स्वनिधि योजना में बिना गारंटी मिलेगा 10 हजार का लोन – PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 – नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 के बारे में आप लोगों को बताऊंगा इसका लाभ आप आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर उठा सकते हैं |  जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में देश और दुनिया दोनों में कोरोनावायरस की जबरदस्त लहर चल रही है

BiharHelp App

➡ जिसके कारण कई लोगों की नौकरी जा चुकी है | इसके अलावा जो लोग छोटे-छोटे कारोबार जैसे सब्जी वाले’ ठेले वाले ‘ चाय वाले और  रेहड़ी और पटरी वालों करने वाले का बिजनेस भी ठप पड़ गयाा है ऐसे लोगों को सरकार इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता देना | इस योजना को हम लोग स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि भी कहते हैं |

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online

जिससे वह अपना कारोबार दोबारा से शुरू कर सके या अगर उनका बिजनेस पैसे के अभाव में बंद हो गया है तो वह उसे सुचारू रूप से दोबारा चालू कर सके |

➡ अगर आप नहींं जानते PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 कैसे करेंगे? तरीका और कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? लोन रकम कितनाा मिलेगा ? ब्याज दर क्या होगी? अगर आप इसके बारे कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम सेे बताऊंगा PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 आइए हम जाने-

योजना का अधिकारिक नाम पीएम स्वनिधि योजना
लेख का नाम PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021
लाभार्थियों की संख्या 50 लाख
कौन होंगे लाभार्थी रेहड़ी वाले,ठेले वाले, फेरीवाले यह सड़क के किनारे छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड
आवेदन प्रारम्भ 2 जुलाई 2020 से
स्वनिधि योजना वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in
योजना की घोषणा 14 मई 2020




PM Sva Nidhi Yojna क्या है?

PM Sva Nidhi Yojna केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किए जाने वाला एक केंद्रीय योजना है |  इस योजना के द्वारा ऐसे लोगों को आर्थिक लाभ देना है जो सड़क के किनारे दुकान लगाकर सब्जी चाय या दूसरे प्रकार के अन्य चीजें बेचते हैं | ताकि वह अपना बिजनेस दोबारा से शुरू कर सके | इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आपको जो भी लोन की राशि दी जाएगी उसके लिए कोई भी गारंटी पर आप से नहीं मांगी जाएगी |  बल्कि आपको आसान शर्तो पर loan यहां पर सरकार के द्वारा दिया जाएगाा |

यह भी पढ़ें: बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें (प्रतिमाह ₹1000) 

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 का लाभ कौन कौन ले सकता –

  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद
  • फल बेचने वाला
  • सब्जी बेचने वाला
  • कपड़े धोने की दुकान चलाने वाला
  • जूता चप्पल सिलाई करने वाला
  • पान और बीड़ी की दुकान चलाने वाला

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 अंतर्गत लोन आपको कौन देगा-

  • अनसूचित कमर्शियल बैंक
  • माइक्रोफाइनेंस जैसी कंपनियां
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • सहकारी बैंक
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 के तहत लोन की राशि कितनी मिलेगी-

PM Sva Nidhi Yojna के अंतर्गत आपको ₹10000 का लोन किया जाएगा | यहां पर आप को न्यूनतम 2000 और अधिकतम ₹10000 का ही मिल पाएगा | यहां पर आपको लोन चुकाने के लिए 1 साल का समय दिया जाएगा सबसे महत्वपूर्ण बात कि आपको यहां पर किसी प्रकार का ब्याज दर नहीं देना पड़ेगा

➡ अगर आप 1 साल में लोन की राशि को झुका देते हैं तो सरकार आपको 7% सब्सिडी यहां पर ब्याज दर के तौर पर आपके अकाउंट में जमा कर देगी | इसके अलावा अगर आप तो 1 साल के अंदर लोन की राशि नहीं चुकाते हैं, तो आपसे किसी प्रकार का जुर्माना यहां पर नहीं लिया जाएगा | जो कि इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है |
यह भी पढ़ें: Bihar Panchayat Voter List 2021 Download Now

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 के अंतर्गत लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे-

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • छोटे दुकानदार जो फुटपाथ या ठेले पर दुकान लगाते हैं वहीं इस योजना का लाभ उठा पाएंगे |
  • आधार कार्ड आईडी प्रूफ के तौर पर होना चाहिए |
  • वोटर कार्ड एड्रेस प्रूफ के तौर पर होना चाहिए |
  • आपके पास बैंक अकाउंट और पासबुक होना चाहिए |
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटोग्राफ




PM Sva Nidhi Yojna Apply Online के फायदे क्या होते हैं-

  • योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको कोई भी गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है |
  • समय से पूर्व अगर आप लोन की राशि चुका देते हैं तो आपको अनेकों प्रकार के और भी यहां पर है सुख सुविधा सरकार की तरफ से दी जाएगी |
  • यहां पर ब्याज दर काफी कम होता है |
  • PM Sva Nidhi scheme के अंतर्गत आपको आसान शर्तों पर लोन की राशि दी जाती है |
  • सबसे बड़ा फायदा इसका यह है कि अगर आप यहां पर लोन समय पर नहीं pay नहीं करते हो तो आपको कोई भी अतिरिक्त यहां पर जुर्माना नहीं भरना होगा जो इस योजना का सबसे बड़ा खासियत है|

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021 कैसे करें-

  •   सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर आपको जाना होगा |
  • उसके बाद आपकी स्किन पर इसका होमपेज दिखाई पड़ेगा जो देखने में बिल्कुल ऐसा होगा जिसका चित्र मैं नीचे आपको दे रहा हूं

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online 2021

  • जहां आपको apply loan 10k ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर आपको क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपना वहां पर मोबाइल नंबर डालना होगा आपके मोबाइल में 6 अंको का ओटीपी आएगा |
  • ओटीपी जैसे आप verify करेंगे आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा यहां पर आपको अप्लाई करने का ऑप्शन दिखाई देगा जो देखने में बिल्कुल ऐसा होगा जिसका चित्र में नीचे दे रहा हूं-
  • हम आपको एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आप से या पूछेगा कि क्या आपके पास आधार कार्ड है अगर आधार कार्ड है तो आप yes के बटन पर क्लिक करेंगे.|
  • उसके बाद आप अपने आवेदन पत्र में सभी प्रकार के जरूरी जानकारी को लिखेंगे और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट को attached करना ना भूले |
  • अब आप समिट के बटन पर क्लिक करेंगे और आपका applications register हो जाएगा |
  • इसके बाद आपका अप्लीकेशन फॉर्म को भी वेरिफिकेशन किया जाएगा |
  • अगर आप का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाता है तो कुछ दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी और आप उसका इस्तेमाल आसानी से अपने कारोबार को शुरू करने में कर पाएंगे |

Read also

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online helpline number

निदेशक (एनयूएलएम)

ई-मेलः [email protected]

Telephone – 01123062850

PM Sva Nidhi scheme applications form downloads कैसे करें-

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे | जहां आपको फार्म डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा इसका पीडीएफ फाइल में आपको नीचे दे रहा हूं जहां पर जाकर आप डायरेक्ट उसे देख पाएंगे और अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर पाएंगे-https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
  • ऊपर दिए गए लिंक पर अगर आप क्लिक करते हैं तो आप आसानी से आवेदन का पीडीएफ आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे |

PM Sva Nidhi Yojna Apply Online Link




Online Apply Click Here
Form PDF Click Here
Official Website Click Here

Conclusion-

उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आएगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछेंगे उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद |

3 Comments

Add a Comment
  1. Shree Ram Kumar

    Sir agar loan nhi chuka paya sal bhar me to byaj bhi dena hoga

    1. Sir is loan me lor number kaise bare kaha se laye

  2. Kitna ka mahina Dena hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *