Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana : आइस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के कमज़ोर वर्ग के लोगो को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है तथा पुराने घर को पक्का करने में भी sarkar aarthik रूप से मदद कर रही है | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के| Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के अंतर्गत जिन आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन किये थे और वह ग्रामीण आवास योजना लिस्ट का इंतज़ार कर रहे थे उन आवेदकों के लिए PMAY- Gramin की आधिकारिक वेबसाइट@pmayg.gov.in पर सूची जारी की जा रही है|
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 व 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अप्लाई करने के(Prime Minister Housing Scheme) बाद, आपको एक application refrence नंबर प्राप्त होगा. इससे आप check कर सकेंगे कि आपका नाम Prime Minister Housing प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 – 2022 में है या नहीं. इस list में उन व्यक्तियों के नाम होते हैं, जिनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली जाती है.
CLSS स्कीम के लिए पात्रता मानदंड
जो लोग PMAY CLSS स्कीम के लिए अप्लाई करके home loan पर ब्याज़ सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इसका पात्र बनने के लिए निम्न प्रकार के मानदंडों को पूरा करना चाहिए.
LIG/EWS catogry के लिए:
- लाभार्थी परिवार के में पति, और पत्नी, (unmaired )अविवाहित बेटियां या अविवाहित बेटे होने चाहिए.
- एक घर की वार्षिक आय रु. 3 लाख से रु. 6 लाख के भीतर होनी चाहिए.
- property का सह-स्वामित्व परिवार की महिला सदस्य के पास होना चाहिए.
यह CATEOGRY 6.5% की Intrest सब्सिडी पाने के लिए पात्र है.
MIG I व MIG II CATEOGRY के लिए:
- CLSS MIG I के लिए घर की वार्षिक आय रु. 6 लाख से रु. 12 के बीच होनी चाहिए, और CLSS MIG II के लिए रु. 12 से. रु. 18 लाख के बीच होनी चाहिए.
- property का सह-स्वामित्व महिला femail के पास अवश्य होना चाहिए.
- कमाई करने वाले व्यक्ति (चाहे maired वैवाहिक स्थिति कुछ भी हो) को एक अलग परिवार के रूप में माना जाएगा.
MIG I के अंतर्गत पात्र उम्मीदवार 4% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, जबकि MIG II के अंतर्गत पात्र उम्मीदवार 3% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं
इस योजना की नई list के अंतर्गत लाभार्थियों के नाम जारी किये जायेगे | PMAY-G New List के अंतर्गत उन सभी लाभार्थियों का नाम आएगा जिन्हे इस योजना के लिए चुना गया है | Prime Minister Housing Scheme list और PMAY-G नई संशोधित सूची में जिन लाभार्थियों का name होगा वही इस योजना list का लाभ सकते है और पक्का घर बनाने के लिए धनराशि प्राप्त कर सकते है इस योजना की ऑनलाइन लिस्ट में आपको लाभार्थी के मूल विवरण तथा बैंक खाता विवरण मिलेगा | Prime Minister Housing Scheme लिस्ट 2021 की खोज लाभार्थी 2 तरीके से कर सकते है |
- PMAY-G लाभार्थी सूची पंजीकरण संख्या द्वारा
- PMAY-G लाभार्थी सूचीअग्रिम खोजे द्वारा
ग्रामीण आवास योजना बिहार के 6 लाख लोगों को पहुंचा लाभ
बुधवार दिनांक 20-01-2021 को हमारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बिहार के लाभार्थियों के लिए 2691 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी की गई है। इस वित्तीय सहायता की घोषणा प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। सभी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में यह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंचाई गई। इस वित्तीय सहायता के माध्यम से लगभग 6.1 लाख लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के द्वारा योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया।
- इन 6.1 lac लाभार्थियों में से 5.30 lac लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि प्रदान की गई है एवं 80000 लाभार्थियों को दूसरे की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री narendra sing tomer, बिहार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं बिहार के मुख्यमंत्री yogi adhithnath भी शामिल हुए।
- अब तक ग्रामीण आवास योजना Prime Minister Housing Scheme के अंतर्गत देशभर में 1.26 करोड़ पक्के मकान बनाए जा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत रसोई क्षेत्र भी शामिल है।
- Prime Minister Housing Scheme के अंतर्गत मैदानी इलाकों में 1.20 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे तथा पहाड़ी इलाकों में 1.30 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी।
- Prime Minister Housing Scheme के अंतर्गत देश के (week) कमजोर वर्ग के लोगों को अपना खुद का पक्का घर बनवाने के लिए या फिर पुराने घर की मरम्मत करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
more inoformatin visit :- click here
Breif Summary PM Gramin Awas Yojana:
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि | वर्ष 2015 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | Available Now |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
लाभार्थी | SECC-2011 Beneficiary |
उद्देश्य | House For all |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भूमिहीन परिवार ।
इस योजना के तहत एक घर की वार्षिक आय रु. 3 लाख से रु. 6 लाख के भीतर होनी चाहिए |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज
नौकरी करने वालों के लिए
पहचान का प्रमाण
आय का प्रमाण
संपत्ति दस्तावेज
व्यापार करने वालों के लिए
व्यापार के पते का प्रमाण
आय का प्रमाण
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट कैसे देखे ?
जो लाभार्थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजना चाहते है उन लाभार्थियों को नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा |
सर्वप्रथम लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
इसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा |
Pm Awas Link
List of Landless and migrated beneficiaries under PMAY-G | Click Here |
Pm Awas Yojana List 2021 | Click Here |
Pm Awas Yojana Payment list 2021 | Click Here |
HAM ABHI TAK IS YOJNA SE WANCHIT HAI
HAME IS YOJNA KA LABH PRADAN KIYA JAY SIR
Hame bhi Nahi Mila hai yh yojna ham ek majdur hu