PMMY Loan 2022 | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022- ऐसे लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये का लोन, ऐसे करें आवेदन

PM श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को PMMY Loan 2022 की शुरुआत की थी। इस Yojana की शुरुआत का मुख्य उद्द्देश्य छोटे कारोबारी और युवाओ को स्वरोजगार के लिए loan प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति जो अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहता है वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के तहत 10 lakh तक का mudra Loan प्राप्त कर सकता है।

BiharHelp App

यहां इस आर्टिकल में हम आपको PMMY Loan 2022 के बारे में सभी जानकारिया बताएंगे, अगर आप अभी अपने खुद के व्यसाय के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो article को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

PMMY Loan 2022 क्या है?

भारत सरकार की पहल PMMY Loan 2022 के तहत स्वरोजगार( बेरोजगारी कम करने के लिए) को बढ़ावा देने के लिए छोटे और माध्यम कारोबारियों(business) और युवाओ को लोन की सुविधा दी जा रही है। इस Yojana के तहत केंद्र सरकार ने ₹3 लाख करोड़ का बजट तैयार किया है जिसके तहत बिना किसी प्रोसेसिंग चार्ज के लोन दिए जायेंगे। Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022 के तहत तीन चरणों में लोन दिया जाता है।

PMMY Loan 2022

अगर आपका व्यापर भी पैसो की कमी की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो आप भी ₹50,000 से लेकर ₹10,00,000 तक का mudra Loan ले सकते हैं। अगर आपका चयन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए होता है तो आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए मुद्रा card दिया जायेगा।



PMMY Loan 2022 का उद्देश्यों

➡️ यह PMMY Loan 2022 उन लोगों के लिए ज्‍यादा उपयोगी है, जिन्‍हें Bank के नियम पूरा नहीं कर पाने की वजह से अपना बिसनस शुरू करने के लिए बैंक लोन नहीं मिल पाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के तहत भारत सरकार द्वारा गारंटी free Loan जो कि 50000 Rs से लेकर 10 lakh रुपए तक का loan प्रदान कराया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। Mudra Loan से कोई भी ब्यक्ति आसानी से लोन ले सकेगा|

इस मुद्रा लोन से 10 lakh तक का लोन आसानी से लिया जा सकेगा, योजना फिरसे प्राप्त मुद्रा लोन योजना मैं किसी भी गारन्टी की जरूरत नई होगी। PMMY Loan के तहत, वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तीन तिमाहियों में 91% लाभार्थियों को ऋण राशि वितरित की गई है।

इस योजना के तहत कुल 2.68 cr लाभार्थियों को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत ₹1,62195.99 करोड़  लाभार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:

इस राशि में से ₹1,48,388.08  8 जनवरी 2021 तक लाभार्थियों को प्रदान किए गए। वित्तीय वर्ष 2021 और वित्तीय वर्ष में bank, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थानों  के माध्यम से 97.6% और 97% ऋण प्रदान किए गए हैं।

जिसमें लगभग ₹329684.63 करोड़  और ₹311811.38 करोड़  लाभार्थियों के bank खाते में स्थानांतरित किए गए हैं।

PMMY Loan 2022

PMMY Loan 2022 Highlights

योजना का नाम PMMY Loan 2022
Lunched Yojana Central Government Of India
लाभार्थी लघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप
कीतना लोन मिलेगा अधिकतम 10 लाख रुपये
Yojana status Active
Registration Mode Online



PMMY Loan 2022 Eligibility

  • PMMY Loan 2022:- छोटे उद्योग से लेकर लघु और कुटीर उद्योग तक के उद्योगी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में शामिल है।
  • इस Yojana के तहत से लोन लेते समय आवेदक के पास व्यवसाय की Yojana होनी चाहिए।
  • जो आवेदक है वो भारत का नागरिक होना चाहिए।

PMMY Loan 2022 Important Documents

  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक का सेल्स टैक्स रिटर्न
  • आवेदक का इनकम टैक्स रिटर्न
  • आवेदक का पिछले वर्ष की बैलेंस शीट
  • आवेदक का बैंक खाता

PMMY Loan 2022 का लाभ कोन ले सकता है

  1. सोल प्रोपराइटर
  2. पार्टनरशिप
  3. माइक्रो उद्योग
  4. मरम्मत की दुकान
  5. ट्रकों के मालिक
  6. खाने से संबंधित व्यापार
  7. विक्रेता (फल और सब्जियां)
  8. माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म
  9. सर्विस सेक्टर की कंपनियां

PMMY Loan 2022 के लिए ये बैंक लोन देगी

  • Canara Bank
  •  federal bank
  •  Indian Bank
  •  Kotak Mahindra Bank
  •  Saraswat Bank
  •  UCO Bank
  •  Bylahabad Bank
  •  bank of india
  •  Corporation Bank
  •  ICICI Bank
  •  j&k bank
  •  Punjab And Sind Bank
  •  Syndicate Bank
  •  Union Bank of India
  •  Andhra Bank
  •  Bank Of Maharashtra
  •  Dena Bank
  •  IDBI Bank
  •  Karnataka Bank
  •  Punjab National Bank
  •  Tamil Nadu Mercantile Bank
  •  Axis Bank Of Baroda
  •  Central Bank Of India
  •  HDFC bank
  •  Indian Overseas Bank
  •  Oriental Bank of Commerce
  •  State Bank Of India
  •  Union Bank of India



PMMY Loan 2022 के लाभ

  1. PMMY Loan से कोई भी व्यापारी आसानी से loan ले सकेगा। इस yojana से ₹10 लाख तक का loan आसानी से लिया जा सकेगा।
  2. Yojana को फिरसे प्राप्त PMMY Loan मैं किसी भी गारन्टी की जरूरत नई होगी।
  3. PMMY Loan से छोट व्यापारियो को भी लाभ मिलेगा फिर वो अपने कारोबार को आगे बड़ा सकते हैं ।
  4. Bank loan देने वाली संस्थाओं को New Technology उपलब्ध कराएगी जिससे Loan लेने और देने में आसानी होगी।

PMMY Loan 2022 के प्रकार

केंद्रों सरकार PMMY Loan 2022 तीन प्रकार से प्रदान कर रही है। जिसमे पहला शिशु लोन है ,शिशु लोन के अंतर्गत बैंक द्वारा ₹50000  तक का loan प्रदान कराया जाएगा। दूसरा किशोर loan है, जिसके अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000  तक का किशोर लोन के तहत प्रदान कराया जाएगा।

तीसरा तरीका तरुण लोन ₹500000 से लेकर ₹1000000  तक का loan Bank के जरिए तरुण लोन के तहत प्रदान कराया जाएगा। इस mudra Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा March 2019 तक 18.87 लाभार्थियों को शामिल किया गया है और ₹9.27 लाख करोड़ इस योजना में Invest किए गए है।



PMMY Loan 2022 Registration Process

इसमें आप दो तरीको से आवेदन कर सकते हो आप इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। तो चलिए जानते है।

PMMY Loan 2022 Online Registration process

देश के जो इच्छुक नागरिक Online PMMY Loan 2022 आवेदन करना चाहते है। वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आवेदक Mudra Loan Yojana की Official Website पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल जाएगा। PMMY Loan 2022
  • Website के official Page पर आपको Mudra Loan Yojana के प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार है।PMMY Loan 2022
  • शिशु
  • किशोर
  • तरुण
  • उसके बाद आपको अपने मुताबिक तीनो में से किसी एक प्रकार पर क्लीक कर देना है उसके बाद आपके सामने एक नया page खुलकर आ जायेगा।
  • आपको इस page से Application को Download कर लेना है। Form के Download हो जाने के बाद आप इसका print निकाल ले।
  • अब आपको इस Application में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी अच्छे से भर देनी है। सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप संबंधित Document को Form के साथ अटैच कर दे।
  • उसके बाद आपको इस Application Form  को अपने नजदीकी Bank शाखा में ले जाकर जमा करा देना है। यहां आपकी Application के सत्यापन किया जायेगा जिसके 1 महीने के बाद लोन की रकम अपने Bank में जमा करा दी जाएगी।
  • Free MS Excel Course With Certificate: फ्री में 1,475 रू वाला MS Excel Course सीखने का सुनहरा मौका ! जल्द करें

PMMY Loan 2022 offline process

  • सबसे पहले आपको इस Yojana के तहत आने वाले संबंधित Bank में जाना होगा।
  • आपको Bank में सम्बंधित अधिकारी से Mudra Loan Application Form प्राप्त करना है। इसके बाद आपको इस फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी जैसे: – नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड आदि जानकारियों को दर्ज कर दीजिए।
  • सभी माहिती को भरने के बाद आपको form के साथ सभी ज़रुरी दस्तावेजों अटैच करकर बैंक ऑफिसर के पास जमा करा दें है।
  • Bank अधिकारियो के द्वारा आपके form की जाँच और सत्यापन किया जायेगा जिसके 1 महीने के बाद loan की रकम आपके bank account में जमा हो जाएगी।

PMMY Loan 2022 Login process

  • सबसे पहले आपको PMMY Loan 2022 की official website पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का home Page खुल जाएगा।
  • Website के home Page पर आपको login botton पर click करना है जिसके बाद एक New Page खुल जायेगा। PMMY Loan 2022
  • इस page में आप अपना नाम, password और captcha code को भरकर दिए गए लॉगिन बटन पर click कर दे।
  • इस प्रकार आप pm Mudra के official portal पर Login कर पाएंगे।

Quick Links



Official website Click Here
Registration Click Here
Login Click Here
Our Articles Click Here
Telegram Group
Click Here

FAQs

PMMY Loan Yojana का उद्देश्यों

छोटे कारोबारियों को लोन प्रदान करना

PMMY Loan Yojana के लाभार्थी

भारत के नागरिक

PMMY Loan Yojana में कितना लोन मिलेगा?

इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹10 लाख तक का लोन मिल सकता है।

लोन कितने दिन में पास हो जाएगा?

2 सप्ताह में

 

Conclusion

➡️ हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे हम PMMY Loan 2022 के लिए आवेदन कर सकते हो। इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए। इस योजना में कोन आवेदन कर सकता है। इस योजना में आवेदन करने की पात्रता क्या होनी चाहिए इसके बारेमे भी हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना। इसके अलावा हमने यह भी जाना की कैसे आवेदक को इस योजना से लाभ हो सकता है इसके बारेमे भी हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना। इसके अलावा हमने और भी बहुत सारी जानकारी इस आर्टिकल की सहायता से हासिल की।

अगर आपको हमारे जरिए दी गई जानकारी अच्छी लगती हो तो आप इस योजना के आर्टिकल को अपने दोस्तो और परिवार के लोगो के साथ भी शेयर कर सकते हो। अगर आपको इस योजना से संबंधित को भी सवाल है तो आप हमे comment में पुछ सकते हो।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

15 Comments

Add a Comment
    1. Vipin sah

  1. Pradhanmantri yojana labha nahi mila hai kaise milega

  2. Hii sir

  3. Mohd Aasif khan

    Sir Bank Wale Agar Pepar na Zama kare to

  4. Deepak kumar

  5. Pmmy ka labh dilane me help kre

    1. Akhileshwar Prasad Sinha

      I want to take mudra loan under PAMMy scheme

  6. Is okay sir

  7. Sar Main berojgar Hun Main kirana store karna chahta hun

  8. Ravi Kumar Singh

    Dr sir
    Mera ek workshop hai Mai lon lene ke liye bauht pryas Kiya lekin koi safalta nahi hui kisi v baink se hamko lon nahi mila

  9. Pase ke gurite h

  10. Sir me email jagsirsingh86075@gmile.com ha sir my naam jagsir singh please my halp sir I m deriver job and lokdon ma mari job sut ge sir lokdon ki baj sa kaam ruk ga sir please my halp sir and sir ham gadi lana ha Balaro kamper 2021.22 modal sir me my bijnass karna chata hu sir please please please my halp sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *