Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 – 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन शुरू | समग्र गव्य विकास योजना 2021-22

Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22: बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (गव्य विकास निदेशालय) द्वारा समग्र गव्य विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2021-21) ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है ! अगर आप बेरोजगार हैं और आप चाहते हैं ग्रामीण क्षेत्र में अपना काम शुरू करने के लिए तो यह बिहार सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए दो एवं चार दुधारू मवेशियों का डेरी का स्थापित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन का सुनहरा अवसर आया है ! इस पोस्ट में आपको Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 जुड़ी सभी जानकारी दिया गया है कृपया आप लोग इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें और अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों में शेयर भी करें और कोई भी सवाल के लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं !

BiharHelp App

Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 - 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन शुरू | समग्र गव्य विकास योजना 2021-22

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 – 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन शुरू | समग्र गव्य विकास योजना 2021-22

Article Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22
Category Sarkari Yojana
Authority पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
Name of Yojana समग्र गव्य विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2021-21)
Apply Mode Online
Official Website ahdbihar.in

Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 Important Date:-

  • Start date for apply (Online/Offline) :- 1 September 2021
  • Last date for apply (Online/Offline) :- 20 September 2021

Samagra Gavya Vikas Yojna का उदेश्य क्या है?

समग्र गव्य विकास योजना बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है ! वित्तीय वर्ष 2021-22 मैं कुल 44.84222 करोड़ रुपए की लागत से मात्रा का अनुमानित परराज्य योजना अंतर्गत राज्य में समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत राज्य के सभी वर्गों के कृष को पशुपालकों बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार के सृजन हेतु दो एवं चार दुधारू मवेशी की डेरी इकाई की स्थापना पर सब्सिडी के रूप में अनुदान देने की स्वीकृति प्राप्त की गई है मतलब कि इस योजना का एक ही मकसद है बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार देना अगर आप इसके लिए इच्छुक होंगे तो आप आवेदन कर सकते हैं

बिहार समग्र गव्य विकास योजना के तहत मिलने वाले लाभ:-

➡ इस योजना के अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 75% तथा शेष वर्गों (कोई दूसरा वर्गों) के लिए 50% सब्सिडी अनुदान की सुविधा प्रदान की जाएगी !

Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 परियोजन लागत और अनुदान

क्रम संख्या अवयव परियोजना लागत (रूपए में) अनुदान राशी ( SC/ ST & EBC) अनुदान राशी शेष वर्गों के लिए (BC & UR)
01 2 दुधारू मवेशी 160000/- 120000/- 80000/-
02 2 दुधारू मवेशी 338400/- 253800/- 169200/-

Samagra Gavya Vikas Yojana 2021-22 Eligibility

  • स्थाई रूप से बिहार का निवासी होना चाहिए
  • राज्य में कृषको/पशु पालकों/बेरोजगार युवक-युवतियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा
  •  आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दूध डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए दिल जसवीर भी होना चाहिए

Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 आवेदन कैसे करें:-

  • समग्र गव्य विकास योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन ऑफिशल वेबसाइट dairy.ahdbihar.in पर जाये

यहां सबसे पहले आपको

  • पूर्ण रूप से पढ़ लेना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी पासपोर्ट के जरिए लॉगइन करना होगा और ध्यान पूर्वक सभी जानकारी को भर के मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन किया जाएगा उसके बाद आपको एप्लीकेशन को प्रिंट आउट कर लेना
Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक अपना आवेदन पत्र को दो प्रतियों में अपने जिला के जिला गव्य विकास कार्यालय भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, गया, जहानाबाद तथा खगरिया, क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कार्यालय भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में भी दिनांक 1 सितंबर 2021 से 20 सितंबर 2021 तक जमा किया जाएगा

Samagra Gavya Vikas Yojna Bihar 2021-22 Important Links

Join Us Telegram Website
Apply Online Registration ||Login
Download Notification Website
Official Website Website

दोस्तों अगर आप बिहार की सभी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप BiharHelp.In वेबसाइट पर आप आते रहे ! साथ में दोस्तों यह पोस्ट अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ! जहां आपको सबसे पहले जानकारी दिया जाता है

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार
Digital Creator | Blogger | YouTuber
Founder & CEO: BiharHelp.in

मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने BiharHelp.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें।

मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ।

धन्यवाद! 🙏

7 Comments

Add a Comment
  1. Mokama ka ward no. 17 tk he so kr raha h mera wardno.21 h to kya kre

  2. Krishna Kant singh

    passward kaise resend kre

    1. VINOD KUMAR SAH

      KOI JABAB MILA

  3. purnia m nahi hota sab sitting p hai

  4. Otp nhi aa raha hai 2 din se problem creat kr raha hai wrbsite

  5. Upendra singh yadav

    Dear Team
    OTP not received registered no at the new registration time in this site

  6. SBI MUDRA LOAN KASE LAY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *