Top Engineering Branches After 12th: किस फील्ड में इंजीनियर बनना है आसान और फायदेमंद

Top Engineering Branches After 12th – आज भारत में बड़ी संख्या में बच्चे engineering बनना चाहते है। 12वीं के बाद सभी व्यक्ति इंजीनियर बनने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करने लगते है। इंजीनियर के पद पर बैठने के लिए लोग बहुत कड़ी मेहनत करते हैं और JEE Exam पास करते है। अगर आप 12वीं पास करने वाले हैं या फिर 12वीं पास कर चुके हैं तो कौन से फील्ड में इंजीनियर बनना आपके लिए आसान और फायदेमंद होगा इसे समझने के लिए कुछ जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।

BiharHelp App

आमतौर पर engineering एक बहुत ही कंपटीशन भारत फील्ड है जहां अच्छा college मिलना बहुत मुश्किल है। अगर आपको कोई अच्छा कॉलेज मिल जाता है तो वहां से एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना और भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज के समय में आपको मालूम होना चाहिए कि किस फील्ड में आगे बढ़ाना आसान है और फायदेमंद है।

Top Engineering Branches After 12th

Top Engineering Branches After 12th – Overview

Name of PostTop Engineering Branches After 12th
Name of Engineering BranchDifferent Branches are Disscussed Below
EligibilityApply for BTech Course
BenefitsGet High Paying Job with Less Competition
Year2023

Must Read

Top Engineering Branches After 12th

इंजीनियरिंग के जरिए आप किसी भी बड़ी कंपनी में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है। इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद आपको मालूम होना चाहिए कि कौन सा ब्रांच आपके लिए बेहतरीन और फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए मुझे कुछ Engineering College जानकारी दी गई है – 

Computer science

ज्यादातर बच्चे Engineering Degree कंप्यूटर के फील्ड में चाहते है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कंप्यूटर की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और इस क्षेत्र में नौकरी की संभावना काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर आप कंप्यूटर में इंजीनियरिंग करते हैं तो आप बहुत आसानी से अपने जीवन में सफल हो सकते है।



CS या Computer Science के फील्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है लेकिन इस फील्ड में डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी और यह नौकरी आम तौर पर अन्य फील्ड के मुकाबले काफी अच्छा Package देती है।

Must Read – 

Mechanical engineering

बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि mechanical engineering का दौर अब खत्म हो चुका है। आपको बता दे ऐसा बिल्कुल नहीं है दुनिया मैकेनिक्स के फील्ड में भी काफी तेजी से तरक्की कर रही है। अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करते हैं तो भी आप बहुत अच्छा पैकेज हासिल कर सकते है।

इसमें आपको मैकेनिक कंपोनेंट और अलग-अलग मैकेनिक डिवाइस को डिजाइन करने, बनाने का कार्य दिया जाता है। इस फील्ड के जरिए आप मैकेनिकल सेक्टर की कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Aerospace engineering

यह एक ऐसी फील्ड है जिसमें न केवल फॉरेन कंट्री बल्कि भारत भी काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। इस क्षेत्र में आप इसरो और अलग-अलग भारतीय संस्थानों के साथ जोड़कर भी कार्य कर सकते है। इंजीनियरिंग के बाकी क्षेत्र के मुकाबले इसमें competition थोड़ा काम है और आप आसानी से Aerospace Engineering के जरिए एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।



अगर आपको स्पेस में internet है और उड़ने की चीजों को बनाने और एरोप्लेन, रॉकेट जैसी चीजों को डिजाइन करने का शौक है तो इस फील्ड में आप जा सकते हैं और यहां आप अलग-अलग प्रकार की जानकारी को सीख कर आसानी से बड़ा पैकेज उठा सकते हैं।

Chemical engineering

दुनिया जिस तरह से तरक्की कर रही है उसमें chemical का बहुत बड़ा योगदान है। खाने पीने से लेकर लड़ने झगड़ने की चीजों में भी केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है हम दवाई से लेकर हथियार तक में केमिकल का इस्तेमाल करते है। इस वजह से यह एक ऐसा क्षेत्र है जो बहुत बड़ा है और इसमें बहुत सारे डिपार्टमेंट है इस वजह से अन्य क्षेत्र के मुकाबले इसमें लोग अधिक हैं लेकिन कंपटीशन अभी भी काफी कम है।

chemical engineering के क्षेत्र में आप आसानी से अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और इसमें इतनी ज्यादा डिपार्टमेंट और वैरायटी आपको देखने को मिलेंगे कि आप आसानी से अपना एक इंटरेस्ट चुनकर उसके साथ आगे बढ़ सकते हैं।



Civil engineering 

कंपटीशन के मुकाबले में यह भी एक बेहतरीन क्षेत्र हो सकता है। सिविल इंजीनियरिंग में आपके घर की डिजाइन और अलग-अलग मॉन्यूमेंट्स बनाने के बारे में जानकारी दी जाती है जो आपके लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार की नौकरियों के लिए दरवाजे खोलते है। इसमें पैकेज आपको काफी बेहतर मिलता है नौकरी की सिक्योरिटी बाकी भी ब्रांच के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है। 

लेकिन बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि सिविल इंजीनियरिंग में पैकेज अच्छा नहीं मिलता है आपको बता दे इसमें पैकेज अच्छा मिलता है लेकिन इसके लिए आपको सही तरीके से अप्रोच करने और सही कॉलेज का चयन करने की जरूरत होती है।

निष्कर्ष

इस लेख में Top Engineering Branches After 12th के बारे में जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि कौन से इंजीनियरिंग ब्रांच का चयन करना चाहिए और किस प्रकार आप आसानी से तरक्की प्राप्त कर सकते है। हमने आपको अलग-अलग प्रकार के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की जानकारी दी है जिसके आधार पर आप काम कंपटीशन वाले ब्रांच का चयन करके बड़े से बड़े पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *