SSC CGL Salary 2023 – SSC CGL कर्मचारी की तनख्वाह कितनी होती है?

SSC CGL Salary 2023 – Staff Selection Commission (SSC) एक सरकारी बोर्ड है जो अलग-अलग पद पर रोजगार देती है। SSC CGL की नौकरी में आपको अच्छी तनख्वाह मिलती है और अच्छा पद मिलता है इस वजह से नवयुवकों के बीच इस रोजगार की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है।

BiharHelp App

सातवां वेतन आयोग के बाद सभी डिपार्टमेंट की सैलरी को बढ़ाया गया है। इस वजह से आज SSC CGL Salary के बारे में यह लेख लिखा गया है ताकि इसे पढ़कर आप समझ सके कि SSC CGL की परीक्षा पास करने के बाद किस पद पर आपको कितनी तनख्वाह मिलती है। अगर आप एसएससी के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कौन से पद पर कितनी तनख्वा मिल सकती है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।

Must Read

SSC CGL Salary 2023

SSC CGL Salary 2023 – Overview

Name of Article SSC CGL Salary 2023
Name of Posts SSC CGL
Salary Avg. Rs. 20,000 to Rs. 50,000
Department Staff Selection Commission (SSC)
Apply Process Online
Year 2023



SSC CGL Salary

अगर हम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में सीजीएल की परीक्षा पास करते हैं तो आपको अलग-अलग पद पर नौकरी मिलती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप Group A, Group B, Group C के पद की नौकरी प्राप्त कर पाते है। 

आपको किस पद पर कितनी तनख्वाह मिलेगी यह आपके ग्रु

प और आपकी नौकरी के समय पर निर्धारित होती है। अगर हम एक अनुमानित तनख्वाह की बात करें तो आम तौर पर यह तनख्वाह ₹20000 प्रति माह से ₹50000 प्रति माह के बीच होती है।

SSC CGL Form 2023

SSC CGL Salary 2023: Post Wise Basic Salary

SSC CGL Posts Post Salary
Inspector of Income Tax Rs 9300-34800
Divisional Accountant [Offices under CAG] Rs 9300-34800
Inspector (Preventive Officer) [CBEC] Rs 9300-34800
Assistant (Intelligence Bureau) Rs 9300-34800
Inspector of Posts [ Department of Post] Rs 9300-34800
Assistant Enforcement Officer Rs 9300-34800
Inspector [Central Bureau of Narcotics] Rs 9300-34800
Inspector (Examiner) [CBEC] Rs 9300-34800
Statistical Investigator Gr.II Rs 9300-34800
Assistant [Ministry of Railway] Rs 9300-34800
Assistant [Central Vigilance Commission] Rs 9300-34800
Assistant (Central Secretariat Service) Rs 5200-20200
Inspector, (Central Excise) [CBEC] Rs 9300-34800



SSC CGL Group Wise Salary

हमने आपको बताया कि किस पद पर व्यक्ति को कौन सी तनख्वाह मिलती है मगर आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि कौन सा डिपार्टमेंट कि ग्रुप में आता है और उसे ग्रुप में कर्मचारियों को कितनी तनख्वाह मिलती है। 

जैसा कि हम सब जानते हैं सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट को Group A B C और D में बाटा गया है। SSC CGL में आपको केवल ग्रुप ए, बी और सी में रोजगार दिया जाता है। किस ग्रुप के कौन से पोस्ट को कितनी तनख्वाह दी जाती है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।

Group A Posts Salary

  • Assistant Accounts Officer – ₹48000
  • Assistant Audit Officer – ₹48000 

Group B Posts Salary

  • Assistant Section Officer (in IB, Secretariat, Railway) – ₹46000
  • Income Tax Inspector Salary – ₹45,000
  • Inspector in Narcotics Department – ₹45000

Group C Posts Salary 

  • Junior Statistical Officer – ₹42000



Other Benefits for SSC CGL

अगर आप CGL की परीक्षा पास करने के बाद किसी क्षेत्र में अच्छी नौकरी पर जाते हैं तो आपको अच्छी तनख्वाह के साथ-साथ अलग-अलग सरकारी सुविधा भी दी जाती है जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • आपको सरकार की तरफ से घर दिया जाता है।
  • आपको सरकार की तरफ से ट्रैवल करने की सुविधा दी जाती है और उसके लिए पैसा भी दिया जाता है।
  • आप सरकार की तरफ से नौकर जाकर और सिक्योरिटी के अलग-अलग सुविधा प्राप्त कर पाएंगे।
  • इन सबके अलावा महंगाई भत्ता और अलग-अलग प्रकार की अन्य सुविधा भी दी जाती है जो आपके कार्य को और बेहतर बना देती है।

 निष्कर्ष

आज इस लेख में आपको SSC CGL Salary के बारे में बताया गया है जिसे पढ़कर आप आसानी से एसएससी की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आपको काफी बेहतर अनुभव भी मिलेगा जो आपको समाज में प्रतिष्ठा प्रदान करता है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *