Test Engineer Salary in India | भारत मे इंजीनियर की तनख्वा कितनी है? जाने पूरी जानकारी

Test Engineer Salary in India – Test engineer एक ऐसा पद होता है जिसका कर्मचारी प्रोडक्ट की क्वालिटी को चेक करके कंपनी को रिपोर्ट देता है। टेस्ट इंजीनियर यह बताता है कि कंपनी की तरफ से बनाया गया प्रोडक्ट पूरी तरह से सक्षम बन पाया है या नहीं। यह एक प्रतिष्ठित पद है जिसके लिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काफी अच्छा अनुभव और जिस क्षेत्र में आप प्रोडक्ट को चेक करने जा रहे है, उस प्रोडक्ट में महारत होनी चाहिए।

BiharHelp App

अगर आप Test Engineer Salary in India के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो आज का लेख आपके लिए लिखा गया है। आज हम आपको इस पद पर नियुक्त होने वाले कर्मचारी की तनख्वाह और उसे मिलने वाली अलग-अलग सुविधा के बारे में बताने वाले हैं।

Test Engineer Salary in India

Test Engineer Salary in India – Overview

Name of Article Test Engineer Salary in India
Name of Post Test Engineer 
Type of Article  Salary 
Avg Salary  Rs. 30,000 to Rs. 35,000 (Per Month)
Educational Qualification Graduation in B.Tech
Job Location India
Apply Process Online



Must Read

Test Engineer Job Profile in India

जैसा कि हमने आपको बताया यह एक ऐसा कर्मचारी होता है जो प्रोडक्ट की क्वालिटी को चेक करने का काम करता है। जब कोई प्रोडक्ट तैयार होता है तब वह बाजार के लिए पूरी तरह से सही है या नहीं इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के लिए टेस्ट इंजीनियर नियुक्त किया जाता है।

चाहे कोई भी कंपनी हो वह किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट तैयार कर रही हो वह प्रोडक्ट उपभोक्ता के काम आ पाएगा या नहीं इसके अलावा मार्केट के हिसाब से वह एक अच्छा प्रोडक्ट बनेगा या नहीं इसकी जानकारी टेस्ट इंजीनियर एक रिपोर्ट के जरिए कंपनी को देता है।

Test Engineer Salary in India

इंजीनियर के पद पर हर कंपनी के द्वारा भारती निकली जाति है। सभी बड़ी-बड़ी कंपनी इस पद पर नियुक्त होने वाले इंजीनियर को ₹30000 प्रति माह से ₹35000 प्रति माह की तनख्वाह देती है। यह तनख्वाह वक्त के अनुसार और कर्मचारी के अनुभव के अनुसार बढ़ जाती है।

वर्तमान समय में भारत की टाटा जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के द्वारा एक टेस्ट इंजीनियर को 8 लाख का पैकेज भी दिया जाता है। मगर ऐसा कह सकते हैं कि इस पद पर नियुक्त होने वाले कर्मचारी को आम तौर पर ₹400000 सालाना से ₹800000 सालाना की तनख़ा दी जाती है।

Test Engineer Salary in Different Company of India

भारत की अलग-अलग कंपनी में एक टेस्ट इंजीनियर को कितनी तनख्वाह दी जा रही है इसकी सूचीबद्ध जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है –:

Name of Company  Average Salary Per Year
Infosys  Rs. 4,00,000 PA
Tata Consultancy Services  Rs. 5,00,000 PA
Wipro Rs. 4.5 Lakhs PA
Tech Mahindra  Rs. 6,00,000 PA
Test Rs. 4.5 Lakhs PA
Accenture  Rs. 5.5 Lakhs PA
Cognizant Technology Solutions  Rs. 6,00,000 PA
Quality Kiosk Rs. 3,00,000 PA 
HCL Technologies  Rs. 5,00,000 PA 
LIT Rs. 5,00,000 PA
IBM Rs. 5.5 Lakhs PA 
Tessolve  Rs. 3.8 Lakhs PA 
Capgemini  Rs. 5.5 Lakhs PA 
Cignitin Inc Rs. 4,00,000 PA
Temenos Rs. 6,00,0000 PA 
Pole to Win Rs. 3.8 Lakhs PA 
Global Step Rs. 3,00,000 PA
Indium Software  Rs. 3,00,000 PA 

 




Salary Structure of Test Engineer 

Base Testing Engineer Salary  Rs. 2,00,000 to Rs. 7,00,000 
Bonus  Rs. 5,000 to Rs. 10,000 
Profit Sharing  Rs. 9,000 to Rs. 50,000
Commission  Rs. 2,000 to Rs. 9,0000
Total in Hand Cash  Rs. 2,00,000 to Rs. 7,00,000

 

Responsibility of Test Engineer 

किसी कंपनी में टेस्ट इंजीनियर के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारी की क्या रिस्पांसिबिलिटी होती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • टेस्ट इंजीनियर प्रोडक्ट बनाने की प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक देखता है।
  • जब कोई प्रोडक्ट बंद कर तैयार होता है तो वह प्रोडक्ट कस्टमर के लायक है या नहीं इसे चेक करने के लिए टेस्ट इंजीनियर की जरूरत होती है।
  • किसी प्रोडक्ट को कितनी फेज में चेक किया जाएगा कौन कौन सी परिस्थिति में चेक किया जाएगा इसका पूरा ब्लू प्रिंट तैयार करना होता है। 
  • प्रोडक्ट को हर तरह से चेक करना होता है और उसका अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करके गवर्नमेंट के साथ-साथ कंपनी के सभी जगह पर रिप्रेजेंट करना होता है।



निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Test Engineer Salary in India के बारे में बताया है, जिसे पढ़ कर आप आसानी से समझ गए होंगे कि इंजीनियर के इस पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को कितनी तनख्वाह दी जाती है और कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है। अगर साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप इस लेख को अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *