RailWire Saathi Kiosk: अब रेलवे स्टेशन में बनवा सकेंगे Aadhaar और PAN कार्ड, जानिए कैसे

RailWire Saathi Kiosk:  कैसा हो अगर आपको रेलवे स्टेशन पर ही आधार कार्ड बनवाने, पैन कार्ड बनवाने, ई – टैक्स फाइल करने, बिजली बिलो का भुगतान करने व अन्य सभी सुविधायें प्राप्त तो नि-संदेह ना केवल आके समय की बचत होगी बल्कि आप एक बेहतर व सुविधापूर्ण जीवन जी पायेगे और इसीलिए हम अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से RailWire Saathi Kiosk के बारे में बतायेगे।

BiharHelp App

➡ CSC e-governance Services India Limited और Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India द्धारा सांक्षेदारी करके RailWire Saathi Kiosk प्रोजेक्ट को शुरु किया गया है।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी पाठको व नागरिको को विस्तार से भारतीय रेलवे द्धारा शुरु की गई इस क्रान्तिकारी व महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट RailWire Saathi Kiosk  की पूरी जानकारी प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

RailWire Saathi Kiosk

RailWire Saathi Kiosk – Overview

Name of the Ministry Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India.
Name of Article RailWire Saathi Kiosk
Type of Article Latest Update
RailWire Saathi Kiosk Facility Started In Partnership Of? This scheme is being operated in partnership with CSC e-governance Services India Limited, Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India.
Facilities Provided On these Railwire Saathi Kiosk? आधार कार्ड सेवा, पैन कार्ड सेवा, पानी बिल का भुगतान सेवा, बिजली बिल भुगतान सेवा, टिकट बुकिगं सेवा, होटल बुकिंग सेवा और साथ ही साथ अब आपको रेलवे स्टेशन्स पर मोबाइल को रिचार्ज करने की भी सुविधा प्रदान की जायेगी
Type of Project? Pilot Project.
Pilot Project Started On? वाराणसी रेलवे स्टेशन व प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन



RailWire Saathi Kiosk

हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी युवाओं व नागरिको का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, अब आपको भारतीय रेलवे स्टेशन्स पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल पेमेंट व अन्य सभी प्रकार की मूलभुत सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए

CSC e-governance Services India Limited और Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India द्धारा सांक्षेदारी करके RailWire Saathi Kiosk प्रोजेक्ट को शुरु किया गया है।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी पाठको व नागरिको को विस्तार से भारतीय रेलवे द्धारा शुरु की गई इस क्रान्तिकारी व महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट RailWire Saathi Kiosk  की पूरी जानकारी प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Read Also e-Shram Card: आपको भी मिलेगा ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ, करना होगा ये आसान काम

रेलवे स्टेशन पर मिलेगी पैन व आधार कार्ड बनवाने की सुविधा – RailWire Saathi Kiosk?

हम, अपने पाठको व युवाओं को विस्तार से बताना चाहते है कि, आपको रेलवे स्टेशन पर भी कई प्रकार की लाभदायक सुविधायें मिलेगी जिनकी मदद से आप आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है जिसके सभी अपडेट्स इस प्रकार से है –

  • देश के सभी रेलवे स्टेशनो पर आपको आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की जायेगी,
  • हम, आपको बता दें कि, इस पूरी परियोजना को मूलतौर पर CSC e-governance Services India Limited, Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India की सांझेदारी के तहत शुरु किया गया है,
  • इतना ही नहीं रेलवे द्धारा सभी रेलवे यात्रियो को कई लाभदायक सुविधायें प्रदान की जायेगी जैसे कि – आधार कार्ड सेवा, पैन कार्ड सेवा, पानी बिल का भुगतान सेवा, बिजली बिल भुगतान सेवा, टिकट बुकिगं सेवा, होटल बुकिंग सेवा और साथ ही साथ अब आपको रेलवे स्टेशन्स पर मोबाइल को रिचार्ज करने की भी सुविधा प्रदान की जायेगी,
  • आप सभी यात्रियो को यह सभी सुविधायें प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे द्धारा आधिकारीक तौर पर रेलवे स्टेशन्स पर भी RailTel द्धारा kiosks like common service centres की स्थापना की जायेगी जिसका नाम RailWire Saathi Kiosks रखा जायेगा,
  • हम, आपको बता दें कि, इन RailWire Saathi Kiosks का संचालन village level entrepreneurs of common service centres द्धारा किया जायेगा ताकि ग्रामीण स्तर पर बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकें,
  • वहीं साथ ही साथ हम आपको यह भी बताते चलें कि, इस RailWire Saathi Kiosks नामक नई क्रान्तिकारी सुविधा की मदद से आपको facility of filing taxes, Voter cards, banking, insurance, income tax, bus tickets and air tickets का लाभ भी प्रदान किया जायेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से रेलवे स्टेशनो पर RailWire Saathi Kiosks व इसके तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की।

RailWire Saathi Kiosk

North Eastern Railway के 2 स्टेशन्स को मिली RailWire Saathi Kiosks की सुविधा – पहला चरण?

यहां हम अपने सभी युवाओं व पाठको को बताना चाहते है कि, भारतीय रेलवे द्धारा आधिकारीक तौर RailWire Saathi Kiosks  के पहले चरण के दौरान North Eastern Railway के 2 स्टेशनो पर यह सुविधा जारी की गई है।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि, North Eastern Railway के जिन 2 स्टेशन्स पर यह सुविधा अर्थात् RailWire Saathi Kiosks जारी की गई है उन रेलवे स्टेशनो का नाम है – वाराणसी रेलवे स्टेशन व प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन आदि।



दूसरे चरण के तहत किन रेलवे स्टेशन्स को मिलेगी RailWire Saathi Kiosks की सुविधा?

आइए अब हम, आपको बताते है कि, इस पूरी परियोजना के दूसरे चरण के तहत मूलतौर पर इन रेलवे स्टेशन्स को RailWire Saathi Kiosks का लाभ मिलेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • जल्द ही उत्तर प्रदेश के गोरपुर रेलवे स्टेशन को RailWire Saathi Kiosks की सुविधा प्रदान की जायेगी,
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन को यात्रियो को भी जल्द ही आगामी भविष्य में RailWire Saathi Kiosks की सुविधा प्रदान की जायेगी,
  • आगामी भविष्य में, RailWire Saathi Kiosks की सुविधा कुल 200 रेलवे स्टेशनो पर प्रदान की जायेगी जिसमें से 44 दक्षिण मध्य रेलवे,  20 उत्तर फ्रंटियर रेलवे,  15 पश्चिमी रेलवे स्टेशन, 12 पश्चिमी मध्य रेलवे स्टेशन,  13 उत्तर कोस्ट रेलवे व उत्तर पूर्व रेलवे के कुल 56 रेलवे स्टेशन्स पर यह सुविधा प्रदान की जायेगी,
  • वहीं दूसरी तरफ RailTel की मदद से आगामी भविष्य में कुल 6000 रेलवे स्टेशन्स पर wifi की सुविधा प्रदान की जायेगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस पूरी परियोजना के पहले व दूसरे चरण की पूरी जानकारी प्रदान की।



सारांश

अपने इस आर्टिकल में हमने आप सभी युवाओँ, विद्यार्थियो व आम नागरिको को विस्तारपूर्वक Now Get Your PAN & Aadhaar Card Made के लिए जारी हुई RailWire Saathi Kiosk  की पूरी जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप सभी अपने – अपने रेलवे स्टेशन्स पर इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे औऱ कमेंट करके अपने विचारव सुझाव भी सांक्षा करेगे।

RailWire Saathi Kiosk – महत्वपूर्ण लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – Now Get Your PAN & Aadhaar Card Made:

How can I check my PAN card status?

Status of PAN – NSDL Option I Track on basis of Acknowledgement Number. Step - 1. Visit https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html. Step – 2. Select

How can I get e-PAN card immediately?

The individual needs to visit the IT e-fi ling portal at the following link: https://eportal.incometax.gov. in/ and click on “Instant e-PAN” under the tab “Quick Services”. On the e-PAN page, click on the “Get New e-PAN”. Next, 12 digit Aadhaar number needs to be keyed in.

Can I download PAN card online?

Instructions: a) This facility is available for PAN holders whose latest application was processed through NSDL e-Gov. b) For the PAN applications submitted to NSDL e-Gov where PAN is alloted or changes are confirmed by ITD within last 30 days, e-PAN card can be downloaded free of cost three times.

How can I check my PAN card status on mobile?

How to Check PAN Card Status through SMS? Send an SMS to NSDL PAN and 15-digit acknowledgement number to 57575. The applicant will be provided with the PAN card status via SMS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *