SSC GD Syllabus 2026: Exam Pattern, Selection Process, CBT Syllabus, PET/PST Details & PDF Download

SSC GD Syllabus 2026: Staff Selection Commission (SSC) हर वर्ष General Duty (GD) Constable के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है। SSC GD Constable Recruitment 2026 के तहत BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF और Assam Rifles में कांस्टेबल (GD) की नियुक्ति की जाएगी।

BiharHelp App

जो भी उम्मीदवार SSC GD 2026 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है। सही सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी करने से चयन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको SSC GD Syllabus, Exam Pattern, विषयवार टॉपिक्स, और PDF डाउनलोड प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं। यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से और अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

SSC GD Syllabus 2026

SSC GD Syllabus 2026: Overview

Exam Name SSC GD Constable Examination 2026
Conducting Authority Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Constable (GD)
Forces BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF, Assam Rifles
Exam Mode Computer Based Test (CBT)
Question Type Objective (MCQs)
Exam Language Hindi & English
Selection Process CBT, PET/PST, Medical Examination
Official Website ssc.gov.in

SSC GD Constable Exam Pattern and Syllabus 2026

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी अभ्यर्थियों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली GD Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन करने वाले हैं या परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको SSC GD Constable Exam Pattern and Syllabus की पूरी, सही और विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

Read Also…

यदि आप भी SSC GD Constable Exam 2026 में शामिल होने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि यहां हम न केवल एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न, बल्कि विषयवार सिलेबस, अंक विभाजन, और इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड प्रक्रिया को भी आसान भाषा में समझाने वाले हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

SSC GD Selection Process 2026

SSC द्वारा GD Constable भर्ती 2026 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन एक निश्चित और चरणबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य अभ्यर्थियों की लिखित योग्यता, शारीरिक दक्षता एवं चिकित्सीय फिटनेस का मूल्यांकन करना है। जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को सभी चरणों में निर्धारित मानकों को पूरा करना अनिवार्य होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

SSC GD Constable भर्ती 2026 में चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Physical Standard Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET)
  3. Medical Examination
  4. Document Verification

Note: CBT परीक्षा क्वालिफाइंग + मेरिट आधारित होती है, इसलिए इसका सिलेबस सबसे महत्वपूर्ण है।

SSC GD Constable CBT Exam Pattern 2026

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा GD Constable Recruitment 2026 के अंतर्गत प्रथम चरण की परीक्षा Computer Based Test (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की सामान्य बुद्धि, गणितीय क्षमता, सामान्य जागरूकता एवं भाषा ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है।

SSC GD CBT Exam Pattern को समझना परीक्षा की सही और प्रभावी तैयारी के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस भर्ती के लिखित परीक्षा के सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

  • Mode of Examination: Computer Based Test (CBT)
  • Type of Questions: Objective Type (Multiple Choice Questions – MCQs)
  • Total Number of Questions: 80
  • Total Marks: 160
  • Duration of Exam: 60 Minutes (1 Hour)
  • Marking Scheme:
    • +2 marks for each correct answer
    • –0.50 marks for each wrong answer (Negative Marking)
  • Number of Questions per Section: 20
  • Marks per Section: 40
  • Language of Question Paper: Hindi and English
Section No. of Questions Max Marks
General Intelligence & Reasoning 20 40
General Knowledge & Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English / Hindi 20 40
Total 80 160

SSC GD Constable Syllabus 2026

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना के साथ-साथ इस भर्ती परीक्षा के ऑफिसियल पाठ्यक्रम को भी जारी किया गया है। इस पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता, सामान्य जागरूकता और शैक्षणिक योग्यता का आकलन करने के लिए सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित तथा अंग्रेजी/हिंदी भाषा जैसे विभिन्न खंड शामिल किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं–

Sections Topics Covered
General Intelligence & Reasoning
  • Analogies (समानता)
  • Similarities and Differences (समानता एवं अंतर)
  • Spatial Visualization (स्थानिक कल्पना)
  • Spatial Orientation (स्थानिक अभिविन्यास)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Discrimination (भेद करना)
  • Observation (अवलोकन क्षमता)
  • Relationship Concepts (संबंध आधारित प्रश्न)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Figural Classification (आकृति वर्गीकरण)
  • Arithmetic Number Series (संख्या श्रेणी)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रेणी)
  • Coding and Decoding (कूटलेखन एवं कूटपठन)
General Knowledge & Awareness
  • Current Events (राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय)
  • Everyday Observations and Experiences (दैनिक जीवन से जुड़े वैज्ञानिक पहलू)
  • India and Its Neighbouring Countries (भारत एवं उसके पड़ोसी देश)
  • Sports (खेल)
  • History (इतिहास)
  • Culture (संस्कृति)
  • Geography (भूगोल)
  • Economic Scene (अर्थव्यवस्था)
  • General Polity (सामान्य राजनीति)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)
Elementary Mathematics
  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Computation of Whole Numbers (पूर्ण संख्याओं की गणना)
  • Decimals and Fractions (दशमलव एवं भिन्न)
  • Relationship Between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध)
  • Fundamental Arithmetical Operations (मूल अंकगणितीय क्रियाएं)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात एवं समानुपात)
  • Averages (औसत)
  • Interest (साधारण ब्याज)
  • Profit and Loss (लाभ एवं हानि)
  • Discount (छूट)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Time and Distance (समय एवं दूरी)
  • Ratio and Time (अनुपात एवं समय)
  • Time and Work (समय एवं कार्य)
General English
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting
  • Sentence Improvement
  • One Word Substitution
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases
  • Active & Passive Voice
  • Direct / Indirect Speech
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Spelling Correction
General Hindi
  • संधि एवं संधि विच्छेद
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • अनेकार्थक शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • समास एवं समास विग्रह
  • शब्द-शुद्धि
  • वाक्य-शुद्धि
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • वाच्य (कर्तृ, कर्म, भाव)
  • क्रिया (सकर्मक, अकर्मक)
  • अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद एवं हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद

How To Download SSC GD Syllabus 2026?

SSC GD Syllabus 2026 PDF Download करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। सिलेबस डाउनलोड करने का आधिकारिक लिंक SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होता है।

  • SSC GD Constable Syllabus PDF Download करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

How To Download SSC GD Syllabus 2026?

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Recruitment” / “भर्ती” सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वहां उपलब्ध SSC GD Constable New Vacancy Notification 2026 के लिंक पर क्लिक करें।

SSC GD Constable Syllabus PDF Download

  • नोटिफिकेशन ओपन होने के बाद उसमें दिए गए “Official Syllabus” सेक्शन को देखें।
  • अब Download बटन पर क्लिक करके SSC GD Syllabus 2026 PDF डाउनलोड कर लें।
  • सिलेबस डाउनलोड करने के बाद आप अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी आधिकारिक सिलेबस के अनुसार शुरू कर सकते हैं।

इस प्रकार आप सभी ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से SSC GD Syllabus 2026 का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Constable Physical Eligibility 2026

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET) एवं Physical Standard Test (PST) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। PET/PST का आयोजन संबंधित CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, Assam Rifles आदि) द्वारा निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

PET/PST के समय उम्मीदवारों के दस्तावेजों और पात्रता की विस्तृत जांच नहीं की जाती है। पात्रता एवं दस्तावेजों की गहन जांच Medical Examination (DME) / Document Verification (DV) के दौरान की जाएगी। इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले यह सुनिश्चित करना पूरी तरह उम्मीदवार की जिम्मेदारी होगी कि वह अधिसूचना में निर्धारित सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता है।

PET/PST के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को पहले Biometric Verification से गुजरना होगा, उसके बाद PET एवं PST आयोजित किया जाएगा। PST के अंतर्गत Height, Weight और Chest (जहां लागू हो) की माप की जाएगी। जिसका पूरा विवरण नीचे बताए गये है।

Ex-Servicemen के लिए नियम

  • Ex-Servicemen उम्मीदवारों को PET/PST से छूट दी गई है।
  • हालांकि, जो Ex-Servicemen उम्मीदवार CBE में शॉर्टलिस्ट होंगे, उन्हें Height, Chest और Weight की माप रिकॉर्ड के उद्देश्य से PST में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
  • Ex-Servicemen के लिए PET (Race) आयोजित नहीं की जाएगी।
  • Ex-Servicemen उम्मीदवारों को Medical Examination में योग्य होना अनिवार्य होगा।

Physical Standard Test (PST)

SSC GD Constable भर्ती प्रक्रिया का Physical Standard Test (PST) एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंडों की जांच की जाती है। इस चरण के अंतर्गत अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) छाती की माप निर्धारित मानकों के अनुसार की जाती है। PST का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि उम्मीदवार बलों में सेवा के लिए आवश्यक शारीरिक मानकों को पूरा करता है या नहीं।

SSC GD PST का सम्पूर्ण विवरण कुछ इस प्रकार है:

Height Standards
Height Standards
Category Male Female
General 170 cm 157 cm
Scheduled Tribes (ST) 162.5 150.0
ST – North Eastern States 157.0 147.5
ST – LWE Affected Districts 160.0 147.5
Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas, Assam, HP, J&K, Ladakh 165.0 155.0
Arunachal, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim, Tripura 162.5 152.5
Gorkha Territorial Administration (GTA) 157.0 152.5
Chest (Male Candidates only)
Chest (Male Candidates only)
Category Un-expanded (cm) Expansion (cm)
Normal Chest Standards 80 5
Scheduled Tribes (ST) 76 5
Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas, Assam, HP, J&K, Ladakh 78 5
North Eastern States & GTA 77 5

Note: महिला उम्मीदवारों के लिए Chest माप नहीं ली जाएगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छाती अच्छी तरह विकसित हो।

Weight: उम्मीदवार का वजन ऊंचाई और आयु के अनुपात में, मेडिकल मानकों के अनुसार होना चाहिए।

PST में अपील संबंधी नियम
  • जो उम्मीदवार PST (Height/Chest) में अयोग्य घोषित होते हैं, वे उसी दिन अपील कर सकते हैं।
  • अपील Presiding Officer (PO) के माध्यम से नामित Appellate Authority को दी जाएगी।
  • Appellate Authority का निर्णय अंतिम होगा।
  • PET (Race) में किसी प्रकार की अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।

Physical Efficiency Test (PET)

SSC GD Constable भर्ती प्रक्रिया का Physical Efficiency Test (PET) एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता, सहनशक्ति और फिटनेस का परीक्षण किया जाता है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाता है, जहां उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर दौड़ जैसी शारीरिक गतिविधियों को पूरा करना होता है। PET में उत्तीर्ण होना अगले चरण में प्रवेश के लिए अनिवार्य होता है।

जीडी कांस्टेबल भर्ती के पीईटी के सम्पूर्ण डिटेल्स निम्नलिखित है:

PET Race Details

उम्मीदवारों को निम्नलिखित समय-सीमा के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी:

PET Race Details
Region Male Female Remarks
Ladakh Region के अलावा 5 Km – 24 Minutes 1.6 Km – 8½ Minutes Non-Ladakh Candidates
Ladakh Region 1.6 Km – 7 Minutes 800 Metres – 5 Minutes Ladakh Candidates

नोट: PET (Race) में कोई अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।

Female Candidates के लिए विशेष प्रावधान (PET/PST)

  • PET/PST में रिपोर्ट करते समय महिला उम्मीदवारों को स्व-घोषणा (Self Declaration) देनी होगी कि वह गर्भवती नहीं हैं।
  • यदि महिला उम्मीदवार गर्भवती नहीं होने की घोषणा करती है, तो उसे PET/PST में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
  • यदि घोषणा गलत पाई जाती है, तो PET/PST के दौरान होने वाले सभी जोखिमों की जिम्मेदारी उम्मीदवार की स्वयं की होगी।
  • यदि महिला उम्मीदवार PET/PST से पहले गर्भवती होने की घोषणा करती है, तो Pregnancy Test कराया जाएगा।
  • गर्भवती पाए जाने पर उम्मीदवार को Temporary Unfit घोषित किया जाएगा और उसकी उम्मीदवारी प्रसव के बाद तक स्थगित (Held in Abeyance) रहेगी।
  • ऐसे उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां सुरक्षित रखी जाएंगी।
  • प्रसव के 6 सप्ताह बाद, फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर PET/PST दोबारा कराया जाएगा।
  • फिट पाए जाने पर उम्मीदवार को नियुक्ति एवं वरिष्ठता (Seniority) का लाभ मिलेगा।

PET/PST एवं Medical Examination की जिम्मेदारी

  • PET/PST, DME एवं RME का आयोजन पूरी तरह CAPFs की जिम्मेदारी होगी।
  • SSC इन प्रक्रियाओं से संबंधित किसी भी Representation / Appeal / RTI / CPGRAM को स्वीकार नहीं करेगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी उम्मीदवारों को SSC GD Syllabus 2026 से संबंधित पूरी और विस्तृत जानकारी साझा की है। इसमें एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न 2026, विषयवार सिलेबस और सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड करने की प्रक्रिया को समझाया गया है। सभी अभ्यर्थी ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से SSC GD Syllabus 2026 PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

आप सभी को बता दें कि SSC GD Constable Exam 2026 एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा है, लेकिन यदि आप आधिकारिक सिलेबस के अनुसार सही रणनीति बनाकर नियमित अध्ययन और अभ्यास करते हैं, तो इस परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक किया जा सकता है। परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझें, मॉक टेस्ट लगाएं और फिजिकल तैयारी पर भी विशेष ध्यान दें, ताकि अंतिम चयन सुनिश्चित हो सके।

यदि आपको आज का यह लेख उपयोगी और पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही SSC GD Syllabus 2026 से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आपके सभी सवालों के जवाब जल्द ही दिए जाएंगे।

Important Links

Syllabus PDF Download Link Download Syllabus
Official Notification Download Notification
SSC Official Website SSC Website
Our Telegram Channel Join Telegram
Our Homepage BiharHelp

FAQs’ – SSC GD Constable 2026

SSC GD Constable Syllabus 2026 क्या है और इसमें कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

SSC GD Constable Syllabus 2026 वह आधिकारिक पाठ्यक्रम है जिसके आधार पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाती है। इस सिलेबस में मुख्य रूप से चार विषय शामिल हैं, जिनमें General Intelligence & Reasoning, General Knowledge & General Awareness, Elementary Mathematics और English/Hindi Language शामिल हैं। सभी प्रश्न 10वीं स्तर के होते हैं और इन्हीं विषयों से पूछे जाते हैं।

SSC GD Constable Exam Pattern 2026 कैसा रहेगा?

SSC GD Constable Exam Pattern 2026 के अनुसार परीक्षा Computer Based Test (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 160 अंकों के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी।

SSC GD Constable 2026 की परीक्षा किस-किस भाषा में आयोजित होगी?

SSC GD Constable परीक्षा 2026 हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार प्रश्न पत्र की भाषा चुन सकते हैं, जिससे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों को भी समान अवसर मिल सके।

SSC GD Constable 2026 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

SSC GD Constable भर्ती 2026 में चयन चार चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले Computer Based Test (CBT), उसके बाद Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET), फिर Medical Examination और अंत में Document Verification शामिल है। सभी चरणों में सफल होना अनिवार्य होता है।

क्या SSC GD CBT परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होती है या मेरिट आधारित भी होती है?

SSC GD CBT परीक्षा क्वालिफाइंग के साथ-साथ मेरिट आधारित भी होती है। CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को PET/PST के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है, इसलिए लिखित परीक्षा का सिलेबस और तैयारी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है।

SSC GD Syllabus 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें?

SSC GD Syllabus 2026 PDF डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। वहां Recruitment या Notification सेक्शन में जाकर SSC GD Constable Notification 2026 खोलना होगा, जिसमें Official Syllabus का लिंक उपलब्ध होता है। उसी लिंक से PDF डाउनलोड किया जा सकता है।

SSC GD Constable Physical Test 2026 में कौन-कौन से टेस्ट होते हैं?

SSC GD Constable Physical Test 2026 में दो चरण होते हैं, जिनमें Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) शामिल हैं। PST में ऊंचाई, वजन और पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती की माप की जाती है, जबकि PET में दौड़ के माध्यम से शारीरिक क्षमता की जांच होती है।

SSC GD Physical Efficiency Test (PET) 2026 में दौड़ का नियम क्या है?

SSC GD PET 2026 में Ladakh क्षेत्र के अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8½ मिनट में पूरी करनी होती है। Ladakh क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए दूरी और समय में छूट दी गई है।

क्या SSC GD PET में फेल होने पर अपील की जा सकती है?

नहीं, SSC GD PET यानी दौड़ परीक्षा में किसी भी प्रकार की अपील स्वीकार नहीं की जाती है। यदि कोई उम्मीदवार PET में निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करता है, तो उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है।

SSC GD Physical Standard Test (PST) 2026 में ऊंचाई की न्यूनतम योग्यता क्या है?

SSC GD PST 2026 के अनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी निर्धारित है। हालांकि अनुसूचित जनजाति, उत्तर-पूर्वी राज्यों और कुछ विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊंचाई में छूट दी जाती है।

SSC GD Constable 2026 में छाती (Chest) की माप किन उम्मीदवारों के लिए होती है?

SSC GD भर्ती 2026 में छाती की माप केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए की जाती है। सामान्य रूप से पुरुष उम्मीदवारों के लिए 80 सेमी अन-एक्सपैंडेड और 5 सेमी न्यूनतम विस्तार निर्धारित है। महिला उम्मीदवारों के लिए छाती की माप नहीं ली जाती।

SSC GD Constable 2026 में वजन (Weight) को कैसे मापा जाता है?

SSC GD PST के दौरान उम्मीदवार का वजन उसकी ऊंचाई और आयु के अनुपात में मेडिकल मानकों के अनुसार होना चाहिए। यदि वजन असंतुलित पाया जाता है, तो उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

Ex-Servicemen उम्मीदवारों के लिए SSC GD Physical Test में क्या छूट है?

Ex-Servicemen उम्मीदवारों को SSC GD भर्ती 2026 में PET और PST से छूट दी गई है। हालांकि उन्हें ऊंचाई, वजन और छाती की माप केवल रिकॉर्ड के उद्देश्य से करानी होती है और मेडिकल परीक्षा में फिट होना अनिवार्य होता है।

SSC GD PET/PST में महिला उम्मीदवारों के लिए गर्भावस्था से जुड़ा नियम क्या है?

यदि कोई महिला उम्मीदवार PET/PST के समय गर्भवती होती है, तो उसे Temporary Unfit घोषित किया जाता है और उसकी उम्मीदवारी प्रसव के बाद तक स्थगित रखी जाती है। प्रसव के 6 सप्ताह बाद फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ उसे दोबारा PET/PST देने का अवसर दिया जाता है।

SSC GD Constable 2026 में Medical Examination क्यों जरूरी है?

Medical Examination का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से बलों में सेवा देने के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें दृष्टि, सुनने की क्षमता, शारीरिक संरचना और अन्य मेडिकल मानकों की जांच की जाती है।

SSC GD Constable 2026 में Document Verification कब होती है?

Document Verification आमतौर पर Medical Examination के दौरान या उसके बाद की जाती है। इसमें उम्मीदवार के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाती है।

SSC GD Constable 2026 में तैयारी के लिए सिलेबस क्यों जरूरी है?

SSC GD परीक्षा की तैयारी के लिए आधिकारिक सिलेबस बेहद जरूरी है क्योंकि सभी प्रश्न उसी पाठ्यक्रम के भीतर से पूछे जाते हैं। बिना सिलेबस समझे तैयारी करने से समय और मेहनत दोनों व्यर्थ हो सकते हैं।

SSC GD Constable 2026 की परीक्षा कठिन है या आसान?

SSC GD Constable परीक्षा 2026 मध्यम स्तर की मानी जाती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण इसे चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है। सही रणनीति, नियमित अभ्यास और फिजिकल तैयारी से इस परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक किया जा सकता है।

SSC GD Constable 2026 के लिए फिजिकल तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

SSC GD भर्ती के लिए फिजिकल तैयारी जितनी जल्दी शुरू की जाए, उतना बेहतर होता है। PET और PST के मानकों को देखते हुए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ-साथ नियमित दौड़, व्यायाम और फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए।

SSC GD Constable 2026 से संबंधित नवीनतम जानकारी कहां से प्राप्त करें?

SSC GD Constable 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम और आधिकारिक जानकारी उम्मीदवारों को केवल SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से प्राप्त करनी चाहिए। इसके अलावा विश्वसनीय सरकारी परीक्षा पोर्टल और आधिकारिक टेलीग्राम चैनल से भी अपडेट लिया जा सकता है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *