Station Master kaise Bane (2024)? How to become a station master in Railway – जाने स्टेशन मास्टर योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

Station Master kaise Bane: नमस्ते इंडिया जैसा कि आपको पता होगा, किसी भी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर का सबसे अधिक सम्मान होता है, आज के आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है जो रेलवे में जॉब करना चाहते हैं।  तो आज हम आपको Station Master kaise Bane के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इससे जुड़ी वह सारी जानकारी देंगे जिसे पढ़ कर आप आसानी से रेलवे मास्टर बनने की तैयारी कर सकते है ।

BiharHelp App

अगर आप भी चाहते हैं कि Station Master kaise Bane आपको बता दे की इसके लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है, चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से हो साथ में आपके पास टेक्निकल डिग्री यानी कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। साथ ही आप का उम्र 18-32 के बीच होनी चाहिए । उसके बाद आप आसानी से रेलवे मास्टर बन के शुरुआती दौर में ₹40 हजार  महीना के कमा सकते हैं। आप हमारे साथ लास्ट बने रहिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी को हम बिस्तर में बताने वाले हैं।

Station Master kaise Bane

Station Master kaise Bane- Overview 

Article Name Station Master kaise Bane
Article Type Career
Qualification BA, B.com, Bsc
Age 18-32 year
Post Name Station Master 
year 2024
Average Salary 5 lakh – 8 lakh

How to become a stationmaster in railway, जाने स्टेशन मास्टर योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी

आज के आर्टिकल में आप लोग का बहुत-बहुत स्वागत है, रेलवे हमारे देश भारत में लाइफ लाइन ही नहीं बल्कि रेलवे हमारे देश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली एक संस्था है। आपको बता दे कि हमारे देश में सबसे ज्यादा गवर्नमेंट नौकरी रेलवे से ही मिलती है। और आप तो जानते ही हैं कि सरकारी नौकरी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। तो आज हम विस्तार रूप से जाने वाले हैं कि Station Master kaise Bante hai जानने के लिए आपको हमारे साथ इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है



वैसे रेलवे में कई प्रकार की जॉब होती है लेकिन हम आज बात करने वाले हैं Station Master के बारे में जिसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है । आप आसानी से RRB रेलवे NTPC का एग्जाम दे सकते हैं। और महीना के ₹40 हजार कमा सकते हैं। अपना करियर रेलवे सरकारी नौकरी में बना सकते हैं। तो चलिए इसको विस्तार में जानते हैं क्या-क्या प्रक्रिया है जिसके लिए आपको हमारे साथ लास्ट तक बने रहना है।

Read Also…

Station Master कौन होता है ?

की आपको पता होगा भारतीय रेलवे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, भारत में लगभग 3700 से अधिक बड़े छोटे रेलवे स्टेशन है जिसके  लिए सभी स्टेशन पर एक स्टेशन मास्टर को रखा जाता है। जिसका काम होता है पुरी स्टेशन की जिम्मेदारी को संभालना और यह डिसाइड करना ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी साथअपनी जूनियर को उसके काम के बारे में बताना। क्योंकि किसी प्रकार का घटने वाली घटना का जिम्मेवारी स्टेशन मास्टर पर होता है।

Station Master का काम क्या होता है । 

आपको बता दे स्टेशन मास्टर का काम बहुत जिम्मेदारी वाली होती है। क्योंकि उन्हें को देखना रहता है और डिसाइड करना रहता है की ट्रेन किस प्लेटफार्म पर रुकेगी सामान ढुलाई पर निगरानी रखना होता है स्टेशन की स्वच्छता स्टेशन की सुविधाओं और अपनी जूनियर अधिकारी को कार्य बांटना लोगों को गाइड करना स्टेशन मास्टर का काम होता है । अगर कोई भी घटना होता है तो उसका जिम्मेवारी स्टेशन मास्टर को ही ठहराया जाता है



 Required Qualities-

  • The station master must be extremely patient.
  • It is necessary to be physically healthy,
  • Have an analytical mind, and make accurate decisions.
  •  Excellent communication skills
  • Basic computer knowledge.
  • Leadership Skills
  • Discipline, punctuality, and commitment are essential for a Station Master.

योग्यता : 

बता दे अगर आप भी स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उसके साथ-साथ आपके पास टेक्निकल डिग्री यानी कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए। इसके बाद ही स्टेशन मास्टर के लिए योग्य हो पाएंगे। और साथ ही आपकी नेचर डिसिप्लिन और लीडरशिप का गुण भी होना चाहिए।

Age Limit –

आपको बता दे कि अगर आप भी स्टेशन मास्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए  ये जानना है बहुत जरूरी है कि अगर आप 18 से 32 साल के बीच में है तो ही आप स्टेशन मास्टर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप जेनरल कैटेगरी के छोड़ के अदर कैटेगरी में आते हैं तो आपके लिए कुछ छूट भी दिया जाता है।

सैलरी :-

आपको बता दे अगर आप भी स्टेशन मास्टर बन जाते हैं तो आपको शुरुआती दौड़ में 35 से 40 हजार कमा सकते हैं और साथ में सारी सरकारी बेसिक सुविधा में दिया जाता है।

Station Master की चयन प्रक्रिया :

बता दे कि स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया में शामिल होना होता है-

  • Preliminary examination
  • Main exam
  • Aptitude test
  • Document Verification

इसके बाद आप आसानी से रेलवे मास्टर पद के लिए चयनित हो जाएंगे।

सारांश : 

आज के आर्टिकल हम न केवल Station Master kaise Bane के बारे में ही नहीं बल्कि योग्यता, सैलरी और उम्र के साथ-साथ उसकी एग्जाम के चयनित प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताए हैं पढ़ कर आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं। और अपना करियर बना सकते हैं

आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। तो यह काम की जानकारी अपने चाहने वालों के साथ भी शेयर करें कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

abhuvneshwark

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *