Bihar Income Certificate Kaise Banaye: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे बनाएं आय प्रमाण पत्र, पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

Bihar Income Certificate Kaise Banaye: जब से हमारा देश डिजिटाइज हुआ है, तब से हमारे देश में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं। आज के समय में आप PAN Card, Voter Card, सर्टिफिकेट के साथ ही और भी कई कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं। जब ऑनलाइन सरकारी कार्यों की बात आती है, तो हमारा बिहार भी पीछे नहीं है।

BiharHelp App

बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन कार्य करने के लिए विभिन्न portals लॉन्च किए गए हैं, जिनके माध्यम से आप किसी भी सरकारी कार्य को बहुत ही आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। इस लेख में मैं आपको बिहार इनकम सर्टिफिकेट घर बैठे ऑनलाइन कैसे बनाना है, इसमें कौन-कौन से documents लगेंगे, Eligibility criteria क्या होगी, इन सभी की विस्तृत जानकारी देने वाला हूँ।

यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं, तो आप step-by-step process में जान सकेंगे कि इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाते हैं। साथ ही, इसे बनाने के बाद status कैसे चेक करना है और download कैसे करना है, इसकी भी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Income Certificate Online Apply 2025 Bihar Income Certificate kaise banaye

Bihar Income Certificate kaise banaye – Overview

प्रक्रिया का तरीका ऑनलाइन (Bihar Service Plus पोर्टल) और ऑफलाइन (ब्लॉक कार्यालय)
समय सीमा सामान्य: 10 दिन, तत्काल: 1 दिन
जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर (लिंक्ड)
ऑनलाइन आवेदन Bihar Service Plus पोर्टल → फॉर्म भरें → दस्तावेज़ अपलोड करें → सबमिट करें → रसीद डाउनलोड करें
डाउनलोड प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन संख्या दर्ज कर सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
तत्काल प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन करें → ब्लॉक कार्यालय जाएं → अधिकारी से अनुरोध करें → कुछ घंटों में सर्टिफिकेट प्राप्त करें
आधिकारिक वेबसाइट  Website 

Income Certificate ka Upyog

इनकम सर्टिफिकेट का उपयोग आपकी आय को दर्शाने के लिए किया जाता है। इस सर्टिफिकेट से यह प्रमाणित होता है कि आप सालाना कितनी कमाई करते हैं और किस माध्यम से कमाई करते हैं। इनकम सर्टिफिकेट का उपयोग अधिकतर सरकारी योजनाओं के लाभ, आरक्षण का लाभ आदि कार्यों में किया जाता है। यदि आप बिहार में रहते हैं और Income Certificate Online Apply करना चाहते हैं तो लेख को आगे पढ़िए मैं पूरी जानकारी आपको बताने वाला हूं।

Read Also..

Bihar Income Certificate Documents Required

ऑनलाइन बिहार आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है। यदि आपके पास सभी documents उपलब्ध हैं, तो आप घर बैठे बहुत आसानी से बिहार में आय प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

वे कौन-कौन से documents हैं, जो Bihar Income Certificate बनाने के लिए आवश्यक हैं, यह मैं नीचे बता रहा हूं। इसे ध्यान से पढ़ लीजिए।

  • आधार कार्ड ( दोनों साइड के)
  • मोबाइल नंबर (आधार लिंक्ड होना चाहिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन सभी Documents के फोटो आपको अपने Mobile/Laptop में सेव करके रखने चाहिए। जब आप Income Certificate के लिए Apply करेंगे, तब आपको ये सभी Documents Upload करने होंगे। Documents का Size 20 KB के अंदर होना चाहिए, तभी Document Upload हो पाएंगे।

 इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए पात्रता

  •  आवेदक के पास बिहार का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  •  आवेदक के पास बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
  •  आवेदन करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए।

Bihar Income Certificate kaise banaye: Step – Step Guide

  • Bihar State Services की आधिकारिक वेबसाइट खोलिए।

Bihar Income Certificate kaise banaye

  • Bihar Service Plus के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • Apply For All Services पर जाइए।
  • सर्च बॉक्स में Income Certificate टाइप करके सर्च कीजिए।
  • खुलने वाले आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरिए।

Bihar Income Certificate kaise banaye

  • आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड कीजिए
  • Proceed पर क्लिक करके भरे गए फॉर्म का Preview देखिए
  • सबकुछ सही हो तो Final Submit पर क्लिक कीजिए।
  • आवेदन जमा होने के बाद रसीद डाउनलोड कीजिए
  • रसीद का प्रिंट आउट निकालिए और सुरक्षित रखिए।

इस तरह से आप मेरे बताए गए Steps को फॉलो करके बहुत आसानी से बिहार Income Certificate के लिए Apply कर पाएंगे। Apply करने के 10 दिनों के अंदर आपका Income Certificate आपके Email पर भेज दिया जाता है। यदि आप चाहें तो बिहार सेवा प्लस पोर्टल से भी अपना Income Certificate Download कर सकते हैं।

How To Download Income Certificate

  • आधिकारिक वेबसाइट खोलिए।

Bihar Income Certificate kaise banaye

  • सर्टिफिकेट डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • आवेदन संख्या, नाम और आवेदन तिथि दर्ज कीजिए।

Bihar Income Certificate kaise banaye

  • आवेदन का स्टेटस दिख जाएगा।
  • Download Certificate पर क्लिक कीजिए।
  • आपका इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा, जिसे प्रिंट कर सकते हैं।

How To Get Income Certificate In One Day In Bihar

ऊपर लेख में मैंने जो आपको बिहार Income Certificate बनाने का Process बताया है, उसमें आपको 10 दिनों का समय लग जाता है। इसके बाद ही आप Income Certificate Download कर पाते हैं। लेकिन यदि आपको Income Certificate एक दिन के अंदर या तत्काल में चाहिए, तो आपको कैसे मिलेगा? इसके बारे में Step-by-Step Process बता रहा हूं, इसे ध्यान से पढ़िए –

  • तत्काल इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Bihar Service Plus वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट के लिए apply कर देना है और उसकी receipt का printout निकालकर अपने पास रख लेना है।

  • अब इस printout और Aadhar Card को लेकर अपने Block कार्यालय जाना होगा। वहां आपको सर्टिफिकेट बनाने वाले अधिकारी मिलेंगे। उन्हें बताइए कि आपको एक दिन के अंदर इनकम सर्टिफिकेट की आवश्यकता क्यों है।

  • इसके बाद अधिकारी आपके Income Certificate का प्रोसेस पूरा कर देंगे, और कुछ घंटों के बाद आपका सर्टिफिकेट आपके email address पर भेज दिया जाएगा।

निष्कर्ष

जो व्यक्ति बिहार में रहते हैं और उनका 2025 में Income Certificate बनवाना था, तो उनके लिए यह लेख बहुत उपयोगी साबित होगा। क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी जानकारी दी है कि किस तरह से Income Certificate बनाना है, कौन से दस्तावेज लगते हैं, क्या पात्रता होती है, और यदि आपको तत्काल में Income Certificate बनाना है, तो इसकी भी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।

मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपना Income Certificate बहुत आसानी से बना पाएंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों से भी Share करें।

क्विक लिंक्स

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं प्रमाण पत्र अप्लाई करें
Join Our Telegram Group आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

FAQs – bihar me income certificate kaise banaye

आय प्रमाण पत्र जल्दी कैसे बनाएं?

सामान्य तौर पर आय प्रमाण पत्र बनाने में 10 दिन तक का समय लग सकता है। यदि आपको तत्काल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, तो पहले ऑनलाइन apply करके उसका print निकाल लीजिए। इसके बाद अपने नजदीकी Block कार्यालय में जाकर अधिकारी को बताइए कि आपको तत्काल आय प्रमाण पत्र क्यों चाहिए। अधिकारी आपकी Income Certificate प्रक्रिया पूरी कर देंगे, जिससे आपको कुछ ही घंटों में सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए?

आय प्रमाण पत्र में वही आय दर्ज की जाती है, जो व्यक्ति की वास्तविक वार्षिक आय होती है। यह आय वेतन, व्यवसाय, कृषि या अन्य स्रोतों से हो सकती है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *