Sub Inspector Salary 2025 – Job Profile, Allowances, Perks

Sub Inspector Salary – आज भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। सब इंस्पेक्टर एक ऐसा ही प्रचलित पद है जिसके लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते हैं। सब इंस्पेक्टर किसी भी थाने का वास्तविक नेता होता है। थाने में आने वाले हर तरह की केस का लेखा-जोखा अपने पास रखता है और थाना के मुखिया इंस्पेक्टर को दिखाता है। हम आपको Sub Inspector salary per month  के बारे मे जानकारी देने वाले है।

BiharHelp App

सब इंस्पेक्टर का कार्य एक थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके में शांति बना कर रखना होता है। सब इंस्पेक्टर एक थाने का बड़ा अधिकारी होता है इस वजह से समाज में उसे एक प्रतिष्ठा मिलती है। अगर आप सब इंस्पेक्टर का पद प्राप्त करते हैं तो  Sub Inspector Salary कितनी होती है उसके बारे में यह लेख लिखा गया है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Sub Inspector Salary 2023

Sub Inspector Salary – Overview

Name of Article Sub Inspector Salary
Article Category Sub Inspector Salary
Job Location All India
Sub Inspector Average Salary Rs. 40,000 to Rs. 60,000 (with DA, HRA, TA)
Pay Matrix Level
SI का पे लेवल अक्सर Level 7 होता है
In-hand salary estimate
₹45,000 to ₹60,000 (CPO के लिए) और ₹40,000 to ₹55,000 (State Police के लिए)
Eligibility  Clear CPO Exam Or Clear State Government Exam

Sub Inspector क्या कार्य करता है?

हर इलाके को कुछ थाना में विभाजित किया गया है और हर थाना में कुछ कांस्टेबल इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को रखा जाता है। सब इंस्पेक्टर उस इलाके में चोरी डकैती और हर तरह के जुर्म पर रोकथाम लगाता है और इलाके में शांति बनाकर रखता है। 

सब इंस्पेक्टर को समाज में एक अलग प्रतिष्ठा दिया जाता है जिस वजह से वह एक बड़े अधिकारी के रूप में सबके समक्ष आता है। सब इंस्पेक्टर एक बड़ा पद है जिस पर कार्य करने से सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार की सुविधा भी मिलती है।

 Sub Inspector Salary 2025

आपको बता दें सब इंस्पेक्टर ग्रुप बी की नौकरी होती है। हमारे देश में अलग-अलग प्रकार का फोर्स तैयार किया गया है हर फोर्स में सब इंस्पेक्टर का पद होता है। जब किसी भी फोर्स को अलग-अलग इलाके के अनुसार छोटे-छोटे हिस्से में विभाजित किया जाता है तो एक हिस्से का लीडर सब इंस्पेक्टर होता है।

सब इंस्पेक्टर का पद CISF, CRPF, RPF, GRPF, State Police, और अन्य फोर्स में भी होता है। हर फोर्स में अलग-अलग तनख्वाह होती है। जो फोर्स केंद्र सरकार के अंतर्गत चलता है उसकी तनख्वाह अधिक होती है और जो फोर्स राज्य सरकार के अंतर्गत चलता है उसकी तनख्वाह कम होती है।

सब इंस्पेक्टर को मूल वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता (DA), HRA, TA और अन्य सुविधा भी दी जाती है। आमतौर पर एक सब इंस्पेक्टर की शुरुआती तनख्वाह ₹35000 (approx.) प्रति माह होती है जो वक्त के साथ DA, TA, HRA और अन्य सुविधा के कारण ₹50000 प्रति माह (approx.) तक चली जाती है।

Read Also –

Sub Inspector Post of Police

अगर आप पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर का पद हासिल करते हैं तो आपको बता दे की डिपार्टमेंट अलग-अलग प्रकार का होता है और हर डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर का कार्य अलग-अलग होता है। किस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर आप बन सकते हैं उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • Police Dog Department
  • Security Department in Different Force
  • Fireman Unit 
  • Criminal Investigation Department
  • Special Operation Department

Sub Inspector Salary in India (Average)

Here you can check the Sub Inspector’s salary (Average) as per the 7th Pay Commission –

Component Amount (INR)
Basic Pay Rs. 35,400 – Rs. 1,12,400
Grade Pay Rs. 4,200 – Rs. 4,600
Dearness Allowance (DA) Approx. 17% of basic pay
House Rent Allowance (HRA) 8% – 24% of basic pay
Transport Allowance (TA) Rs. 1,800 – Rs. 3,600
Special Allowances Variable
Gross Salary Approx. Rs. 43,000 – Rs. 60,000

Central Police SI Salary

Component Amount (INR)
Basic Pay Rs. 35,400
Dearness Allowance (DA) Rs. 16,284
House Rent Allowance (HRA) Rs. 9,558
Transport Allowance (TA) Rs. 3,600
DA on TA Rs. 1,656
Gross Salary Rs. 60,498

State Wise Sub Inspector Salary

सब इंस्पेक्टर की शुरुआती तनख्वाह (average) ₹45,000 से ₹55,000 प्रति माह होती है, जो DA, HRA और TA मिलाकर समय के साथ ₹60,000 या अधिक हो सकती है। सब इंस्पेक्टर का मूल वेतन Grade Pay के अनुसार निर्धारित होता है। किस राज्य में सरकार के द्वारा कितना तनख्वाह दि जा रही है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

States Police Sub Inspector Salary in India
Uttar Pradesh Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 24,000 to Rs. 80,400/-
Jharkhand Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 21,700/- Rs. 69,100/-
Bihar Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 49,772 – Rs. 54,212
Gujarat Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 33,000 to Rs. 43,000
Punjab Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 35,400
Uttarakhand Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 44,900 to Rs. 1,42,400
Andhra Pradesh Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 44,570 to Rs. 1,27,480
Delhi Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 35,400 to Rs. 1,12,400
MP Police SI Salary Approximately Rs. 30,000 – Rs. 40,000
Odisha Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 35,400
HP Police Sub Inspector Salary Approximately Rs. 34,800

Career As A Sub Inspector in Police

Check here the career growth and promotions as a SI –

Internal Examination Promotion within the Police Force
Hierarchy
  • Sub-Inspector (SI),
  • Inspector, Assistant/ Deputy Superintendent of Police (ASP/DSP),
  • Additional Superintendent of Police (ASP),
  • Superintendent of Police (SP),
  • Higher ranks like Senior Superintendent of Police (SSP),
  • Deputy Inspector General of Police (DIG), and
  • Inspector General of Police (IG)
Specialized Roles Can also find oppurtinities in

  • CBI,
  • Narcotics Control Bureau (NCB), and
  • Other specialized police branches
Transfer and Promotion Different Area of Law Enforcement to gain experiment

Sub Inspector Selection Process

अगर आप सब इंस्पेक्टर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि इस पद पर नियुक्त होने के लिए आपको किस प्रक्रिया का पालन करना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को सरकार के द्वारा निकाली गई बहाली का आवेदन पत्र भरना होगा।
  • इसके बाद सबसे पहले प्रिलिम्स की परीक्षा होगी जो MCQ परीक्षा होती है उसे पास करना होगा।
  • इसके बाद मेंस की परीक्षा पास करनी होगी जिसमें लिखित जवाब देना होता है।
  • अब आपको मेडिकल की परीक्षा पास करनी होगी जिसमें आपका फिटनेस देखा जायेगा।
  • मेडिकल परीक्षा में दौड़ की दूरी राज्य या परीक्षा बोर्ड के अनुसार अलग-अलग होती है, जो अक्सर 1.6 KM से 5 KM तक हो सकती है।
  • इसके बाद आपको 1 साल की ट्रेनिंग से गुजरना होगा जहां आपको पुलिस की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • अब आपको नौकरी मिलेगी और किसी थाने में दरोगा के रूप में नियुक्त कर दिया जाएगा।

  निष्कर्ष

आज इस लेख में आपको Sub Inspector Salary के बारे में जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि सब इंस्पेक्टर के पद पर कैसे पहुंचा जाए और इस पद पर विराजमान व्यक्ति को सरकार की तरफ से कितनी तनख्वाह मिलती है। अगर हमारे द्वारा साझा जानकारियों को पढ़कर आप आसानी से समझ बने हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

क्विक लिंक्स

Go To Our Homepage For Updates Join Our Telegram Group
BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)