SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025: SSC Exam Pattern, Selection Process, and Detailed Syllabus with PDF Download

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025: अगर आप दिल्ली पुलिस Constable (Executive) भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको इस परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी देंगे। अगर आपके अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो SSC Delhi Police Constable के लिए जल्द अप्लाई करें। यह आवेदन 22 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं।

BiharHelp App

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

SSC Delhi Police Constable (Executive) की CBT की परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2025 में हो सकती हैं। और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा, पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) की परीक्षा होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, फिर उन्हें Physical Endurance & Measurement Test (PET&MT) के लिए बुलाया जाएगा।

इस लेख में हम आपको SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 के बारे में पूरी जानकारी सरल हिंदी में देंगे। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो लेख तो अंत तक पूरा जरूर पढ़ना। यह लेख आपकी परीक्षा की तैयारी करने में बहु मदद करेगा।

Delhi Police Constable Syllabus 2025: Overview

Particulars

Details

Exam Conducting Body

Staff Selection Commission (SSC)

Post Name

Constable (Executive) Male and Female

Job Location

Delhi

Article Name

Delhi Police Constable Syllabus 2025

Article Type

Syllabus

Selection Process

  • Computer-Based Examination (CBE)
  • Physical Endurance and Measurement Test (PET & PMT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Exam Type

Computer-Based Test (CBT)

Exam Mode

Online

Syllabus Download Mode

Online

Official Website

ssc.gov.in

Delhi Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2025

आपको बता दें कि 22 सितंबर 2025 को दिल्ली पुलिस Constable (Executive) Vacancy 2025 के लिए SSC द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। और जो भी Delhi Police Constable Exam 2025 की तैयारी कर रहा हैं। उनके लिए इस लेख के जरिए हम आपको Delhi Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी को इस परीक्षा के तैयारी अचे से कर पाएंगे।

लास्ट में आपको SSC Delhi Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2025 की pdf देंगे जिससे आप आसानी से डाउनलोड करके इन पदों की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। और इसकी पूरी जानकरी आपको हिंदी में आगे लेख में मिल जाएगी।

Delhi Police Constable Selection Process 2025

Delhi Police Constable Recruitment 2025 के लिए चयन चार स्टेप में पूरा होगा:

  • Computer-Based Examination (CBE): सबसे पहले आपकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित और कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएगें।
  • Physical Endurance and Measurement Test (PET & PMT): अगर आप CBE की परीक्षा में पास होते हैं तो आपका PET & PMT टेस्ट होगा, यह केवल क्वालिफाइंग टेस्ट होता है, यानी इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।
  • Document Verification: इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को चेक किया जायगा।
  • Medical Examination: लास्ट में आपका मेडिकल checkup होगा।

लास्ट में CBE में प्राप्त नम्बरों और PET में पास हुए उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जायेगा।

Also Read…

Delhi Police Constable Exam Pattern 2025

SSC Delhi Police Constable Exam 2025 के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल 100 multiple-choice (MCQ) प्रश्न होंगे, और हर प्रश्न 1 नंबर का होगा। परीक्षा की समय सीमा 90 मिनट यानि 1 घंटा 30 मिनट का होगी। और इस एग्जाम में Negative Marking है, अगर आपको एक गलत उत्तर होता है तो 0.25 अंक काटेंगे। हर वर्ग के लिए कट-ऑफ नंबर अलग – अलग होंगे।

परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है: सामान्य ज्ञान/करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणितीय अभियोग्यता, और कंप्यूटर ज्ञान। नीचे परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है:

Section

No. of Questions

Maximum Marks

General Knowledge/Current Affairs

50 50

Reasoning

25 25

Numerical Ability

15 15

Computer Fundamentals, MS Excel, MS Word, etc.

10 10

Total

100 100

मुख्य बिंदु:

  • प्रश्नों की संख्या: 100

  • कुल अंक: 100

  • प्रश्न प्रकार: बहुविकल्पीय (MCQ)

  • प्रत्येक सही उत्तर: 1 अंक

  • नकारात्मक अंकन: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

  • परीक्षा का माध्यम: हिंदी और अंग्रेजी

  • परीक्षा मोड: ऑनलाइन (CBT)

  • समय अवधि: 90 मिनट

Delhi Police Constable Syllabus 2025

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए सिलेबस को अच्छे से समझना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चार मुख्य विषयों से सवाल पूछे जाएंगे: सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, और कंप्यूटर ज्ञान। नीचे हमने प्रत्येक विषय के विस्तृत सिलेबस को टेबल में बताया है:

Subject Detailed Topics
General Knowledge / Current Affairs (सामान्य ज्ञान / वर्तमान घटनाएँ)
  • पर्यावरण (Environment) और समाज में इसका अनुप्रयोग (Application in Society)

  • वर्तमान घटनाओं का ज्ञान (Current Events Awareness)

  • रोजमर्रा की घटनाओं (Daily Life Events) और वैज्ञानिक पहलुओं (Scientific Aspects) का अवलोकन

  • भारत और पड़ोसी देशों (India & Neighboring Countries) से संबंधित सवाल

  • खेल (Sports), इतिहास (History), संस्कृति (Culture), भूगोल (Geography)

  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy), सामान्य राजनीति (General Polity), भारतीय संविधान (Indian Constitution)

  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)

Reasoning (तर्कशक्ति)
  • मौखिक और गैर-मौखिक रीजनिंग (Verbal & Non-Verbal Reasoning)

  • समानताएं और अंतर (Similarities & Differences – Semantic, Number, Figural)

  • वर्गीकरण (Classification – Semantic, Number, Figural)

  • सीरीज (Series – Semantic, Number, Figural)

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग (Problem Solving), वर्ड बिल्डिंग (Word Building), डिसीजन मेकिंग (Decision Making)

  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding), स्टेटमेंट-कनक्लूजन (Statement-Conclusion), सिलोजिज्म (Syllogism)

  • स्पेस ओरिएंटेशन (Space Orientation), विजुअलाइजेशन (Visualization)

  • वेन डायग्राम (Venn Diagram), निष्कर्ष निकालना (Drawing Conclusions)

  • पेपर फोल्डिंग/अनफोल्डिंग (Paper Folding/Unfolding), फिगरल पैटर्न (Figural Pattern)

  • इमोशनल और सोशल इंटेलिजेंस (Emotional & Social Intelligence), क्रिटिकल थिंकिंग (Critical Thinking)

Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)
  • संख्या प्रणाली (Number System)

  • पूर्ण संख्याओं की गणना (Whole Number Calculations), दशमलव और भिन्न (Decimals & Fractions)

  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationships Between Numbers)

  • प्रतिशत (Percentage), अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)

  • औसत (Average), ब्याज (Interest – Simple & Compound)

  • लाभ-हानि (Profit & Loss), छूट (Discount)

  • मेन्सुरेशन (Mensuration), समय और दूरी (Time & Distance), समय और कार्य (Time & Work)

  • रैखिक समीकरणों के ग्राफ (Graphs of Linear Equations)

Computer Fundamentals, MS Excel, MS Word, etc.
  • Word Processing: Creating, Opening, Closing, Text Formatting

  • MS Excel: Spreadsheet, Cell Editing, Functions & Formula

  • Communication: Basics of Email, Sending/Receiving Email

  • Internet: URL, HTTP, FTP, Websites, Blogs

  • Web Browser: Search Engines, Chat, Video Conferencing, E-Banking

नोट:

  • प्रश्नपत्र मैट्रिक स्तर (10वीं कक्षा) का होगा।

  • सिलेबस के अनुसार अगर आप हर दिन नियमित अभ्यास और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करेंगें, तो दिसंबर तक सिलेबस पूरा कवर कर लेंगे।

Official Notification SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025

Delhi Police Physical Standard and Endurance Test 2025

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने के बाद ही उम्मीदवारों PET & PMT टेस्ट में जा पाएगें। PET & PMT केवल क्वालिफाइंग राउंड होता है, यानी इसके नंबर मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे। पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और सीने की माप ली जाएगी, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए केवल ऊंचाई मापी जाएगी।

Delhi Police Physical Standard Requirements

Category

Gender

Height

UR/OBC/SC

Male / Chest: 81–85 cm (min 4 cm expansion)

170 cm

ST

Male / Chest: 76–80 cm (min 4 cm expansion)

165 cm

UR/OBC/SC

Female

157 cm

ST

Female

155 cm

छूट:

  • पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और दिल्ली पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए पुरुषों में 5 cm और महिलाओं में 2-5 cm ऊंचाई में छूट दी जाएगी।
  • ST उम्मीदवारों के लिए पुरुषों में 5 cm और महिलाओं में 2 cm ऊंचाई में छूट होगी।

Delhi Police Physical Endurance Test (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षण में दौड़, लंबी कूद, और ऊंची कूद शामिल हैं। यह उम्र के आधार पर अलग-अलग है:

पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

Age Race (1600m) Standards (Long Jump / High Jump)
Up to 30 years 6 मिनट 14 फीट / 3’9”
30-40 years 7 मिनट 13 फीट / 3’6”
Above 40 years 8 मिनट 12 फीट / 3’3”

महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

Age Race (1600m) Standards (Long Jump / High Jump)
Up to 30 years 8 मिनट 10 फीट / 3’
30-40 years 9 मिनट 9 फीट / 2’9”
Above 40 years 10 मिनट 8 फीट / 2’6”

मुख्य बिंदु:

  • दौड़ में पास होने वाले उम्मीदवार ही लंबी कूद और ऊंची कूद में हिस्सा ले सकते हैं।

  • लंबी कूद और ऊंची कूद में तीन मौके मिलेंगे।

  • गर्भवती महिलाएं या हाल ही में प्रसव/गर्भपात वाली उम्मीदवार PET में भाग नहीं ले सकतीं। उन्हें बाद में मौका दिया जाएगा।

  • PET में अयोग्यता के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती।

Medical Examination 2025

शारीरिक परीक्षण के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसके लिए कुछ मानक हैं:

  • उम्मीदवार को पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए, शरीर में कोई कमी, दोष या बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • दोनों आंखों की दृष्टि 6/12 होनी चाहिए, बिना चश्मे के।
  • रंग अंधापन (Colour Blindness) नहीं होना चाहिए।
  • टैटू केवल कुछ खास जगहों (बाएं हाथ का अंदरूनी हिस्सा या हाथ का ऊपरी हिस्सा) और कुछ खास प्रकार (धार्मिक चिह्न या नाम) के होने चाहिए।

Also Read: SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025 (Apply Start): 7,565 Constable Executive Posts (Male & Female) – Eligibility, Vacancies & Physical Tests

How to Download Delhi Police Constable Syllabus 2025?

आप अगर Delhi Police Constable Syllabus 2025 Download करना चाहते है, तो आप नीचे में बताए गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध कराया जाएगा-

  • Delhi Police Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाईट ssc.gov.in पर आना है।

SSC website home page for SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमेपेज पर आने के बाद आप Notice Board के सेक्शन में आएंगे।
  • उसके बाद आप यहाँ पर दिए गये ‘Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2025’ के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का PDF फाइल ओपन हो जाएगा।
  • अब आप इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके नोटिफकेशन Download कर लेंगे।
  • भर्ती के नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करके नीचे स्क्रॉल करके आएंगे।
  • फिर आपको इस PDF फाइल में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के ऑफिसियल Exam Pattern और Syllabus 15 page number पर मिल जाएगा।
  • अब आप इस परीक्षा के तैयारी परीक्षा पैटर्न के अनुसार ऑफिसियल सिलेबस के बेहतर तरीके साथ कर सकते है।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 की सारी जानकारी सरल हिंदी में दी है। आप इस सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर इस परीक्षा में पास होगे। इस Syllabus के अनुसार आप अच्छा सा टाइम टेबल बना करके पढ़ाई करेंगे, तो परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in या दिल्ली पुलिस की वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाएं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अगर कोई सवाल हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

नोट: इस लेख की सारी जानकारी SSC और दिल्ली पुलिस की आधिकारिक अधिसूचना से ली गई है। हमने कोशिश की है कि आपको सटीक और अपडेटेड जानकारी मिले। अगर भविष्य में कोई बदलाव होता है, तो हम इस लेख को अपडेट करेंगे।

क्विक लिंक्स

Apply Link Click Here
SSC Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification of SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025 Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Delhi Police Constable Syllabus 2025

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 कौन आयोजित करेगा?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)।

परीक्षा का पहला चरण क्या है?

पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) है।

परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

परीक्षा की समय सीमा क्या है?

परीक्षा की अवधि 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) है।

क्या नकारात्मक अंकन है?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *