Udyog Aadhaar Online Registration 2024: अब घर बैठे करे अपना उद्योग आधार पंजीकरण, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया और मुख्य बातें?

Udyog Aadhaar Online Registration 2024:  क्या आप भी अपना  नया स्टार्टअप  या बिजनैस शुरु  करने वाले है तो औऱ  सरकारी सहायता  लाभ  प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने  स्टार्टअप या बिजनैस  का  उद्योग आधार पंजीकऱण  करना होगा  और इसीलिए हम, आपको इस लेख की मदद से विस्तार से Udyog Aadhaar Online Registration 2024  के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को  पढ़ना होगा।

BiharHelp App

साथ ही साथ आपको बता  देना चाहते है कि, आपको Udyog Aadhaar Online Registration 2024  के लिए अपने  स्टार्टअप  बिजनैस   से संबंधित सभी दस्तावेजो सहित अपना  आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जानकारीयो को तैयार रखना होगा तथा

लेख के अन्तिम चऱण मे हम, आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – TGT Required Qualification: TGT Teacher बनने की है ख्वाहिश तो जाने क्या है इसके लिए जरुरी योग्यता, पढ़ने पूरी रिपोर्ट?

Udyog Aadhaar Online Registration 2024

Udyog Aadhaar Online Registration 2024 – Overview

Name of the Portal Udyam / MSME Portal
Name of the Article Udyog Aadhaar Online Registration 2024
Type of Article Latest Update
Mode of Registration Onine
Charges  Free
Detailed Information of Udyog Aadhaar Online Registration 2024? Please Read the Article Completely.

अब घर बैठे करे अपना उद्योग आधार पंजीकरण, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया और मुख्य बातें – Udyog Aadhaar Online Registration 2024?

अपने इस लेख में हम, उन सभी युवाओं व युवतियों का हार्दिक स्वागत  करना चाहते है जो कि, अपना – अपना  स्टार्ट या बिजनैस शुरु करने के लिए अपना उद्योग आधार पंजीकऱण  करना चाहते है और इसीलिए हम,आपको इस लेख मे विस्तार से Udyog Aadhaar Online Registration 2024  के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको  ध्यानपूर्वक  इस लेख को पढ़ना होगा ताकि  आप आसानी से पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।



Udyog Aadhaar Online Registration 2024  को समर्पित इस लेख मे हम, आपको बता देना चाहते है कि, udyog aadhar registration करने हेतु  ऑनलाइन प्रक्रिया  को अपनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको विस्तार से udyog aadhar registration  के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा तथा

लेख के अन्तिम चऱण मे हम, आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also –

Udyog Aadhaar Online Registration 2024 – मुख्य विशेषता क्या है?

यहां पर हम, आपको  उद्योग आधार पंजीकरण 2023  के  मुख्य विशेषताओं के बारे  बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन, पेपरलेस और निजी-घोषणा पर आधारित है,
  • एमएसएमई को रजिस्टर करने के लिए कोई दस्तावेज या प्रमाण अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है,
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर होना पर्याप्त होगा,
  • उद्यम के निवेश और टर्न ओवर के संबंध में पैन और जीएसटी से जुडी जानकारियां सरकारी डेटाबेस से अपने-आप ले ली जाएंगी,
  • हमारा ऑनलाइन सिस्टम इनकम टैक्स और जीएसटीआईएन सिस्टमों से पूरी तरह एकीकृत होगा,
  • Having PAN and GSTIN (As per applicablity of CGST Act 2017 and as notified by the ministry of MSME vide SO 1055 (E) dated 05th March 2021) is required for Udyam Registration with effect from 01.04.2021.
  • जिन लोगों के पास एमएसएमई मंत्रालय के तहत ईएम-II या यूएएम रजिस्ट्रेशन या किसी भी प्राधिकरण द्वारा जारी कोई अन्य रजिस्ट्रेशन है, उन्हें खुद को दोबारा रजिस्टर करना होगा और
  • कोई भी उद्यम एक से ज़्यादा उद्यम रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा।. हालांकि, एक रजिस्ट्रेशन में अनगिनत गतिविधियों जैसे कि उत्पादन या सेवा या दोनों को शामिल किया जा सकता है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको इसके तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में बताया ताकि आप इनका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त सकें।

udyog aadhar onilne free registration – पंजीकरण संंबंधी जरुरी बातें क्या है?

अब हम, यहां पर आपको पंजीकरण संबंधी जरुरी बातों  के बारे मे बताते है जो कि, इस प्रकार से है –

  • रजिस्ट्रेशन का फ़ॉर्म आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर मिल जाएगा,
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन फ़ाइल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है,
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर की ज़रूरत होगी,
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म के मामले में आधार नंबर प्रोप्राइटर का होगा, पार्टनरशिप फर्म के मामले में आधार नंबर मैनेजिंग पार्टनर का होगा और हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ़) के मामले में आधार नंबर कर्ता का होगा,
  • कंपनी या सीमित देयता पार्टनरशिप या को-ऑपरेटिव सोसाइटी या सोसाइटी या ट्रस्ट के मामले में, संगठन या उसके अधिकृत हस्ताक्षरी को अपने आधार नंबर के साथ-साथ अपना जीएसटीआईएन और पैन भी देना होगा,
  • अगर कोई एंटरप्राइज़ पैन के साथ उद्यम के रूप में विधिवत रजिस्टर है, तो पिछले वर्षों में जब उसके पास पैन नहीं था, किसी भी जानकारी की कमी को निजी-घोषणा के आधार पर भरा जाएगा,
  • कोई भी एंटरप्राइज़ एक से अधिक उदयम रजिस्ट्रेशन फ़ाइल नहीं कर सकता: बशर्ते एक रजिस्ट्रेशन में अनगिनत गतिविधियों जैसे कि उत्पादन या सेवा या दोनों को शामिल किया जा सकता है और
  • अगर कोई जानबूझकर उद्यम रजिस्ट्रेशन या अपडेट करने की प्रक्रिया में दिखने वाले स्व-घोषित तथ्यों और आँकड़ों को गलत तरीके से पेश करने या छिपाने का प्रयास करता है, तो वह अधिनियम की धारा 27 के तहत निर्दिष्ट दंड पाने के लिए उत्तरदायी होगा आदि।

उपरोक्त सभी बातों  का आपको पंजीकरण करते समय ध्यान रखना होगा।

udyam registation certificate संबंधी जरुरी बातें क्या है?

अब यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से udyam registation certificate  से संबंथि मुख्य बातों के बारे बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • इस प्रक्रिया के लिए, एंटरप्राइज़ को उद्यम के नाम से जाना जाएगा और इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ‘उद्यम रजिस्ट्रेशन’ कहा जाएगा,
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एक स्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा,
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा,
  • इस प्रमाणपत्र में एक डायनेमिक क्यूआर कोड होगा जिससे हमारे पोर्टल पर उपलब्ध वेब पेज और उद्यम की जानकारी को ऐक्सेस किया जा सकेगा,
  • रजिस्ट्रेशन को नवीनीकृत करने की ज़रूरत नहीं होगी,
  • चैंपियंस कंट्रोल रूम में और डीआईसी पर हमारे सिंगल विंडो सिस्टम इस प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे औऱ
  • Registration Process is totally free. No Costs or Fees are to be paid to anyone आदि।

उपरोक्त सभी बाते आपको  रजिस्ट्रैशन  सर्टिफिकेट  को लेकर ध्यान मे रखना होगा ताकि  आप इसा पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।



udyog aadhar registration हेतु किन बातों को रखें ध्यान?

वे सभी युवा जो कि, अपना – अपना  उद्योग आधार रजिस्ट्रैशन  करने वाले है उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

किसी भी उद्यम का निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर ही सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकरण होगा, अर्थात: —

  • कोई सूक्ष्म उद्यम, जहाँ संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश एक करोड़ रुपए से अधिक नहीं है और कारोबार पांच करोड़ रुपए से अधिक नहीं है;
  • कोई छोटा उद्यम, जहाँ संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है; तथा
  • कोई मध्यम उद्यम, जहाँ संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है और कारोबार दो सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं है आदि।

उपरोक्त बातों का  आपको पंजीकरण करते समय ध्यान रखना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा  – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें।

Step By Step Online Process of Udyog Aadhaar Online Registration 2024?

आप सबी युवा जो कि, अपना- अपना  उदयोग आधार पंजीकऱण  करना चाहते है वे इन  स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो कि, इस प्रकार  से हैं –

  • Udyog Aadhaar Online Registration 2024  करने हेतु सबसे पहले आपको इसके  Official Website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Udyog Aadhaar Online Registration 2024

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Udyam Registration (Online Registration for MSME)  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि इस प्रकार का होगा –

Udyog Aadhaar Online Registration 2024

  • अब यहां पऱ आपको MSME / Udyam Registration Process के नीचे ही आपको For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  Registration Form   खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Udyog Aadhaar Online Registration 2024

  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस  Registration Form  को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको  आपके  रजिस्ट्रैशन की स्लीप  मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  करके  सुरक्षित रखना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से  उद्योग आधार रजिस्ट्रैशन  कर सकते है औऱ  इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

आप सभी युवा जो कि,  अपना नया स्टार्टअप या बिजनैस  शुरु करने वाले है उन्हें हमने इस लेख मे विस्तार  से ना  केवल Udyog Aadhaar Online Registration 2024  के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से  पूरी पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप आसानी से अपना – अपना पंजीकरण  कर सके और इसका लाभ  प्राप्त कर सकें तथा

लेख के अन्त में हम, आपसे यह  उम्मीद है कि, आपको हमारा यहआर्टिकल बेहद पसंद आया होगा लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

क्विक लिंक्स



Direct Link of Udyog Aadhaar Online Registration 2024 Click Here
udyam registation certificate Print Udyam Certificate
udyog aadhar onilne verification Verify Udyam Registration Number New
udyog aadhar onilne verify Verify Udyog Aadhaar
Other Useful Links Forgot Udyam/UAM No.

Print UAM Application

Print UAM Certificate

Update/Cancel Udyam Registration New

Udyam Registration Benefits New

Udyam Registration Bulletin New

Udyam Registration Sample form

Important Communication

Udyami Login New

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – Udyog Aadhaar Online Registration 2024

मैं उद्योग आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

उद्योग आधार निःशुल्क पंजीकरण प्रक्रिया बस आधार नामांकन केंद्र पर जाएं और इसे पूरा कराएं । एक बार जब यह आपके पास आ जाए, तो यहां दिए गए चरणों का पालन करें। 'आधार नंबर' और 'उद्यमी का नाम' लेबल वाले फ़ील्ड में अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें। बॉक्स को चेक करें और फिर 'Validate and generate OTP' पर क्लिक करें।

उद्योग आधार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

उद्योग आधार नंबर के लिए व्यापारियों को MSME मंत्रालय की वेबसाइट( www.msme.gov.in) पर “उद्योग आधार ऑप्शन” में जाकर अपनी आवश्यक दर्ज करनी होगी, जिसके बाद ऑनलाइन ही उद्योग आधार क्रमांक मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *