Traffic Police Challan Rates List 2022: यातायात नियम तोड़ने पर लग सकता है लाखो का जुरमाना, जाने पूरी Challans List

आज हम इस आर्टिकल की सहायता से Traffic Police Challan Rates List 2022 के बारेमे हासिल करेंगे। इस article की सहायता से जानेंगे की कैसे आप इस लिस्ट को चेक कर सकते हो उसके बारेमे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसमें आपको कीतना चालान चुकाना पड़ेगा अगर आप कुछ ट्राफिक के नियम को तोडते हो तो उसके बारेमे भी इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे। इस योजना से नागरिकों को क्या लाभ होगा। उसके बारेमे भी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा भी हम Traffic Police Challan Rates List 2022 के बारेमे और जानकारी प्राप्त करेंगे।

BiharHelp App

➡ हाल ही में संसद द्वारा इसमें संशोधन कर मोटर वाहन अधिनियम, 2019 को मंजूरी दे दी गई है, और अब इसे पूरे भारत में आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इस Motor Vehicles Act में कुछ नये फाइन्स यातायात के नियम निर्धारित किये गये हैं। New Traffic Challan Fine Rate List In Hindi 2021 | ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2021: Delhi, UP, MP, Rajasthan, Uttarakhand, Haryana, Punjab की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Traffic Police Challan Rates List 2022

सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए ट्रैफिक नियमों को सरकार द्वारा 1 सितम्बर 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। अब लोगों को वाहन चलते समय नए ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा कई गुना तक जुर्माना भरना पढ़ सकता है। आपको बता दे कि भारत में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार हैं। इस New Motor Vehicle Act, 2021 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा।



जैसे सामान्य (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रुपये का जुर्माना देना पड़ता था, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 500 रुपये तक कर दिया गया है। इसी तरह नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी निलंबित हो सकता है।

Traffic Police Challan Rates List 2022

Traffic Police Challan Rates List 2022 Basic Info

आर्टिकल का नामTraffic Police Challan Rates List 2022
इसकी शूरुआत कब हुई2019
इसकी शूरुआत किसने कीकेंद्र सरकार ने
वाहन का प्रकार2 एवं 4 पहिया वाहन
उद्देश्योंदेश के नागरिकों को यातायात के नियम के प्रति जागरूक करना
साल2022



Traffic Police Challan Rates List 2022 की विशेषता

  • यातायात के नियम के प्रति जागरूकता: इस अधिनियम का एक मात्र उद्देश्य यह है कि भारत के नागरिकों को यातायात के नियम अपनाने के प्रति जागरूक करना, ताकि आये-दिन होने वाली सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी आए।
  • जुर्माना (Fine): लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें, इसके लिए उन पर लगने वाले जुर्माना में लगभग 10 गुना तक वृद्धि कर दी गई है। यानि यदि वे यातायात के नियम का पालन नहीं करते हैं, तो अब से उन्हें 10 गुना अधिक जुर्माना देना पड़ेगा।
  • सुरक्षा उपकरण: लोगों के लिए सड़क पर यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि किसी कारणवश यदि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।

Traffic Police Challan Rates List 2022 Validity of Documents

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते सभी लाइसेंस प्राप्त दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन एवं इससे संबंधित जो भी दस्तावेज हैं उसकी वैधता की सीमा जोकि 31 जुलाई थी उसे अब बढ़ा कर 31 दिसंबर 2021 कर दिया है। इससे पहले यह 30 सितंबर 2021 तक बढाई गई थी। ऐसा इसलिए किया गया हैं क्योंकि COVID-19 के कारण देश में लगे लॉकडाउन में संबंधित दस्तावेजों की वैधता का विस्तार करना संभव नहीं हो पा रहा था।

➡ देश भर में COVID-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थितियों के कारण अभी भी जारी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण, या अन्य दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।

Traffic Police Challan Rates List 2022 Road Safety Rule

  1. नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  2. सड़क सुरक्षा के नए अधिनियम के तहत अगर कोई नाबालिक को गाड़ी चलाते हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा।
  3. New Traffic Rules के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वाले, ट्रैफिक जम्प करने वाले, गलत दिशा में ड्राइव करने वाले, खतरनाक ड्राइविंग करने वाले और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा।
  4. लोगों के लिए सड़क पर यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि किसी कारणवश यदि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।



Traffic Police Challan Rates List 2022

Traffic violationsपुराना चालान/ जुर्मानानया चालान/ फाइन
सामान्य100 रुपये500 रुपये
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम100 रुपये500 रुपये
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना500 रुपये2,000 रुपये
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना1,000 रुपये5,000 रुपये
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना500 रुपये10,000 रुपये
योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना500 रुपये10,000 रुपये
सामान्य से अधिक वाहन परकुछ नहीं5,000 रुपये
अधिक गति होने पर400 रुपये1,000 रुपये
खतरनाक ड्राइविंग होने पर1,000 रुपये5,000 रुपये तक
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर2,000 रुपये10,000 रुपये
तेजी / रेसिंग करने पर500 रुपये5,000 रुपये
बिना परमिट के वाहन चलाने पर5,000 रुपये10,000 रुपये तक 5,000
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन)कुछ नहीं25,000 से 1 लाख रुपये तक
ओवरलोडिंग होने पर2,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रुपये20,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रुपये
यात्रियों की ओवरलोडिंग होने परकुछ नहीं1,000 रुपये प्रति अतिरिक्त यात्री
सीट बेल्ट न लगाने पर100 रुपये1,000 रुपये
2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर100 रुपये2,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
हेल्मेट्स नहीं लगाने पर100 रुपये1,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने परकुछ नहीं1,000 रुपये
बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर1,000 रुपये2,000 रुपये
किशोरों द्वारा किया गया अपराध परकुछ नहीं1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जाएगा।

2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रुपये

3. किशोरी पर JJ अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

दस्तावेजों को लगाने के लिए यातायात अधिकारीयों का पॉवरकुछ नहींड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
यातायात अधिकारीयों को लागू करने से होने वाले अपराधकुछ नहींसंबंधित सेक्शन के तहत 2 बार जुर्माना

इसे भी पढ़ें:

Traffic Police Challan Rates List 2022 PDF Download करने की प्रक्रिया

इस सूची के अनुसार यातायात के नए नियम एवं चालान फाइन्स पूरे देश में लागू किये जा चुके है। अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://morth.nic.in/ पर जा सकते हैं। चलिए इसे step by step जानते है।

Step 1

Traffic Police Challan Rates List 2022

सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय Ministry of Road Transport and Highways के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2

Traffic Police Challan Rates List 2022

उसके बाद आपको होम पेज पर ही Rules का option मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3

Traffic Police Challan Rates List 2022

उसके बाद आपको वहा आपको बहुत सारे लिस्ट मिल जाएंगे। वहा लिंक भी होगा उस पर क्लिक करके आप PDF को Download कर सकते हो।

Important links



Official websiteClick Here
PDFClick Here

FAQ

नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 क्या है?

इस नए अधिनियम के तहत यातायात नियमों को ओर अधिक कड़ा किया गया है। जिससे सड़क दुर्घटना कम से कम हो। New Traffic Challan Fine Rate List आप ऊपर देख सकते हैं।

मोटर वाहन बिल में संशोधन क्यों आवश्यक है?

सड़क दुर्घटना को कम करना क्योकि 30 साल पुराने कानून को बदलना एवं वाहन चालकों को जिम्मेदार बनाना बहुत आवश्यक है।

नया एमवी अधिनियम (MV Act 2021) क्या है?

सन 2019 का मोटर वाहन अधिनियम सन 1988 के लिए एक संशोधन है, जिसमें जुर्माना काफी अधिक बढ़ा दिया गया है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से Traffic Police Challan Rates List 2022 से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस लिस्ट को कैसे आप  download कर सकते हो उसके बारेमे में भी हमने जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल की सहायता से प्राप्त की।

➡ अगर आपको हमारे जरिए दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस article को अपने दोस्तो और परिवार के लोगो के साथ भी शेयर कर सकते हो। इस आर्टिकल से संबन्धित आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे कॉमेंट में पुछ सकते हो।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *