Top Career Options After BCom: कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के बाद, यह है सबसे बेहतरीन करियर विकल्प

Top Career Options After BCom – ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि commerce में graduate होने के बाद आपके पास केवल charted accountant का ऑप्शन रहता है। लेकिन ऐसा नहीं है इसके अलावा भी और अलग-अलग career विकल्प मौजूद है। commerce के करियर विकल्प के बारे में ज्यादा बातें नहीं की जाती है क्योंकि भारत में विज्ञान के क्षेत्र में ग्रेजुएट होने का क्रेज है। कॉमर्स के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद आप कौन सा करियर विकल्प चुन सकते हैं और कैसे जीवन में सफल हो सकते हैं इसके बारे में आज का लेख लिखा गया है।

BiharHelp App

कॉमर्स में ग्रेजुएशन की degree हासिल करने के बाद आपके पास अलग-अलग प्रकार के करियर विकल्प आते है। इन सभी करियर विकल्प में आप कितना पैसा कमा सकते हैं और कैसे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझने के लिए नीचे बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Top Career Options After BCom

Top Career Options After BCom – Overview

Name of Post Top Career Options After BCom
Best Career Option Some Career Options are given below
Eligibility B.Com Graduate with good marks
Benefits You Get good salary
Year 2023

Must Read

Top Career Options After BCom

commerce की पढ़ाई करने के बाद आपके व्यापार से जुड़े चीजों की काफी अच्छी जानकारी होती है आप हिसाब किताब में काफी पक्के हो जाते है। अगर आपने commerce graduation के दौरान अकाउंटेंट या economics जैसी चीजों को पढ़ा है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आपको पैसे की काफी अच्छी समझ हो जाती है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट

कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट पहला विकल्प होता है जो आपको काफी अच्छी salary के साथ-साथ एक बेहतर भविष्य दे सकता है। charted accountant की पढ़ाई करने के बाद आप आसानी से किसी भी big company में अधिक से अधिक तनख्वाह प्राप्त कर सकते हैं।



इस नौकरी में आपको कंपनी में आने वाले पैसे और खर्च होने वाले पैसे का पूरा विवरण हिसाब किताब और टैक्स जैसी चीजों का एक रिपोर्ट तैयार करना होता है। बड़ी कंपनी या छोटी कंपनी अपने लिए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रखती है जो उनके कंपनी के पूरे हिसाब किताब का रिपोर्ट तैयार करें और टैक्स देने और टैक्स बचाने में मदद कर सके।

कंपनी सेक्रेटरी  

 हर कंपनी में एक कंपनी सेक्रेटरी का पद होता है जो कंपनी के नियम कानून और कंपनी के सही से चलने की प्रक्रिया पर नजर रखता है। अपना फायदा देखते और market में अपने प्रसेंस बनाने के चक्कर में कंपनी किसी सरकारी नियम का उल्लंघन न करें और सही तरीके से कंपनी सरकार के नियम कानून का पालन करें इसके साथ ही अपने सभी नियम कानून का सही तरीके से पालन हो सके इसकी देखरेख करना एक कंपनी सेक्रेटरी का काम होता है।

एक तरह से कंपनी के अस्तित्व को संभालने की जिम्मेदारी इस पद की होती है जो बहुत ही प्रतिष्ठित पद माना जाता है। सच है अब बिना किसी अनुभव के कंपनी सेक्रेटरी के पद तक नहीं पहुंच सकते लेकिन अगर आप अपने गुना का सही तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो बहुत ही कम समय में आप कंपनी सेक्रेटरी बन सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कम सकते हैं।

Must Read –

टैक्स कंसलटेंट 

जैसा कि हमने आपको बताया कॉमर्स की पढ़ाई करने के दौरान आपके हिसाब किताब और टैक्स से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की जानकारी को अच्छे से समझते है। इस प्रक्रिया में आप जानते हैं कि कंपनी किन-किन चीजों का पालन करके अपने टैक्स को बचा सकती है और किस तरह से टैक्स फाइल किया जाता है। इस वजह से एक tax consultance के रूप में आप फ्रीलांसिंग या फिर किसी कंपनी के लिए काम करके काफी अच्छा भविष्य निर्माण कर सकते हैं।

यह एक अच्छी नौकरी के साथ-साथ एक अच्छा व्यापार भी बन सकता है। टैक्स कंसलटेंट के रूप में काम करने के लिए आपको टैक्स और पैसे की लेनदेन से जुदा अच्छा समझ होना चाहिए जिसे आप अपने कोर्स के दौरान ही अच्छे से पढ़ सकते हैं।



Manager

हर तरह के व्यापार को सही तरीके से संचालित करने के लिए एक मैनेजर की जरूरत होती है। यह एक ऐसा पद होता है जो कंपनी में काम करने वाले वर्कर को मैनेज करने का काम करता है। कंपनी के क्लाइंट कस्टमर और वर्कर को सही तरीके से मैनेज करना होता है कि उनका काम सही तरीके से हो सके और इसके लिए एक लीडर के रूप में मैनेजर की जरूरत होती है।

कॉमर्स की पढ़ाई के दौरान चीजों को मैनेज करने का ज्ञान लेने के साथ-साथ अगर आपके अंदर लीडरशिप स्किल है तो आप इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ सकते है। आमतौर पर किसी कंपनी में मैनेजर के पद पर डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है लेकिन अगर आप सही तरीके से कम करें और अपने लीडर शिव स्किल का प्रदर्शन कर सके, तो आपको काफी कम समय में अच्छी ग्रोथ मिल सकती है।

मार्केटिंग 

हर कंपनी और बिजनेस में मार्केटिंग की जरूरत होती है। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा हथियार बन चुका है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके अपना व्यापार घर से ही शुरू कर सकता है। कॉमर्स के विद्यार्थी को पैसे की और बिजनेस की काफी अच्छी समझा उसके कोर्स के दौरान हो जाती है इस वजह से मार्केटिंग के अलग-अलग career or skills को सिखाना उनके लिए आसान हो जाता है।

digital marketing या फिर किसी अन्य प्रकार की मार्केटिंग में आपको कुछ खास स्किल सीखना होता है। कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है तो इन स्किल्स को सिखाने में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने वाली है। आप आसानी से अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद इन skills को सीख सकते हैं और न केवल अपना बिजनेस बना सकते हैं बल्कि किसी और बिजनेस के लिए मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर सकते हैं।

Management Consultant

अगर भारत में किसी फील्ड में सबसे अधिक तनख्वाह मिलती है तो वह मैनेजमेंट कंसलटेंट है। हर कंपनी में कुछ मैनेजरियल रोल के लोग होते हैं, उन सब को सही consultance की जरूरत होती है ताकि वह अपने कंपनी को सही तरीके से संचालित कर सकें। बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की पढ़ाई करने के दौरान आप अलग-अलग बिजनेस और अन्य प्रकार की चीजों को अच्छे से समझ पाएंगे जिसका इस्तेमाल आप मैनेजर कंसल्टेंट के कुछ छोटे-मोटे कोर्स को करके काफी अच्छा skill acquire कर सकते हैं। 



आमतौर पर यह देखा गया है कि मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम करने वाले लोगों के पास बीकॉम की डिग्री बहुत साधारण होती है। इस वजह से अगर आपने अपने B Com की पढ़ाई कर ली है तो आपको मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कोई कोर्स करना चाहिए और किसी कंपनी के मैनेजरियल पद के लिए आवेदन करना चाहिए। आप चाहे तो एक मैनेजमेंट कंसलटेंट का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और उस career में काफी अच्छी तनख्वाह प्राप्त कर सकते हैं।

Entrepreneurship

आज के समय में एंटरप्रेन्योर या बिजनेस काफी प्रचलित हो गया है। अगर आपने ग्रेजुएशन कॉमर्स में किया है तो आप बिजनेस और अकाउंटेंसी के जरिए हिसाब किताब की चीजों को काफी अच्छे से समझ सकते है।

एक business को सही तरीके से चलने के लिए जितने भी स्किल की जरूरत होती है उन सभी स्किल को आप आसानी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के दौरान सीख सकते हैं। हालांकि यह सच है कि बिजनेस चलाने के लिए आपको अनुभव की ज्यादा जरूरत होती है इस वजह से आपको commerce की पढ़ाई करने के बाद अलग-अलग प्रकार के बिजनेस में काम करना है। आप 10 अलग-अलग तरह के बिजनेस में काम करेंगे तो उसमें आसानी से कोई एक बिजनेस चलेगा और आप एक बिजनेस में खुद को सफल कर पाएंगे।

निष्कर्ष

आज हमने आपको Top Career Options After BCom के बारे में जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद आप कितना हो सकते है। हमने आपको कॉमर्स से जुड़े सभी प्रकार के कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है अगर इसे पढ़ने के बाद आप अपना कैरियर बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस संदर्भ में कुछ जानकारी कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *