SSC GD Constable Correction Edit Form 2026: Correction window is now open for Editing Application Online, Check Dates, Process & Official Notice

SSC GD Constable Correction Edit Form 2026: अगर आपने भी SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन किया है और फॉर्म भरते समय कुछ गलत भर दिया है अब उसे सुधारना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। SSC ने आज 09 जनवरी 2026 को एक नोटिस जारी की है, जिसमें SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 की डेट को रिशेड्यूल किया गया है। यह करेक्शन विंडो 10 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 रात 11:00 बजे तक खुलेगी।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए कुल 25,487 पदों पर भर्ती निकली थी। अगर आपने आवेदन किया है और फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी या अन्य कोई डिटेल को गलत भर दिया है, तो अब आप इसे करेक्ट कर सकते हैं। करेक्शन ऑनलाइन माध्यम से SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से ही होगा। करेक्शन करने की पूरी प्रक्रिया आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

SSC GD Constable Correction Edit Form 2026

इस लेख में हम आपको SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देंगे जैसे करेक्शन कब से कब तक होगा, फीस कितनी लगेगी, कैसे करेक्शन करें। और साथ ही रिक्रूटमेंट की वैकेंसी, सेलेक्शन और अन्य डिटेल्स भी देंगे। तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। और लेख के अंत में हम आपको करेक्शन का डायरेक्ट लिंक भी देंगे। जिससे आप आसानी से फॉर्म Edit कर सकते हैं।

SSC GD Constable Recruitment 2025: Overview

Particulars Details
Organization Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Constable (GD) in CAPFs (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB) and Secretariat Security Force (SSF) and Rifleman (GD) in Assam Rifles (AR)
Advertisement No. F. No. HQ-C-3007/10/2025-C-3
Total Posts 25,487 (Male: 23,467, Female: 2,020)
Application Start Date 01 December 2025
Last Date to Apply 31 December 2025
Correction Window 10 January 2026 to 13 January 2026 (23:00 hrs)
Salary Pay Level-3 (Rs. 21,700 – 69,100)
Selection Process
  • Computer Based Examination (CBE),
  • Physical Standard Test (PST),
  • Physical Efficiency Test (PET),
  • Medical Examination,
  • Document Verification
Application Mode Online
Official Website ssc.gov.in

SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 – Details

अगर आप भी SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 की जानकारी लेना चाहते हैं और अपने फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि SSC ने 09 जनवरी 2026 को एक नोटिस जारी किया है जिसमें Constable (GD) in CAPFs, SSF और Assam Rifles (AR) में राइफलमैन (GD) के फॉर्म में करेक्शन की डेट को बदल दिया है। अब आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म को 10 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक Edit कर सकते हैं। SSC ने GD Constable के लिए कुल 25,487 पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं। यह भर्ती F. No. HQ-C-3007/10/2025-C-3 के तहत हो रही है।

आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन ही फॉर्म करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन करने की पूरी प्रोसेस आपको आगे लेख में मिल जाएगी। करेक्शन करने के लिए आपको अपना ‘Registration Number’ और पासवर्ड चाहिए होगा। और इसके लिए आपकी कोई भी करेक्शन फीस नहीं लगेगी। और इस भर्ती की लिखित परीक्षा अगले महीने 23 फरवरी 2026 को होने वाली है। पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

official notification for SSC GD Constable Correction Edit Form 2026

Also Read…

Important Dates of SSC GD Constable Correction Edit Form 2026

Events Dates
Notification Release Date 01 December 2025
Online Apply Start Date 01 December 2025
Online Apply Last Date 31 December 2025 (23:00)
Online Fee Payment Last Date 01 January 2026 (23:00)
Correction Window 10 January 2026 to 13 January 2026 (23:00 hrs)
Computer-Based Exam Date 23rd February 2026 onwards (Tentative)
Admit Card Release Date Before Exam
Result Declaration After Exam

SSC GD Vacancy Details

Male Vacancy Table

Force Male Total
BSF 524
CISF 13,135
CRPF 5,366
SSB 1,764
ITBP 1,099
AR 1,556
SSF 23
Total 23,467

Female Vacancy Table

Force Female Total Vacancies
BSF 92
CISF 1,460
CRPF 124
SSB 0
ITBP 194
Assam Rifles (AR) 150
SSF 0
Total (Female) 2,020

Grand Total: 25,487

SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 Fee

Category Application Fee
General / UR / OBC / SC / ST / PwBD / Women No Fee
Payment Mode Online (Credit/Debit Card/UPI)

SSC GD Recruitment Selection Process 2025

SSC Constable (GD) भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया पांच चरणों में होगी:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  4. मेडिकल परीक्षण (DME/RME)
  5. दस्तावेज सत्यापन (DV)

Computer-Based Examination (CBE)

  • Mode: ऑनलाइन (MCQ आधारित)
  • प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Multiple Choice Questions)
  • भाषा: अंग्रेजी, हिंदी और 13 रीजनल लैंग्वेज (असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू)
  • समय: 60 मिनट
  • अंक: 160 अंक
Subject Number of Questions Maximum Marks
General Intelligence & Reasoning 20 40
General Knowledge & General Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English/Hindi 20 40
Total 80 160
नोट:
  • इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है, हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे।
  • न्यूनतम क्वालिफाइंग: UR-30%, OBC/EWS-25%, अन्य-20%।
  • अगर आपके पास NCC का सर्टिफिकेट है तो आपको अतिरिक्त अंक मिलेंगे: NCC ‘C’-5%, NCC ‘B’-3%, NCC ‘A’-2%।

Physical Efficiency Test (PET)

Event Male Female Remarks
Race 5 Km in 24 min 1.6 Km in 8.5 min For candidates other than Ladakh Region
Race 1.6 Km in 7 min 800 m in 5 min For Ladakh Region candidates
मुख्य बिंदु:
  • दौड़ पास करने वाले ही PST में जा सकते हैं।
  • प्रेग्नेंट महिलाओं को बाद में मौका मिलेगा।

Physical Standard Test (PST)

Category Gender Height (Male) Height (Female)
UR/OBC/SC Male 170 cm 157 cm
ST Male 162.5 cm 150 cm
NE States ST Male 157 cm 147.5 cm
Garhwalis/Kumaonis/Dogras/Marathas (Assam/HP/J&K/Ladakh) Male 165 cm 155 cm
NE States (Arunachal/Manipur etc.) Male 162.5 cm 152.5 cm
GTA (Darjeeling etc.) Male 160 cm 152.5 cm
चेस्ट (Male only): अनएक्सपैंडेड 80 cm, एक्सपैंडेड 85 cm (ST: 76-81 cm)। वेट: हाइट के अनुपात में।

Documents Required for SSC GD Constable Recruitment 2026

  • 10वीं प्रमाणपत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में)
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए)
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • अनुभव प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
  • हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID

How to make online corrections to the SSC GD Constable Correction Edit Form 2026?

जो भी उम्मीदवार SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए करेक्शन करना चाहते हैं, वे SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म सुधार सकते हैं। करेक्शन आज यानि 10 जनवरी 2026 से शुरू हो गए हैं। फॉर्म सुधारने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।

SSC website homepage for SSC GD Constable Correction Edit Form 2026

  • फिर होम पेज पर सबसे ऊपर ‘Login or Register’ पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको ‘Registration Number’ और ‘Password’ से लॉगिन करें।

Login For fill SSC GD form for SSC GD Constable Correction Edit Form 2026

  • इसके बाद ‘Application Correction’ या ‘Correction Window’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म ओपन होगा, गलत डिटेल्स को सुधारें जैसे नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी आदि।
  • इसके बाद करेक्ट किया फॉर्म को चेक कर लें, इसके बाद फिर से करेक्शन विंडो ओपन नहीं होगी।
  • सारी जानकारी चेक करके, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

क्विक लिंक्स

Direct Correction Link Click Here
SSC Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – SSC GD Constable Correction Edit Form 2026

SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 कब शुरू होगा?

SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 की विंडो 10 जनवरी 2026 से शुरू होकर 13 जनवरी 2026 रात 11:00 बजे तक चलेगी, जो पहले की डेट से रिशेड्यूल हुई है।

SSC GD Constable Correction Edit Form 2026 की अंतिम तिथि क्या है?

करेक्शन की आखिरी तिथि 13 जनवरी 2026 रात 11:00 बजे तक है, उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा और फॉर्म फाइनल माना जाएगा।

इस भर्ती में कुल कितने पद हैं?

इसमें कुल 25,487 पद हैं जैसे BSF, CISF में कांस्टेबल और AR में राइफलमैन, जिसमें पुरुषों के 23,467 और महिलाओं के 2,020 पद शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन CBE, PST, PET, मेडिकल और DV से होगा, जिसमें शारीरिक टेस्ट और लिखित परीक्षा दोनों महत्वपूर्ण हैं।

करेक्शन शुल्क कितना है?

करेक्शन के लिए फीस ऑनलाइन पेमेंट से होगी, लेकिन सटीक राशि नोटिफिकेशन में चेक करें, सामान्यतः ₹50 से ₹200 तक हो सकती है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *