Agniveer Scheme: अग्निवीर को शहीद होने पर कितना मुआवजा देती है सरकार, अग्निवीर के बारे मे पूरी जानकारी जाने

Agniveer Scheme: जैसे की हम सभी जानते है की अग्निपथ योजना भारतीय सेना मे भर्ती होने का नया प्रक्रिया है, जिससे भारत के वीर सपूत फौज मे भर्ती होते है और देश के रक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़े रहते है। अगर वह बॉर्डर पर है और किसी कारणवश उनकी जान चली जाती है तो सरकार द्वारा उनके परिवार को कितना मुआवजा दिया जाएगा। Agniveer Scheme के बारे मे आज हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले है।

BiharHelp App

हम आपको बता दे की अग्निवीर एक नई भर्ती योजना है जिसे भारत सरकार ने वर्ष 2022 में शुरू किया था। इस योजना के तहत 17.5 से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए भारतीय सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जा रहा है। चार साल की सेवा पूरी होने के बाद, अग्निवीरों को एकमुश्त सेवा निधि और अन्य लाभ भी मिलेंगे।

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Agniveer Scheme के तहत अग्निवीर के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताने वाले है इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे। और इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी प्रारपट करे।

Agniveer Scheme

Agniveer Scheme: Overview

Scheme Name अग्निपथ योजना
Article Name Agniveer Scheme
Article Type Latest Update
Telegram Channel Click Here
Homepage Click Here



अग्निवीर को शहीद होने पर कितना मुआवजा देती है सरकार, अग्निवीर के बारे मे पूरी जानकारी जाने- Agniveer Scheme

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी पाठकों को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आपको इस लेख के जरिए आपको Agniveer Scheme के बारे पुर पूरी जानकारी को आपके साथ साझा करने वाले है। जिसे पढ़कर आप इस योजना के बारे मे जान पाएंगे।

ये भी पढे:

हम आपको बता दे की, सरकार के अनुसार एक अग्निवीर अपने 4 साल इस अग्निवीर के लिए हिस्सा बनते है और 4 साल पूरा होने पर वह अपने आम जीवन मे फिर से वापस आ जाते है। हालांकि उन्हे फिर से डिफेंस फोर्सेस को जॉइन करने का भी मौका दिया जाता है। जिसमे 4 साल पूरा होने के बाद 24% अगनिवीरों को भारतीय सुरक्षा बाल  मे भर्ती के लिए शामिल किया जाता है। इस प्रक्रिया मे चयन के पूरी प्रक्रिया भारतीय सरकार के पास होता है।

वेतन और अन्य लाभ

सभी अग्निवीर जब अग्निपथ योजना के तहत सेना मे भर्ती होते है तब उनका शुरुआती वेतन Agniveer Scheme के तहत पहले साल का हर 30 हजार हर महीने होता है। जिसमे से 21 हजार रुपये अग्निवीर के हाथों मे दिया जाता है। और 30 प्रतिशत रुपये यानि की पूरे 9 हजार रुपये को कॉपर्स फंड मे दिया जाता है। सरकार भी अपने तरफ से प्रत्येक महीने 9 हजार रुपये इस फंड मे देते है।

एक अग्निवीर जितनी राशि अपने वेतन का एक महीने मे कॉपर्स फंड मे देते है, सरकार भी कॉपर्स फंड मे हर महीने उतने ही राशि देते है। और वह राशि 4 सालों मे 10 लाख तक पहुँच जाते है। और ये राशि अग्निवीर को जब इस योजना से 4 साल बाद अपने घर लौटना रहता है तब उन्हे दिए जाता है।



Life Insurance Cover

जीतने भी अग्निवीर इस अग्निपथ योजना के तहत 4 सालों के लिए सेना मे भर्ती होते है, हम आपको बता दे की सभी अगनिवीरों को 48 लाख रुपये का लाइफ इन्श्योरेन्स कवर प्रदान किया जाता है। इस कवर के जरिए अगर उन्हे बोर्डर पर कुछ हो जाए तो उनके परिवार को यह राशि दी जाएगी।

दिव्यांग होने पर

अगर कोई अग्निवीर किसी कारणवश दिव्यांग की स्तिथि मे चला जाता है तो उन्हे ऐसे स्तिथि मे फोर्स से मुक्त कर दिया जाता है। और उन्हे एकमुश्त मुआवजा मिलता है। इस योजना के तहत चिकित्सा पदाधिकारी अग्निवीर के दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर उनके मुआवजा को तय करते है।

अगर कोई अग्निवीर की 100 प्रतिशत दिव्यांगता है तो उन्हे इस योजना के तहत 44 लाख रुपये, 75 प्रतिशत पर 25 लाख रुपये और 50प्रतिशत दिव्यांग होने पर अग्निवीर को 15 लाख रुपये मिलते है।



शहीद होने पर

किसी कारणवश कोई अग्निवीर अपने ड्यूटी पर शहीद हो जाता है तो उनके परिवार को Agniveer Scheme के तहत 48 लाख रुपये का Life Insurance Cover, 44 लाख रुपये अनुग्रह राशि और सालों का सेवा निधि और कॉपर्स फंड भी मिलता है। हम आपको बता दे की इसमे ब्याज भी शामिल होता है। अगर कोई अग्निववीर की मृत्यु ऐसे समय पर होती है जब वह अग्निववीर अपने ड्यूटी पर नहीं थे तो उन्हे पूरे 48 लाख रुपये का Life Insurance Cover और तो और मृत्यु के तारिख तक सेवा निधि और कॉपर्स फंड भी उन्हे उनके परिवार को दे दिया जाता है।

सारांश

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Agniveer Scheme के एक अग्निववीर के पूरी जानकारी को सही सही विस्तार पूर्वक बता दिए है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करे। और कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

1 Comment

Add a Comment
  1. जय भारत माता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *