SBI Student Loan: बेहद कम ब्याज दर पर 1.5 करोड़ तक का लोन दे रहा स्टेट बैंक?

SBI Student Loan:  उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ  अब और आसान क्योंकि देश का सबसे बडा बैंक अर्थात्  भारतीय स्टेट बैंक  आपके लिए धमाकेदार लोन लेकर आये है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको SBI Student Loan  पर केंद्रित अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

BiharHelp App

आपको बता दे कि, हमारे सभी विद्यार्थी जो कि, अपनी उच्च शिक्षा हेतु SBI Student Loan  प्राप्त करना चाहते है उन्हें हम बता दें कि, वे SBI Student Loan के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो ही माध्यमो से  आवेदन कर सकते है और जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे।

अन्त, आप सभी विद्यार्थी सीधे इस लिंक – https://sbi.co.in/  पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SBI Student Loan

SBI Student Loan – Overview

Name of the BankState Bank of India
Name of the ArticleSBI Student Loan
Type of ArticleLatest Update
Subject of ArticleApplication Process of SBI Student Loan
Mode of Application?Online + Offline
Official WebsiteClick Here



SBI Student Loan

हमारा यह आर्टिकल  हमारे  उन सभी विद्यार्थियो के लिए है जो कि, अपनी – अपनी उच्च शिक्षा  हेतु लोन लेना चाहते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से SBI Student Loan  के बारे में बतायेगे।

आपको बता दे कि, SBI Student Loan  लेने के लिए हमारे सभी विद्यार्थी  10वीं या 12वीं कक्षा  पास होने चाहिए व साथ ही साथ आपको कुछ खास दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी  जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी जल्द से  जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आप सभी विद्यार्थी सीधे इस लिंक – https://sbi.co.in/  पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Read Also – BCECE Lateral Entry Form 2022: Application Form Notification (Out), Dates, Eligibility, Admission Process

SBI Student Loan

Markable Benefits of SBI Student Loan?

आइए अब हम आप सभी विद्यार्थियो को विस्तार से इस  लोन  के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व  विशेषताओं के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

शामिल किए गए पाठ्यक्रम

भारत में अध्ययन

  • यूजीसी/एआईसीटीई/आईएमसी/सरकार इत्यादि द्वारा अनुमोदित कॉलेजों/विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित नियमित तकनीकी और व्यावसायिक डिग्री/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम। आईआईटी, आईआईएम इत्यादि स्वायत्त संस्थानों द्वारा संचालित नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
  • केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षक प्रशिक्षण/नर्सिंग पाठ्यक्रम
  • नागरिक उड्डयन /शिपिंग/ संबंधित नियामक प्राधिकरण के महानिदेशक द्वारा अनुमोदित एरोनॉटिकल, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग इत्यादि नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
  • प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक/तकनीकी स्नातक स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और एमसीए, एमबीए, एमएस इत्यादि डिप्लोमा पाठ्यक्रम।



विदेश में पढ़ाई

  • प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑफर किए जाने वाले नौकरी उन्मुख व्यावसायिक/तकनीकी स्नातक स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और एमसीए, एमबीए, एमएस इत्यादि डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
  • सीआईएमए (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स), लंदन द्वारा संचालित पाठ्यक्रम, यूएसए में सीपीए (सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) इत्यादि।

कवर किए गए खर्च

  • कॉलेज/स्कूल/हॉस्टल को देय फीस
  • परीक्षा/पुस्तकालय/प्रयोशाला फीस
  • पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे पुस्तकों/उपकरणों/यन्त्रों/यूनिफार्म/कम्प्यूटरों की खरीद पर खर्च (पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए देय कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 20%)।
  • जमानत राशि/भवन निर्माणनिधि/वापसी योग्य जमा (पूरे पाठ्यक्रम के कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 10%)
  • विदेश में पढ़ने के लिए यात्रा खर्च/मार्ग व्यय
  • 50,000/- रुपए तक दुपहिया वाहन की कीमत
  • पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए आवश्यक अन्य खर्च जैसे- अध्ययन यात्रा, प्रोजेक्ट कार्य इत्यादि

ऋण राशि

  • भारत में अध्ययन
    • मेडिकल कोर्स: 30 लाख रुपए तक
    • अन्य कोर्स: 10 लाख रुपये तक
      (भारत में पढ़ाई के लिए उच्च ऋण सीमा मामलों के आधार पर विचार किया जा सकता है, अधिकतम 50 लाख रुपये तक।
  •  विदेश में पढ़ाई
    • 7.50 लाख रुपये तक
      (विदेशों में पढ़ाई के लिए उच्च ऋण सीमा ग्लोबल एड-वान्टेज ऋण योजना के तहत विचारणीय है, अधिकतम 1.50 करोड़ रुपये तक)



विशेषतायें

  • पाठ्यक्रम अवधि + 12 माह के चुकौती अवकाश के बाद 15 वर्ष तक की चुकौती अवधि
  • Processing Charges
    • Loans upto Rs. 20 lacs : NIL
    • Loans above Rs. 20 lacs: Rs. 10,000 (plus taxes)
  • प्रतिभूति
    • 7.50 लाख रुपए तक: सह-ऋणकर्ता के रूप में केवल माता-पिता/अभिभावक। कोई संपार्श्विक प्रतिभूति अथवा तीसरे पक्ष की गारंटी नहीं।
    • 7.5 लाख रुपए से अधिक : सह-ऋणकर्ता के रूप में माता-पिता/अभिभावक और मूर्त संपार्श्विक प्रतिभूति
  • मार्जिन
    • 4 लाख रुपए तक- शून्य
    • 4 लाख रुपए से अधिक- भारत में अध्ययन के लिए 5%,विदेश में अध्ययन के लिए- 15%
  • पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 वर्ष बाद चुकौती प्रारंभ होगी
  • चुकौती प्रारंभ होने के 15 वर्षों के भीतर ऋण की चुकौती कर दी जानी चाहिए
  • यदि बाद में उच्च शिक्षा के लिए दूसरा ऋण लिया गया है तो दूसरा पाठ्यक्रम पूरा होने के 15 वर्षों के भीतर दोनों ऋणों की राशि की चुकौती करनी होगी।
  • ईएमआई जनरेशन
    • अधिस्थगन अवधि और पाठ्यक्रम अवधि के दौरान उपचित ब्याज को मूलधन में जोड़ दिया जाता है और एकसमान मासिक किश्तों के माध्यम से चुकौती तय की जाएगी ।
    • यदि चुकौती शुरू होने से पहले ही पूरा ब्याज जमा कर दिया जाता है तो ; ईएमआई आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस लोन के द्धारा मिलने वाले लाभो के बारे में बताया ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन करके इन लाभों को प्राप्त कर सकें।



Required Documents For SBI Student Loan?

आप सभी विद्यार्थियो को अपने – अपने SBI Student Loan  प्राप्त करने के लिए कुछ दस्ताेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस से हैं –

  • 10वीं, 12वीं की अंकपत्री, ग्रेजुएशन (यदि लागू हो), प्रवेश परीक्षा परिणाम
  • पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण [प्रस्ताव पत्र/प्रवेश पत्र/आईडी कार्ड यदि उपलब्ध है]
  • पाठ्यक्रम के लिए खर्च की तारीख
  • छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतियां, मुक्त जहाज, आदि
  • गैप प्रमाण पत्र, यदि लागू हो (अध्ययन में अंतर के लिए छात्र से स्व-घोषणा)
  • छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर (प्रत्येक की प्रति) की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • सह-आवेदक/गारंटर की परिसंपत्ति-देयता विवरण (7.50 लाख रुपये से अधिक ऋण के लिए लागू)
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए
    • (क) नवीनतम वेतन पर्ची
    • (ख) फॉर्म 16 या नवीनतम आईटी रिटर्न (आईटीआर वी)
  • वेतनभोगी व्यक्ति के अलावा अन्य के लिए:
    • (क) बिजनेस एड्रेस प्रूफ (यदि लागू हो)
    • (ख) नवीनतम आईटी रिटर्न (यदि लागू हो)
  • माता-पिता/गार्जियन/गारंटर के पिछले छह महीनों के लिए बैंक खाता विवरण छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर
  • जमानत के रूप में पेश की गई जमानत सुरक्षा/तरल सुरक्षा की फोटोकॉपी के संबंध में संपत्ति को बिक्री विलेख और संपत्ति के शीर्षक के अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि
  • छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर का स्थायी खाता संख्या (पैन)
  • आधार (अनिवार्य, यदि भारत सरकार की विभिन्न ब्याज सब्सिडी योजनाओं के तहत पात्र हैं)
  • पासपोर्ट (विदेश में अध्ययन के लिए अनिवार्य)
  • ओवीडी(अधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज) प्रस्तुत करना (नीचे तालिका देखें)

पहचान और पते के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किए जाने वाले आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेजों (OVD) की कम से कम एक स्व-सत्यापित प्रति:

  • पापोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार नंबर का प्रमाण
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड जिसपर राज्य सरकार के किसी अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए गए हों
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते का विवरण होता है।

यदि ग्राहक द्वारा प्रस्तुत ओवीडी में अद्यतन पता नहीं है, तो निम्नलिखित दस्तावेजों को पते के प्रमाण के सीमित उद्देश्य के लिए अधिकारिक तौर पर मान्य दस्तावेज माना जाएगा:

  • यूटिलिटी बिल जो किसी भी सेवा प्रदाता (बिजली, टेलीफोन, पोस्ट-पेड मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल) का दो महीने से अधिक पुराना नहीं है;
  • संपत्ति या नगर निगम कर रसीद;
  • सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जारी पेंशन या पारिवारिक पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) यदि उनके पास पता होता है;
  • राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विभागों, सांविधिक या नियामक निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सूचीबद्ध कंपनियों और सरकारी आवास आवंटित करने वाले ऐसे नियोक्ताओं के साथ पट्टे और लाइसेंस समझौतों द्वारा जारी नियोक्ता से आवास आवंटन का पत्र आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप आसानी से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।



How to Apply For SBI Student Loan?

आप सभी विद्यार्थी जो कि, अपने – अपने बेहतर व उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु SBI Student Loan  लेना चाहते है तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • SBI Student Loan  हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने  भारतीय स्टेट बैंक  मे, जाना होगा,
  • बैंक में आने के बाद आपको अपने  बैं मैनेजर  सेो बात करनी होगी और SBI Student Loan  हेतु करना होगा,
  • इसके  बाद आपको  आवेदन फॉर्म  प्राप्त करना होगा और  आवेदन फॉर्म  को ध्यान से भरना होगा,
  • आवेदन फॉर्म  के साथ  आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की  स्व – सत्यापित  छायाप्रतियो को अटैच करना होगा और
  • अन्त मे, आपको अपने वेदन फॉर्म को अपने बैंक  मे जाकर जमा करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से अपनी उच्च शिक्षा हेतु SBI Student Loan हेतु आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

विद्या्र्थी जीवन बेहद संघर्षमय जीवन होता है और ऐसे मे, आज के महंगाई से ग्रसित समय मे, उच्च शिक्षा प्राप्त करना असंभव प्रतीत  होता है लेकिन आप अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकें इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से SBI Student Loan   के बारेे में बताया व पूरी  आवेदन प्रक्रिया  के बारे मे बताया ताकि आप जल्द से  जल्द  आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पंसद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें ताकि  हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s – SBI Student Loan

Do SBI gives student loan?

SBI provides education loan to students who wish to study both in India and Abroad. The expenses covered in all types of student loans are: Tuition fee payable to the university/college/hostel.

Can I get 20 lakhs education loan?

Collateral Required for Education Loan According to RBI, the maximum amount eligible for a study loan for courses in India is Rs. 10 lakh while for studying abroad, it is Rs. 20 lakh.

How much student loan can I get?

Undergraduates can borrow up to $12,500 annually and $57,500 total in federal student loans. Graduate students can borrow up to $20,500 annually and $138,500 total. But just because you can borrow that much doesn't mean you should.

How much percentage is required for study loan?

The bank filed the present appeal saying candidates who have secured 60% marks and above alone are eligible to get education loan as they alone can be treated as meritorious candidates.

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है।सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *