiharHelp) November 5, 2021
निष्कर्ष
हमने अपने इस आर्टिकल में बिहार के अपने सभी किसान भाई – बहनो को विस्तार से Bihar Krishi Input Anudan 2021 की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करते हुए इसके तहत होने वाले सभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाओं की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी किसान भाई – बहन आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके ना केवल इस योजना का हिस्सा बन सकें बल्कि इसके तहत अनुदान प्राप्त करके अपना सामाजिक व आर्थिक विकास भी कर सकें।
अन्त, हम आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगें बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
Bihar Krishi Input Anudan 2021 – Important Links
Online Apply | Click Here |
Panchayat List | Click Here Available Now |
Join Our Telegram Group | Click Here |
आधिकारीक वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
FAQ’s – Bihar Krishi Input Anudan 2021
What is the Last Date of Applying?
All are applicants can apply under this scheme between 05.11.2021 to 20.11.2021 onwards.
How can we apply under the scheme?
all are applicans can simply apply under the scheme through its official website.
who launched the governent?
Bihar Government lauch the scheme for the social and economical empowerment of Bihar Farmers.
Bhai humara madhubani distic me phlparas prakhand ka dharm diya panchyat me bhi 75% dhaan ki phasal barbad ho chuki hi lekin is panchyat ka list me name nahi hii mera khud ka 3 se 4 aker phasal barbad ho chuki hi
Bhai humara madhubani distic me phulparas prakhand ka dharmdiha panchyat me bhi 75% dhaan ki phasal barbad ho chuki hi lekin is panchyat ka list me name nahi hii mera khud ka 3 se 4 aker phasal barbad ho chuki hi
Ye kanha ki rool hii bihar sarkar ki
Kisan ko rahat ki name par dhong kar rahi hi sarkar
Bhaiya panchayat vala bunk nhi khil rha h us pr bhi ek video bnaiyea
Ramkaran sahani village paharpur ps sonbarsa pos tariyani dis sheohar
Wheat ka bij chahiye
Sarojkumar gehu je bij
Home hirdopatti post ramnagar ps runnisaidpur dis Sitamarhi bihar
Gehu ke bij
Thana jila sheohar posht chamanpur gram ukani ward no 11
Gehu ka bij