(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2021 Online Apply

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

नमस्कार दोस्तों स्वागत  हमारे वेबसाइट biharhelp.in आज के आर्टिकल में  Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2021 online apply कैसे करेंगे इसके बारे में बताऊंगा . इस योजना की शुरुआत 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था इस योजना का मुख्य उद्दे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना था | इसके लिए युवाओं को विभिन्न प्रकार केेे  वोकेशनल कोर्सस में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना थाा ताकि कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें आसानी से रोजगाार मिल सके |

BiharHelp App

➡ Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana योजना का लाभ विशेष तौर पर 10वीं और 12वीं में फेल हो जाने वाले या घर की आर्थिक स्थिति खराब होनेेेे के कारण बीच में पढ़ाई छोड़नेे वाले छात्र उठा पाएंगे | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana क्या है? इसका लाभ आप कैसे उठाएंगे इसके लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट देनेे होंगे? इसके लिए आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ेंगे-

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2021 Online Apply

(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2021 Online Apply

योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 
किसके द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना की शुरुआत की साल की गई 2015 में
योजना का उद्देश्य क्या है युवा को रोजगार प्रदान करना
आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://pmkvyofficial.org



Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana क्या है-

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाने वाला एक केंद्रीय योजना है I जिसके तहत सरकार देश के युवाओं को अनेकों प्रकार के टेक्निकल चीजों में निशुल्क प्रशिक्षण देगी. ताकि वह अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सके इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था. इस योजना के सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आपको किसी प्रकार का कोई भी चीज नहीं देना नहीं पड़ेगा I

सरकारी युवाओं को ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें ₹8000 की राशि पुरस्कार के तौर पर प्रदान करेगी | पूरे देश में सरकार के द्वारा आज 4500 ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे ताकि युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप टेक्निकल क्षेत्रों में उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके |

 

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत कोर्स की अवधि क्या होती है-

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत मिनिमम 3 महीने और अधिकतम 1 साल का कोर्स यहां पर करवाया जाता है |

Read also- Sukanya Samriddhi Yojana 2021: Apply Online, Eligibility, Benefits Now & प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है-

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का प्रमुख उपदेश युवाओं को निशुल्क टेक्निकल शिक्षा प्रदान करना है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत में अनेकों ऐसे छात्र हैं जिनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह किसी प्रकार का टेक्निकल कोर्स कर पाए क्योंकि इसके लिए अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है | इसके अलावा ऐसे अनेक छात्र हैं.

जिनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने कारण उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ता है. ऐसे लोगों को रोजगार आसानी से मिल जाए इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की है. ताकि ऐसे छात्र टेक्निकल शिक्षा प्रदान कर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर पाए |

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के फायदे क्या है-

  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas योजना के अंतर्गत आप किसी प्रकार का भी टेक्निकल शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसे यहां पर देने नहीं पड़ते हैं |
  • इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाना है |
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ कोई भी युवा उठा सकता है |
  • योजना के अंतर्गत जब कोई छात्र टेक्निकल कोर्स पूरा कर लेता है तो उसे सरकार की तरफ से ₹8000 की राशि पुरस्कार के तौर पर भी दी जाती है .
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के द्वारा देश में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है जिससे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी प्राप्त हो सके.
  • इस योजना के द्वारा सरकार देश में युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देना चाहती है |



Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का लाभ लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे’

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र के तौर पर वोटर कार्ड
  3. बैंक अकाउंट नंबर
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज का फोटो

Read also- कन्या विवाह योजना बिहार 2021 ऑनलाइन फॉर्म | Bihar

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana से लाभ लेने की योग्यता क्या है-

  1. आपको भारत का मूल निवासी होना अति आवश्यक है |
  2. उम्मीदवार को कॉलेज या स्कूल ड्रॉप होना अति आवश्यक है वहीं छात्र इस योजना का लाभ उठा |
  3. जिन छात्रों के पास पैसे नहीं है कि वह तकनीकी क्षेत्र में किसी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करें उनको इस योजना के माध्यम से उन्हें लाभ देना है |
  4. छात्रों को हिंदी अंग्रेजी दोनों का ज्ञान होना अति आवश्यक है |

 

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स करवाए जाएंगे-

  • निर्माण कोर्स
  • सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  • आईटी कोर्स
  • लीठेर कोर्स
  • हॉस्पिटेलिटी कोर्स
  • टूरिज्म कोर्स
  • लॉजिस्टिक्स कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स
  • जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
  • ग्रीन जॉब कोर्स
  • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  • फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
  • लाइफ साइंस कोर्स
  • स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
  • हॉस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  • कृषि कोर्स
  • मोटर वाहन कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  • रबर कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • प्लम्बिंग कोर्स
  • एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स
  • माइनिंग कोर्स

Read also- स्वनिधि योजना में बिना गारंटी मिलेगा 10 हजार का लोन – PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के प्रमुख विशेषताएं-

  • प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को ₹8000 की राशि पुरस्कार के तौर पर सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है |
  • बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है |
  • योजना के द्वारा टेक्निकल क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षण देना है और साथ में उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान करना है ताकि वह अपने योगिता के अनुसार उस क्षेत्र में रोजगार पा सके |
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विशेष तौर पर कश्मीर के छात्रों पर विशेष ध्यान देना है जिन्होंने अपनी पढ़ाई आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण 10वीं या 12वीं में छोड़ दिया है | ताकि उनको इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाया जा सके |
  • ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद सभी छात्रों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा इस सर्टिफिकेट की मान्यता भारत के सभी राज्य में होगी |



Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana मे आवेदन ऑनलाइन कैसे करें –

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट  https://pmkvyofficial.org/ पर आपको visit करना है |

(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2021 Online Apply

  • आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा जहां आपको चार प्रकार के विकल्प दिखाई पड़ेंगे |
  • जिनमें से आपको skills India के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • जहां आपके स्क्रीन पर Registered as candidate के  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र आ जाएगा |
  • अब आप सभी प्रकार के जरूरी जानकारी को वहां पर लिखेंगे और फिर उसके साथ जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसे अटैच करेंगे |
  • इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र जमा कर देंगे |
  • अब आप जब अपना आवेदन पत्र जमा कर देंगे तो उसके बाद आपको लोग इनकी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाएंगे |
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का आवेदन पत्र सफल जमा हो जाएगा |

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर खोजने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे
  • जहां आपको इस के होम पेज पर find for training center का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है |
  • आपको सर्च बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल, सर्च बाय लोकेशन में से किसी एक का चयन करके पूछी गई जानकारी को भरना होगा
  • अब आप सम्मिट के बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने सभी प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर की एक सूची आ जाएगी |
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से आसानी से ट्रेनिंग सेंटर खोज सकते हैं |



Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana  Helpline number-

  • Toll-Free Number- 08800055555
  • Student Helpline: 8800055555
  • SMART Helpline: 18001239626
  • NSDC TP Helpline: 1800-123-9626
  • Email Id- pmkvy@nsdcindia.org

(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन

Concussion

उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana क्या है और इसका लाभ आप कैसे उठाएंगे अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछेंगे उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा | इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको इस योजना के बारे में जानकारी मिल सके तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |

SBI e Mudra Loan Online Apply – 5 मिनट में मिलेगा 50000 तक का लोन Apply

FAQs Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में निर्माण कोर्स सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स स्वास्थ्य देखभाल कोर्स आईटी कोर्स लीठेर कोर्स हॉस्पिटेलिटी कोर्स टूरिज्म कोर्स लॉजिस्टिक्स कोर्स पावर इंडस्ट्री कोर्स आयरन तथा स्टील कोर्स जेम्स ज्वेलर्स कोर्स ग्रीन जॉब कोर्स फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स लाइफ साइंस कोर्स स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स हॉस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स सिक्योरिटी सर्विस कोर्स कृषि कोर्स मोटर वाहन कोर्स परिधान कोर्स बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स रबर कोर्स रिटेल कोर्स प्लम्बिंग कोर्स एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स माइनिंग कोर्स कराया जाता है

कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इस योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://pmkvyofficial.org/ कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत कब हुई?

इस योजना की शुरुआत 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

35 Comments

Add a Comment
  1. Hospital cors karna ha

    1. Chandeshwar kumar tiwari

      Chàndeshwar Kumar Tiwari
      7888593202
      Mujhe center kholna hai
      Siwan Bihar India

      1. Rojgar
        Deepak kumar

      2. Chandigahana jaunpur

    2. Sir registration karne ke baad hamara user Id aur password kho gaya kya kare

  2. BHARATlal food se related course

    1. Pushpendra Kumar kushwaha

      Yes

  3. Kishor Kumar Kumar K

    Job Bihar

    1. ’10th pass12thpass registation kha se kraye

  4. 10th pass 12th pass registration kar sakte hain

  5. Eska certificate ka value koi Gov.job ya kisi bade industrial co. m ho sakta h.

  6. Kramveer I am nasional level khiladi atlitick State level khiladi atlitick or cross country marathan please request me u sir

  7. Helth cear

  8. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर पूरा नाम कैपिटल अक्षर पर लिखने पर इनवेलिड ऑप्शन आता है दूसरा लॉगइन के समय यूजर आईडी और पासवर्ड डालने पर इनवेलिड यूजर आईडी और पासवर्ड बतलाता है धन्यवाद

  9. Bsc+Bed kiya hai konsa kors kare

  10. Mai PMKVY green house oprater ka 3month training complicate kar Liya hu . mujhe jobs ki ki jarurat hai kaise kaise milegi

  11. It course

    1. ajsharmadss@gmail.com

      🙄

  12. Jayprakash kr bharti

    Sar mai abhi bsc part1 me hu kya mujhe eska labh milega.

  13. Sir I’m completely course of ddeo of pmkvy,but not any certificate of passing courses.please help me

  14. Pmkvy course paramedical courses ka rajy paramedical council me registration hota hai ?

    1. List me Check Kijiye

  15. Binodkumarpaswan

    हैंडीकैप के लिए कोई कोर्स है

  16. Sir mujhe hospitality cousre karna mai 10th mein hu to kya mai kar sakti hu ishka labh mujhe milega

  17. Sir muja hospital cores karna man 12 kare Rakhi tho may kare sakth hoo kay

  18. इलेक्टसीयन का कोर्स

  19. Mera JSLPS me job ho sakta hai,(mai training kar China hun)

  20. Mujhe JSLPS me job milega, mai training kar Chuka hun

  21. Mera abhi results nahi aaya or bank me payment bhi nahi pahuchi kuch hi students ko payment mili he ????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *