Best Books For IIT JEE : आईआईटी में लेना चाहते एडमिशन, जेईई मेन और एडवांस के लिए बेस्ट किताबें, नोट कर लो 

Best Books For IIT JEE: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान (आईआईटी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को जेईई मेन और एडवांस परीक्षा के अध्यन के लिए (Best Books for JEE Mains) का ज्ञान होना काफी जरूरी है। 

BiharHelp App

जेईई मेन की परीक्षा को दो सत्रों में आयोजित किया जाता है। आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को जेईई मेन परीक्षा में अच्छे अंको से पास होना आवश्यक होता है। 

जेईई मेन और एडवांस परीक्षा में अच्छे स्कोर प्राप्त करने के लिए आपको किताबों (Best Book for JEE Exam) का ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि किताबों के जरिए ही आप अध्ययन के लिए आवश्यक जानकारी जुटा सकते और अपने परीक्षा के परिणाम को बदल सकते है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Best Books for IIT JEE Preparation के बारे में बताएंगे अगर आप भी आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तब आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Best Books For IIT JEE

Best Books For IIT JEE (JEE Main Best Book in HIndi) उद्देश्य क्या है?

आईआईटी शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने के लिए बुक्स काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होती है। इसलिए आपके लिए बुक पढ़ना काफी जरूरी है यहां पर हम आपको Best Books for JEE के बारे में बता रहे है। 



इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि Books for JEE Main पुस्तकों की विशेषता क्या है? और क्यों यह किताबें आपके लिए इंपोर्टेंट है जो बुक्स हम आपको सजेस्ट करने वाले हैं ये ज्यादातर जेईई टॉपर की पसंदीदा किताब रही है। 

अगर आप भी किसी अच्छे शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं और जैईई मेन एग्जाम में अच्छा स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं तब आपके लिए यह किताबें काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

Must Read

JEE Main Best Books For Physics Preparation – फिजिक्स के लिए बेस्ट किताबें 

पुस्तक का नाम  लेखक का नाम  पुस्तक की विशेषता 
कन्सेप्ट्स ऑफ़ फिजिक्स (वॉल्यूम 1 और 2) एचसी वर्मा  फिजिक्स कॉन्सेप्ट्स और विषयों को समझने के लिए 
प्रॉब्लम एंड सलूशन ऑफ फिजिक्स  शशि भूषण तिवारी  प्रॉब्लम और समाधान सहित अध्ययन 
प्रॉब्लम इन जनरल फिजिक्स  आई ई ईरोडोव अभ्यास सम्बन्धित प्रश्न 
अंडरस्टैंडिंग फिजिक्स  फ्रिड एंड यंग  थ्योरिटिकल इनफार्मेशन 
फंडामेंटल ऑफ फिजिक्स हालीडे, रेसानिक एवं वोकर  विषय के कॉन्सेप्ट्स 
प्रॉब्लम ऑफ फिजिक्स  एए पिन्सकी  विस्ज्य और व्याख्या 
  • Understanding Physics – Electricity and Magnetism 
  • Mechanics (Volumes 1 and 2) 
  • Optics and Modern Physics 
  • Waves and Thermodynamics
डीसी पाण्डेय  प्रश्नों के सेट, स्पष्टीकरन सहित उत्तर 



Best Books For JEE Main – केमिस्ट्री की बेस्ट किताबें 

पुस्तक का नाम  लेखक 
फिजिकल केमिस्ट्री ओपी टंडन और एएस सिंह
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री  जेडी ली
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री मॉरिसन, बॉयड, भट्‌टाचार्जी
न्यूमेरिकल केमिस्ट्री  पी बहादुर
कन्साइज इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री  जेडी ली 
मॉडर्न एप्रोच तो केमिकल कॅल्क्युलेशन्स  आरसी मुखर्जी  आरसी मुखर्जी
कंसेप्ट ऑफ़ फिजिकल केमिस्ट्री  पी बहादुर 



IIT JEE Main Maths Books in Hindi – मैथ्स की किताबें 

किताब का नाम  लेखक 
आईआईटी जेईई मैथमेटिक्स एमएल खन्ना और जेएन शर्मा 
मैथमेटिक्स क्लास 11 खंड I और मैथमेटिक्स क्लास 12 खंड II  आरडी शर्मा 
अलजेब्रा  डॉ एसके गोयल अरिहंत पब्लिकेशन 
दी एलिमेंट ऑफ़ कोआर्डिनेट ज्योमेट्री  एसएल लोनी 
प्ले विथ ग्राफ्स  अमित एम अगरवाल
इंटीग्रल कैलकुलस  अमित एम अगरवाल
डिफरेंशियल कैलकुलस  अमित एम अगरवाल”
कम्पलीट मैथमेटिक्स फॉर जेईई  मेन टीएमएच

सारांश 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Best Books For IIT JEE की कुछ खास किताबें आपको सजेस्ट की हुई है। जिसके माध्यम से आप अपनी के एग्जाम को और भी बेहतर बना सकते हैं और आईआईटी में एडमिशन के लिए खास तैयारियां पूरी कर सकते है। इस लेख को परीक्षा के सन्दर्भ से तैयार किया गया है। किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसलिए लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ लेवें एवं इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर जरुर कर देवें। 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *