BBA Course Kaise Kare? बीबीए कोर्स कैसे करें? जाने कॉलेज, फीस, योग्यता और आवेदन की पूर्ण जानकारी

BBA Course Kaise Kare: आज के आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट के लिए बहुत ही खास होने वाली है जो कि अभी 12वीं पास की है और अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं। आज के समय में एक सही करियर ऑप्शन चुनना बेहद ही मुश्किल है, अगर आपका इंटरेस्ट मार्केटिंग, फाइनेंस और बिजनेस जैसे क्षेत्र में है तो आपके लिए BBA Course बेस्ट करियर ऑप्शन है तो आज के आर्टिकल में हम BBA Course Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाने वाले हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।

BiharHelp App

ग्राफ डिपार्टमेंट पास कर चुके हैं और एक बेहतर करियर कोर्स के तलाश में है तो आप BBA Course कर सकते है। यह 3 साल की बैचलर कोर्स होती है, जिसमें आपको मार्केटिंग, फाइनेंशियल और बिजनेस के बारे में डिटेल में पढ़ाई जाती है। तो आज के आर्टिकल मे कोर्स के बारे में पूरी डिटेल से बताने  वाले हैं बेस्ट कॉलेज और फ्री के साथ-साथ आवेदन करने की सारी जानकारी बताने वाले हैं तो आप आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।

BBA Course Kaise Kare

BBA Course Kaise Kare – Overview

Article Name BBA Course Kaise Kare
Article Type Career
Qualification 12th
Course Name BBA Course
Course Duration 3 Year
Course Average Fee 3 -6 lakh
Year 2024



बीबीए कोर्स कैसे करें? जाने कॉलेज, फीस, योग्यता और आवेदन की पूर्ण जानकारी-

आज के आर्टिकल में आप सभी स्टूडेंट का बहुत-बहुत स्वागत है, आज का आर्टिकल उन सभी इस 12वीं पास स्टूडेंट के लिए खास होने वाला है जो कि अपना करियर मार्केटिंग और बिजनेस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। उन सभी के लिए BBA Course Kaise Kare यह जानना बेहद ही जरूरी है तो आज हम आप सभी को BBA Course कोर्स कैसे करें, क्या योग्यता है, कितनी फीस लगेगी और आवेदन करने की वह सारी जानकारी विस्तार में बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना करियर बना सकते हैं।

Read More….

BBA Course का फुल फर्म 

आप सभी को बता दे की BBA Course का फुल फॉर्म “Bachelor of Business Administration” होता है जिसे हिंदी मे व्यवसायिक प्रबंधन स्नातक कहते है।

BBA Course क्या है ?

आप सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा कि ब्बा कोर्स होता क्या है इसमें क्या चीज की पढ़ाई की जाती है तो आप सभी को बता दे की BBA Course एक बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स होता है जिसे आप 12वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं यह 3 साल का एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसमें आपको मार्केटिंग, फाइनेंस और बिजनेस के बारे में डिटेल से पढ़ाया जाता है इसमें बिजनेस मैथमेटिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, बिजनेस अकाउंटिंग, बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन एंड सिस्टम जैसी सब्जेक्ट शामिल है इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

BBA Course के लिए योग्यता –

आप सभी को बता दे कि अगर आप किसी भी मान्यता कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं मे 50% अंक के साथ पास कर चुके हैं तो आप आसानी से इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करनी होगी या फिर कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है।



BBA Course प्रवेश परीक्षा –

आप सभी को बता दे की BBA Course करने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है वह अलग-अलग कॉलेज अलग-अलग तरीका से एग्जाम लेती है, लेकिन कुछ प्रमुख Exam होती है जिसे देने के बाद आप आसानी से किसी भी कॉलेज में BBA Course के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

  • CUET
  • SET
  • CAT
  • IPMAT
  • IPM Aptitude Test
  • NMIMS NPAT
  • etc.

BBA Course Fee –

Course  Average Annual Fee (INR)
Full Time BBA 3-6 Lakh
Part-time BBA 45-60 thousand
Online BBA 27-30 thousand

Top Foreign University for BBA

  • Massachusetts Institute of Technology
  • University of Oxford
  • University of Alberta
  • University of Tasmania
  • University of Kent
  • Australian Catholic University
  • University of Waikato
  • York University
  • Douglas College
  • Texas State University

Top Indian University for BBA

  • Christ University Bangalore
  • Amity International Business School Noida
  • Institute of Management Studies Noida
  • Wilson College Mumbai
  • Shailesh J Mehta School of Management Mumbai
  • National Institute of Industrial Engineering Maharashtra
  • S. P. Jain Institute of Management and Research Mumbai
  • National Institute of Management Rajasthan
  • B.I.T.S School of Management Greater Noida



BBA Course के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी BBA Course कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आवेदन करने की कुछ प्रक्रिया होती है जो कि नीचे दिया गया है जिसके तहत आप भारत या फिर विदेश में BBA Course के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करनी होती है।
  • अगर आप यूके में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको UCAS वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी से साइन इन करें।
  • उसके बाद अपना कोर्स चुने।
  • इसके बाद आपसे पूछे गए सभी जानकारी को अच्छी तरह भरे।
  • और मांगी गई सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • उसके बाद लगने वाली फीस की भुगतान करें।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके पास कॉलेज का मेल आएगा कुछ यूनिवर्सिटी सिलेक्शन के लिए वचुआल  इंटरव्यू ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज –

  • 10 + 12th मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Professional Resume
  • आधार कार्ड
  • इग्ज़ैम ग्रैड कार्ड
  • etc.
  • वीजा ( Foreign )
  • पोसपोर्ट
  • English Certificate
  • LOR
  • Statement of Purpose

सारांश :

आज के आर्टिकल मे हम न केवल BBA Course Kaise Kare के बारे मे ही नहीं बल्कि योग्यता, फीस, कॉलेज के साथ- साथ आवेदन करने की पूर्ण जानकारी विस्तार मे बताए है जिससे पढ़ कर आप आसानी से BBA Course के लिए आवेदन कर के अड्मिशन ले सकते है और अपना करिअर मे आगे पढ़ सकते है।

आशा करता हु की आज का आर्टिकल आप लोग को बेहत ही पसंद आया होगा तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर करे, आप के मन मे कोई सबल है तो आप मुझ से कमेन्ट कर के पुचः सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *