पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के लिए कुल 2,42,627 आवेदन आए हैं! इन आवेदनों को सत्यापन के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है ! इस आशय के निर्देश अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने के जारी किए हैं
Name of Scheme | Bihar Post Matric Scholarship Portal |
Started by | Government of Bihar |
Department Name’s | Education Department, Govt of Bihar |
Beneficiary | higher education Students |
Launched by | Bihar Govt. |
Application Mode | Online |
Article Category | Scholarship |
Official Website | pmsonline.bih.nic.in |
➡ आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पिछड़ा वर्ग के 85917 कमजोर आर्थिक वर्ग के 95773 अनुसूचित जाति वर्ग के 54258 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 6679 विद्यार्थी के आवेदन आए हैं !
➡ उल्लेखनीय है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए संबंधित पोर्टल पर प्रदेश के 7885 संस्थान पंजीकृत है इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय 4894 आईटीआई 3 ईयर डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक संस्थाओं की संख्या 1229 है वही स्नातक व स्नातकोत्तर से जुड़े 1762 संस्थान के विद्यार्थी ने आवेदन किए हैं !
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सत्यापन के आदेश
फिलहाल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में कुल सचिव एवं स्वायत महाविद्यालय के प्राचार्य को आए आवेदनों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा कि बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न संस्थाओं का पोर्टल पर निबंधन कराया जाए उल्लेखनीय है कि सभी योजनाओं के तहत सभी आवेदकों को छात्रवृत्ति दी जानी है पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का क्रियान्वयन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 के माध्यम से किया जा रहा है
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना pic.twitter.com/bQpLR98b9H
— Bihar Help (@BiharHelp) October 2, 2021
यहां से करें अप्लाई – Click Here
Bihar Post Matric Scholarship Last of Application :- 31/10/2021
My life is gems
Mera post matric scholarship form mein calti ho gaya hai ise sudhar kaise karen