प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन | Pm Yuva Rojgar Yojana 2021

Pm Yuva Rojgar Yojana: क्या आप एक पढ़ेलीखे है लेकीन किसी कारण वश आपको नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे आपको क्या करे कुछ समझ नहीं आ रहा है। आप कोई छोटा बिजनेस शुरू करने की भी सोच रहे हो लेकीन उसमे भी इन्वेस्टमेंट नहीं है। कोई परिवार का शदोस्यो या कोई दोस्तो भी आपकी मदद नही कर रहा है। लेकीन आपको अपना बिज़नेस शुरू ही करना है।

BiharHelp App

तो ऐसे मे आपकी मदद Pm Yuva Rojgar Yojana कर सकती है।

आज हम जानेंगे की कैसे Pm Yuva Rojgar Yojana के लिए आवेदन कर सकते हो। इसके लिए जरुरी दस्तावेज़ कोनसे है। आपको इस योजना के लिए कैसे आवेदन करना है। इसका states कैसे चेक करना है। आप इस योजना के लिए elligibale हो भी या नही ये भी आप इसी आर्टिकल में से जानकारी प्राप्त कर सकते हो। अगर आपको यह सब जानकारी चाहीए तो इस आर्टिकल को पुरा पढे।

Pm Yuva Rojgar Yojana 2021

Pm Yuva Rojgar Yojana

जैसे की हम सब जानते हैं कि आजकल बेरोजगारी बेहद बड़ गई है आजकल हर एक युवा बिना काम के भटक रहा है और इसी टेंशन में कुछ ना कुछ गलत कदम भी उठा लेता है तो इसका सॉल्यूशन पीएम ने बखूबी किया है।



हमारे देश के पीएम ने एक ऐसी योजना शुरु कर दी है जिस में हर युवा को रोजगार प्रदान किया जाता है जिस से वह अच्छा काम करके अपना खर्चा उठा सकता है। और अच्छी कमाई भी कर सकता है। तो आइए जानते हैं क्या है वो योजना और किस प्रकार इसमें आवेदन किया जाता है।

वैसे तो प्रधान मंत्री युवा योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ( PMRY ) की बहुत बड़ी और अच्छी शुरुआत की है, आप यह जान ले की किस किस को रोजगार मिलेगा और किसको होने वाला है इस योजना से लाभ।

इसे भी पढ़े

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना 2021- ऑनलाइन आवेदन | PM Gati Shakti Yojana 2021 Check now

Pm Yuva Rojgar Yojana Basic info

Yojana Name प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना
लाभार्थी भारत के नागरिक
Location All Over India
उद्देश्य राज्य के युवाओ को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता

pm yuva rojgar yojana के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाले लोगों की उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ 8 कक्षा पास किया हुआ वयक्ति ही उठा सकता है।
  • आवेदक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र कम से कम 3 साल तक पुराना होना चाहिए |
  • इस योजना के अनुसार महिलाओं, पूर्व सैनिक, विक्लांग, SC/ST कैटगरी के लोगों के लिए इसमें 10 साल की उम्र की छूट दी गई है, इस छूट के अनुसार ये लोग 35 की उम्र के बाद भी आगे आने वाले 10 साल तक आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का आवेदन करने के लिए व्यक्ति की पारिवारिक मासिक आय 40 हजार से अधिक नही होनी चाहिए।
  • यह याद रहे कि आवेदक ने पहले किसी प्रकार का किसी भी बैंक से कोई लोन नहीं लिया हुआ हो।

pm yuva rojgar yojana दस्तावेज़

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो कि नीचे दर्शाए गए हैं।

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. पहचान पत्र
  5. शुरू किये जाने वाले व्यवसाय का विवरण
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

ये सब दस्तावेज आवेदक के पास होना अति आवश्यक है इनके बिना आपका आवेदन स्मपूर्ण नहीं होता है।

pm yuva rojgar yojana उद्देश्यों

भारत में बहुत से ऐसे युवा हैं जो कारोबार शुरू करने में बहुत ज्यादा इच्छा रखते हैं ,इनके पास बिजनेस के लिए बहुत अच्छे अच्छे प्लान भी होते हैं और कुछ ऐसे युवा भी बैठे हैं।

जिनके पास अनुभव की भी कोई कमी नहीं होती है लेकिन पूंजी न होने के कारण वह काम शुरू नहीं कर पाते हैं और ना ही उनको कहीं से पूंजी मिलने की कोई आस होती है और इस तरह इन अनुभवी युवाओं का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाता है।

जो पूरा नहीं हो पाता है और इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की शुरुआत की है , जिससे ऐसी समस्या को दूर किया जा सकता है और बेरोजगारी को रोका जा सकता है।



pm yuva rojgar yojana का लाभ

क्या आप को पता है। अगर कोई व्योक्ति इस pm yuva rojgar yojana के लिए आवेदन करे तो उसको क्या क्या लाभ इस योजना की सहायता से मिल सकते है। तो चलिए जानते है।

  1. अगर इस योजना के लिए आप आवेदन करते है तो आपको आपको तीन तरह के लोन भी मिल सकते है। बिज़नेस सेक्टर,सर्विस सेक्टर,इंड्रस्टी सेक्टर में आपको लोन मिल सकता है।
  2. आपको जो लोन का लाभ मिलेगा उसमे बिज़नेस सेक्टर: 2 लाख तक लोन,सर्विस सेक्टर: 5 लाख तक लोन,इंड्रस्टी सेक्टर: 5 लाख तक का लोन इस प्रधानमंत्री युवा योजना से मिल सकता है।
  3. अगर कोइ व्योक्ति किसी बिज़नेस को दो लोग साथ में मिल कर चला रहे हैं,तो उन्हे साथ में ₹10लाख तक का लोन मिल सकता।
  4. अगर कोई व्योक्ति अपना बिज़नेस शुरु करने के लिए दो लाख का लोन लेता है,तो उसे कोई गैरेंटी या किसी सुरक्षा के लिए जरुरत नही पड़ती वो इसके अलावा भी लोन ले सकता है।
  5. अगर कोइ व्योक्ति लघु बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो उसके हर सहभागी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

pm yuva rojgar yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

Step 1

सबसे पहले आपको इस योजना के आवेदन करने के लिए इसके  official website पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

http://dcmsme.gov.in/publications/forms/pmryform.html

Step 2

Website के होम पेज से आपको आवेदन फॉर्म Download कर लेना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।

इस form में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण जैसे- आवेदक का नाम ,adhar card number , Mobile Number आदि दर्ज कर देना है। इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है।

Step 3

इस Registration Form की सभी औपचारिकताएं सम्पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म को उस बैंक में जमा कर देना है, जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं।

Bank में form जमा करने के बाद बैंक द्वारा Document के सत्यापन के बाद आपको एक हफ्ते के अंतर्गत आपसे संपर्क किया जायेगा।

Pm Yuva Rojgar Yojana online States check

अगर आप Pm Yuva Rojgar Yojana online States check करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे।

  1. Official website diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं।
  2. Login पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से आवेदक लॉगिन चुनें।
  3. Application status को सर्च करें।
  4. अब अपनी Application Numberभरें और अपने आवेदन का स्टेट्स जानें पर क्लिक करें।
  5. अब आपके आवेदन का स्टेट्स आपके सामने होगा।

Important link



Official website Visit now
New पंजीकरण Click Here
Telegram Click here

(रजिस्ट्रेशन) PM Kaushal Vikas Yojana 2021

FAQ

pm yuva rojgar yojana उद्देश्यों

राज्य के युवाओ को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता

pm yuva rojgar yojana के लाभार्थी कोन है?

राज्य के बेरोजगार युवा

pm yuva rojgar yojana की विशेषता

Yuva Swarozgar Scheme के अंतर्गत प्राप्त हुए ऋण पर अधिकतम 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

pm yuva rojgar yojana Elligibility

आवेदनकर्ता किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे क्या है आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *