Sub Inspector Salary 2024- Job Profile, Allowances, Perks

Sub Inspector Salary – आज भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। सब इंस्पेक्टर एक ऐसा ही प्रचलित पद है जिसके लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते हैं। सब इंस्पेक्टर किसी भी थाने का वास्तविक नेता होता है। थाने में आने वाले हर तरह की केस का लेखा-जोखा अपने पास रखता है और थाना के मुखिया इंस्पेक्टर को दिखाता है। हम आपको Sub Inspector salary per month  के बारे मे जानकारी देने वाले है।

BiharHelp App

सब इंस्पेक्टर का कार्य एक थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके में शांति बना कर रखना होता है। सब इंस्पेक्टर एक थाने का बड़ा अधिकारी होता है इस वजह से समाज में उसे एक प्रतिष्ठा मिलती है। अगर आप सब इंस्पेक्टर का पद प्राप्त करते हैं तो  Sub Inspector Salary कितनी होती है उसके बारे में यह लेख लिखा गया है।

Sub Inspector Salary 2023

Sub Inspector Salary – Overview

Name of Article Sub Inspector Salary
Article Category Sub Inspector Salary
Job Location All India
Sub Inspector Average Salary Rs. 25,000 to Rs. 35,000
Eligibility  Clear CPO Exam Or Clear State Government Exam
Apply Date Not Known



Sub Inspector क्या कार्य करता है?

हर इलाके को कुछ थाना में विभाजित किया गया है और हर थाना में कुछ कांस्टेबल इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को रखा जाता है। सब इंस्पेक्टर उस इलाके में चोरी डकैती और हर तरह के जुर्म पर रोकथाम लगाता है और इलाके में शांति बनाकर रखता है। 

सब इंस्पेक्टर को समाज में एक अलग प्रतिष्ठा दिया जाता है जिस वजह से वह एक बड़े अधिकारी के रूप में सबके समक्ष आता है। सब इंस्पेक्टर एक बड़ा पद है जिस पर कार्य करने से सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार की सुविधा भी मिलती है।

 Sub Inspector Salary 2024

आपको बता दें सब इंस्पेक्टर ग्रुप बी की नौकरी होती है। हमारे देश में अलग-अलग प्रकार का फोर्स तैयार किया गया है हर फोर्स में सब इंस्पेक्टर का पद होता है। जब किसी भी फोर्स को अलग-अलग इलाके के अनुसार छोटे-छोटे हिस्से में विभाजित किया जाता है तो एक हिस्से का लीडर सब इंस्पेक्टर होता है।

सब इंस्पेक्टर का पद CISF, CRPF, RPF, GRPF, State Police, और अन्य फोर्स में भी होता है। हर फोर्स में अलग-अलग तनख्वाह होती है। जो फोर्स केंद्र सरकार के अंतर्गत चलता है उसकी तनख्वाह अधिक होती है और जो फोर्स राज्य सरकार के अंतर्गत चलता है उसकी तनख्वाह कम होती है।

सब इंस्पेक्टर को मूल वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता (DA), HRA, TA और अन्य सुविधा भी दी जाती है। आमतौर पर एक सब इंस्पेक्टर की शुरुआती तनख्वाह ₹35000 करती माह होती है जो वक्त के साथ DA, TA, HRA और अन्य सुविधा के कारण ₹50000 प्रति माह तक चली जाती है।

Sub Inspector Salary per month

  • Rs 49,772 – 54,212 (approx)

Read Also –

Career Opportunities in Sub Inspector Post of Police

अगर आप पुलिस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर का पद हासिल करते हैं तो आपको बता दे की डिपार्टमेंट अलग-अलग प्रकार का होता है और हर डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर का कार्य अलग-अलग होता है। किस डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर आप बन सकते हैं उसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • Police Dog Department
  • Security Department in Different Force
  • Fireman Unit 
  • Criminal Investigation Department
  • Special Operation Department



State Wise Sub Inspector Salary

आमतौर पर सब इंस्पेक्टर को ₹35000 प्रति माह से ₹50000 प्रति माह की तनख्वाह मिलती है। सब इंस्पेक्टर का मूल वेतन Grade Pay के अनुसार निर्धारित होता है। इस वजह से किस राज्य में सरकार के द्वारा कितना ग्रेड पे दिया जा रहा है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

States Police Sub Inspector Salary in India
Uttar Pradesh (UP Police SI Salary) Grade Pay Rs.4200/-
Jharkhand Grade Pay Rs. 4200/-
Bihar Grade Pay Rs. 2400/-
Gujarat Grade Pay Rs. 4200/-
Punjab Grade Pay Rs. 4200/-
Uttarakhand Grade Pay Rs. 4200/-
Andhra Pradesh Grade Pay Rs 4200/-
Delhi Police Sub Inspector Salary Grade Pay Rs. 4200/-

Sub Inspector Selection Process

अगर आप सब इंस्पेक्टर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि इस पद पर नियुक्त होने के लिए आपको किस प्रक्रिया का पालन करना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को सरकार के द्वारा निकाली गई बहाली का आवेदन पत्र भरना होगा।
  • इसके बाद सबसे पहले प्रिलिम्स की परीक्षा होगी जो MCQ परीक्षा होती है उसे पास करना होगा।
  • इसके बाद मेंस की परीक्षा पास करनी होगी जिसमें लिखित जवाब देना होता है।
  • अब आपको मेडिकल की परीक्षा पास करनी होगी जिसमें आपका फिटनेस देखा जायेगा।
  • मेडिकल की परीक्षा में आपको 5 किलोमीटर दौड़ना होगा फुल एप्स को सबसे लंबाई चौड़ाई इस तरह की चीज देखी जाएगी।
  • इसके बाद आपको 1 साल की ट्रेनिंग से गुजरना होगा जहां आपको पुलिस की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • अब आपको नौकरी मिलेगी और किसी थाने में दरोगा के रूप में नियुक्त कर दिया जाएगा।

  निष्कर्ष

आज इस लेख में आपको Sub Inspector Salary के बारे में जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि सब इंस्पेक्टर के पद पर कैसे पहुंचा जाए और इस पद पर विराजमान व्यक्ति को सरकार की तरफ से कितनी तनख्वाह मिलती है। अगर हमारे द्वारा साझा जानकारियों को पढ़कर आप आसानी से समझ बने हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *