(आवेदन) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 | Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 Online Apply All Details

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट biharhelp.in कि हम इस पोस्ट में बात करने वाले Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 अगर आप Pradhan Mantri Mudra Yojana के बारे में सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है? लाभ लेने की योग्यता डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे? आवेदन प्रक्रिया क्या है? अगर आप कुछ भी नहींं जानते है तो आपसे अनुरोध कि आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ेंगे आइए जाने-

BiharHelp App

(आवेदन) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 | Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021

(आवेदन) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 | Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थी देश के लोग
उद्देश्य लोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/



Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 क्या है –

Pradhan Mantri Mudra Yojana भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाने वाला जन कल्याणकारी योजना है I इस योजना के द्वारा सरकार लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन देने का काम करेगी ताकि कोई भी व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सके I

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर जो भी लोन आप सरकार के द्वारा लेते हैं उसे चुकाने  के लिए आपको 5 साल की अवधि दी जाएगी I यहां पर सरकार आपको एक मुद्रा कार्ड प्रदान करेगी देखने में बिल्कुल आपके बैंक के डेबिट कार्ड की तरह होगा I

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 का प्रमुख उद्देश्य क्या है-

Pradhan Mantri Mudra Yojana का प्रमुख उद्देश्य ऐसे लोगों को कम ब्याज दर पर लोन की राशि प्रदान करना है I जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं कि देश में corona महामारी के कारण कई लोगों की रोजगार जा चुकी है I ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस योजना के द्वारा कम ब्याज दर पर लोन लेकर अपना खुद का कोई काम शुरू कर सकते हैं I

इसके अलावा सूचना के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. ताकि वह अपना खुद का काम शुरू कर देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सके I

Pradhan mantri Mudra Yojana के लाभ क्या है-

  • योजना के द्वारा कोई भी व्यक्ति अगर अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं I
  •  योजना के अंतर्गत देश के नागरिको अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जायेगा I
  • यहां पर किसी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस नहीं दिया जाता है I
  • लोन चुकाने के लिए यहां पर आपको 5 साल की अवधि की जा रही है I
  • योजना के अंतर्गत आपको एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाएगा ताकि अगर आपको अपने बिजनेस में पैसे की जरूरत है तो उसे पूरा कर सकें I

Pradhan Mantri Mudra Yojana कितने प्रकार के होते हैं-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 3 प्रकार के होते हैं उनके बारे में आपको मैं नीचे बिंदु अनुसार विवरण दूंगा –

  1. शिशु लोन: 

    इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।

  2. किशोर लोन: 

    इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लाभार्थियों को प्रधान किया जाएगा।

  3. तरुण लोन: 

    इस प्रकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थियों को दियाा जाएगा I



Pradhan Mantri Mudra Yojana का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या है-

  • भारत का मूल निवासी होना चाहिए I
  • आपके पास आधार कार्ड वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए I
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए I
  • आप  बैंक में डिफाल्टर नहीं होने चाहिए
  • बिजनेस का पता और प्रमाण पत्र

Pradhan Mantri Mudra Yojana का लाभ लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने वाली है

  • आधार कार्ड होना
  • बैंक बैंक डिटेल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बिजनेस का पता और निवास स्थान
  • बिजनेस अगर आप करते हैं तो उसके पिछले 3 साल की बैलेंस शीट
  • पासपोर्ट साइज की फोटो ग्राफ
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की कॉपी

Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत कौन-कौन सी बैंक आती हैं

  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिय

Pradhan Mantri Mudra Yojana लाभ कौन कौन ले सकता है-

  • खुद का व्यवसाय करने वाला
  • पार्टनरशिप का बिजनेस करने वाला
  • खाना से संबंधित व्यापार करने वाले
  • Service सेक्टर के सभी कंपनियां
  • माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की कंपनियां
  • मरम्मत की दुकान
  • ट्रक के मालिक
  • इसके अलावा ऐसे लोग भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं जो पहली बार अपना खुद का बिजनेस करना चाह रहे हैं I



Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत आपको कौन कार्ड आपको दिया जाएगा-

Pradhan Mantri Mudra Yojana सरकार आपको Mudra card प्रदान करेगी जिसके द्वारा आप अपने बिजनेस के किसी भी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं I  यह देखने में बिल्कुल आपके डेबिट कार्ड के जैसा होगा I इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल वैसा ही करेंगे जैसा आप अपने डेबिट कार्ड का करते हैं I आपको सरकार की तरफ से मुद्रा कार्ड इस्तेमाल करने के लिए पासवर्ड भी दिया जाएगा जो काफी गोपनीय होगा I सबसे महत्वपूर्ण बात क्या आप इस कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ व्यापार से जुड़ी हुई जरूरत को पूरा करने के लिए कर पाएंगे दूसरे चीजों में नहीं I

Read also-https://biharhelp.in/national-scholarship-scheme-2-0/

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 Online Apply कैसे करेंगे-

Pradhanmantri Mudra Yojana आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण करना होगा जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा आइए जाने-

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/  पर आपको visit करना होगा I

Pradhan Mantri Mudra Yojana

  • जहां आपको इस वेबसाइट का होमपेज कुछ इस प्रकार दिखाई पड़ेगा-
  • यहां पर आपको तीन प्रकार का लोन अप्लाई करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा -शिशु तरुण और किशोरावस्था उनमें सेे किसी एक का चयन करेंगे I
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा I
  • जहां आपको अपनी  applications form को डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है I
  • अब आप को आवेदन पत्र में सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा, साथ में जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसे अटैच करना होगा I
  • फिर आप अपना आवेदन पत्र अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जमा कर देंगे I
  • इसके बाद बैंक आपके आवेदन पत्र को वेरीफिकेशन करेगा और 1 महीने बाद बैंक अकाउंट में पैसे आपको बैंक की तरफ से ट्रांसफर कर दिए जएंगे I
  • इस प्रकार ऑनलाइन आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Mudra Yojana portal में लॉगिन होने की प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/
  •  अब आप के होम पेज पर लॉगइन करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021

  • अब आपको यहां पर अपना यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चर डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा I
  • इस प्रकार आप आसानी से Pradhan Mantri Mudra Yojana portal मे लॉगिन हो पाएंगे I

Important Link



New Registration Click Here
Online Apply Click Here
Official Website Click Here

Pradhan mantra Mudra Yojana Helpline number

राज्य फ़ोन नंबर
महाराष्ट्र 18001022636
चंडीगढ़ 18001804383
अंडमान और निकोबार 18003454545
अरुणाचल प्रदेश 18003453988
बिहार 18003456195
आंध्र प्रदेश 18004251525
असम 18003453988
दमन और दीव 18002338944
दादरा नगर हवेली 18002338944
गुजरात 18002338944
गोवा 18002333202
हिमाचल प्रदेश 18001802222
हरियाणा 18001802222
झारखंड 18003456576
जम्मू और कश्मीर 18001807087
केरल 180042511222
कर्नाटक 180042597777
लक्षद्वीप 4842369090
मेघालय 18003453988
मणिपुर 18003453988
मिजोरम 18003453988
छत्तीसगढ़ 18002334358
मध्य प्रदेश 18002334035
नगालैंड 18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी. 18001800124
ओडिशा 18003456551
पंजाब 18001802222
पुडुचेरी 18004250016
राजस्थान 18001806546
सिक्किम 18004251646
त्रिपुरा 18003453344
तमिलनाडु 18004251646
तेलंगाना 18004258933
उत्तराखंड 18001804167
उत्तर प्रदेश 18001027788
पश्चिम बंगाल 18003453344

Conclusion- उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा Prandin matri mudra yojna अप्लाई करने का तरीका क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने दिया है अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर कुछ है मैं उसका उत्तर अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले I

1 Comment

Add a Comment
  1. Ram nandan kumar

    Dear sir/Madem
    As your instructions who have already a business, only he can apply for pradhanmantri mudra yojna but if anyone needs help for new starting business then what will they do.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *