SIM SWAP: राजधानी दिल्ली के एक वकील से खाते से पूरे ₹ 50 लाख रुपयों की ठगी की गई है और इसी सनसनीखेज खबर को समर्पित इस लेख मे हम, आपको विस्तार से SIM SWAP को लेकर तैयार अपनी रिपोर्ट के बारे में बतायेेगें जिसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लि आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
इसके साथ ही साथ हम, आपको बता देना चाहते है कि, इस लेख में हम, आपको SIM SWAP से ठगी करने का तरिका और इससे बचने के संभव उपायों के बारे में भी बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
SIM SWAP : Overview
Name of the Article | SIM SWAP |
Type of Article | Latest Update |
Mode of Fraud | Online |
Detailed Information of SIM SWAP? | Please Read the Article Completely. |
हो जाये सावधान सिर्फ 3 मिस्ड कॉल से हो रहे है लाखो के अकाउंट खाली, नहीं दिया ध्यान तो अगला नंबर हो सकता है आपका – SIM SWAP?
आप सभी मोबाइल फोन यूजर्स को समर्पित इस लेख में हम, आपको विस्तार से SIM SWAP को लेकर तैयार अपनी रिपोर्ट के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Read Also –
- Policybazaar Se Bike Insurance Kaise Kare: घर बैठे अपनी बाईक के लिए करें 5 मिनट में इश्योरेंश, जाने क्या है पूरा प्रोसेस?
- Scholarship Guide: टॉप यूनिवर्सिटी से करें फ्री में पढ़ाई, जाने कैसे मिलेगी 100% स्कॉलरशिप और फ्री मे पढ़ने का मौका?
- Makhana Vikas Yojana 2023-24: मखाने की खेती और स्टोरेज हाउस पर मिलेगी 75% का सब्सिडी, आवेदन हुआ शुरू
- Aadhar Card Se Loan Kaise Liya Jata Hai: अब सिर्फ अपने आधार कार्ड से पायें घर बैठे मनचाहा लोन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?
सनसनीखेज खबर – राजधानी दिल्ली के वकील के खातें से ठगों ने उड़ायें पूरे ₹ 50 लाख रुपय
- यदि आपको लगता है या फिर आपके अभिमान है कि, आपके साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड या साईबर क्राईम नही कर सकता है तो ये आपकी बहुत भड़ी और नुकसान दायक भूल हो सकती है क्योंकि साईबर क्राईम का नया मामला सामने आया है जिसमे दिल्ली के वकील के बैंक खाते से बिना कॉल किये, बिना कोई एप्प डाउनलोड किये औऱ बिना कोई OTP पूछे ही ठगों ने नया कीर्तिमान रचते हुए वकील के खाते से पूरे ₹ 50 लाख रुपय उड़ा ल लिये है।
जाने किया है पूरा मामला – SIM SWAP?
- ताजा मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्धारा इस घटना को SIM SWAP का मामला बताया जा रहा है जिसके तहत दिल्ली के कोर्ट मे प्रैक्टिस करने वाली 35 वर्षीय महिला वकील के मोबाइल नंबर पर कुल 3 बार Missed Call किया गया,
- इसके बाद आप महिला वकील द्धारा दूसरे नंबर से उस मिस्ड कॉल वाले नंबर पर फोन किया गया जिसके बाद पता चला कि, ये नंबर किसी डिलीवरी बॉय है जिसने महिला वकील से उसका पता पूछा और
- पता बताने के बाद ही उनके खाते से पूरे ₹ 50 लाख रुपयों का साईबर क्राईम कर लिया गया है और
- अन्त में, दिल्ली पुलिस बेहद संजीदगी के साथ मामले की तहकीकात कर रही है और जैसे ही कोई अपडेट सामने आता है हम, आपको इसकी इतल्ला देंगे।
जाने क्या होता है SIM SWAP?
- सिम स्वैप, फ्रॉड करने की नई तकनीक है जिसके तहत ठगों द्धारा आपके मोबाइल नंबर वाला ही दूसरा सिम कार्ड निकाल लिया जाता है,
- सरल भाषा में आपको बतायें कि, SIM SWAP के तहत आपके मोबाइल नंबर से नया एक नया सिम कार्ड का रजिस्ट्रैशन किया जाता है जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर का नया सिम कार्ड जारी हो जाता है,
- नये सिम कार्ड के जारी होने के बाद आपके मोबाइल मे लगा सिम कार्ड का नेटवर्क बंद हो जाता है और दूसरे सिम कार्ड मे नेटवर्क एक्टिव हो जाता है औऱ
- इसके बाद, इससे पहले की आपको कुछ पता चले ठगों द्धारा आपको ही मोबाइल नंबर पर तमाम OTP जानकारीयों को प्राप्त किया जाता है और आपके बैंक खाते को खाली कर दिया जाता है।
जाने कैसे होता है SIM SWAP?
- SIM SWAP करने के लिए ठगों द्धारा सबसे पहले आपको अलग – अलग सिम कार्ड कम्पनियों के नाम से फोन किया जाता है,
- इसके बाद आपको इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने से लेकर Call Drop जैसी समस्याओं को ठीक करने का दावा करते हुए आपसे आपका मोबाइलन नंबर औऱ IMEI Number प्राप्त किया जाता है,
- इसके बाद वे आपको अपने मोबाइल फोन मे 1 दबाने के लिए कहते है औऱ जैसे की आप अपने मोबाइल मे 1 दबाते है उनके यहां पर नये सिम रजिस्ट्रैशन का Authentication पूरा हो जाता है और
- इसके साथ ही आपको मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब होकर ठगों द्धआरा जारी सिम कार्ड में चला जाता है और इस प्रकार आप बली का बकरा बनने के लिए तैयार हो जाते है।
SIM SWAP से कैसे बचें?
- अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पऱ अपने मोबाइल नंबर को Public ना रखें,
- अनजान वेब लिंक पर क्लिक ना करें,
- किसी भी अनजान लिंक से कोई App Install ना करें और
- किसी के भी द्धारा, किसी भी प्रकार के पूछे जाने पर बैंक की जानकारी ना दें आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से सिम स्वैप फ्रॉड को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे में बताया ताकि इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके तथा इस प्रकार के फर्जीवाड़े से बच सकें।
सारांंश
आप सभ मोबाइल फोन यूजर्स को समर्पित इस लेख में हमने आपको विस्तार से ना केवलSIM SWAP के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको SIM SWAP से होने वाली ठगी और इससे बचने के उपायों के बारे मे भी बताया ताकि आप आसानी से SIM SWAP से होने वाली ठगी से सुरक्षित रह सकें।
अन्त, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व शेयर करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – SIM SWAP
How does a SIM swap work?
SIM swaps work by a hacker convincing a cell phone carrier to switch a mobile number to a SIM in the hacker's possession. After gaining control of the phone number, the hacker can change the passwords to all the accounts that use that number for two-factor or multifactor verification.
What is SIM swap in Airtel?
What is airtel sim swap? Airtel Sim Swap is a procedure that allows Airtel customers to replace their old SIM card with a new one. The process involves activating the new SIM card and transferring your personal information, including mobile number, account details, and balance, from the old SIM card to the new one.