प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022: PM Kaushal Vikas Yojana ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म तुरन्त अप्प्लाई करे

PM Kaushal Vikas Yojana का वर्ष 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के बेरोजगार को दुर करने के लिये युवाओ को रोजगार मे प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है। ओर इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह से निशुल्क  प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा और उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जायेगा। PM Kaushal Vikas Yojana 2022 का लाभ  देश  के  10वीं, 12वीं कक्षा (बीच में स्कूल छोड़ने वाले) युवा उठा सकते है । PM के vvi के तहत प्रशिक्षण का निरीक्षण क्षेत्र कौशल परिषदों और संबंधित राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

BiharHelp App

PM Kaushal Vikas Yojana

योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
साल 2022
लाभार्थी देश के बेरोजगार युवा
उद्देश्य देश के युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
किस ने लांच की केंद्र सरकार
ट्रेनिंग पार्टनर्स की संख्या 32000
ट्रेनिंग के क्षेत्रों की संख्या 40
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन



प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना New Update 2022

इस योजना के तहत इस देश के बेरोजगार युवाओ को कंस्ट्रक्शन, और इलेक्ट्रॉनिक्स इसके साथ ही हार्डवेयर, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर तथा फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, और इस देश के युवा अपनी इच्छा के अनुसार और जिस पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो उसे चुन सकते है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य और शहर में प्रशिक्षण केंद्र खुलवा दिए है।जिसमे लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । इस PM Kaushal Vikas Yojana के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है। और आगे भी करेगी।

इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं। और अब तक इस योजना के दो चरण सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा चुके हैं। अब सरकार द्वारा इस योजना का तीसरा चरण आरंभ होने जा रहा है। और 1 मार्च 2022 से आरंभ होगा। यह प्रशिक्षण, चरण श्रम, नियोजन, एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा, तीसरे चरण में क्लासरूम तथा लैब का शुभारंभ किया जाएगा।



PM Kaushal Vikas Yojana स्कीम 2022 का उद्देश्य

जैसा की आप जानते है की भारत एक बहुत बड़ा देश है और इस देश में बहुत से ऐसे भी लोग है जिनके पास कोई सही संगठित कार्य नहीं है तो ऐसे में युवाओ को रोजगार के एक बेहतर अवसर उपलब्ध प्रदान कराती है, और इस उद्देश्य से युवाओ में कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की है, PM कौशल विकास स्कीम के तहत युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, और इस आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

और कौशल प्रशिक्षण स्कीम की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य युवाओ को प्रासंगिक, सार्थक तथा कौशल आधारित प्रक्षिशण प्रदान करके युवाओं को कौशल उन्नति के लिए आगे बढ़ाना, और इस योजना के लाभ से आप अपने में एक बेहतर बदलाव ला सकते है।

PM Kaushal Vikas Yojana के लाभ

  1. PM Kaushal Vikas Yojana का लाभ देश के 10वीं, 12वीं कक्षा में स्कूल छोड़ने वाले युवा उठा सकते हैं।
  2. सभी पंजीकरण युवाओ को PMKVY के तहत योग्यता के अनुसार रोजगार का मौका दिया जाएगा।
  3. जितने भी युवा जो इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ लेना चाहते हैं वह हार्डवेयर, फर्नीचर और कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फिटिंग, फूड प्रोसेसिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 Technology क्षेत्रो में कौशल प्राप्त कर सकते हैं।
  4. PM Kaushal Vikas Yojana के मुताबिक युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा।
  5. PM Kaushal Vikas Yojana के माध्यम से केंद्र सरकार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के बेहतर अवसर दिलाने का काम कर रही है।

PM Kaushal Vikas Yojana स्कीम 2022 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक



सेक्टर स्किल काउंसिल

  • Domestic Workers Sector Skill Council
  • Electronic Sector Skill Council
  • Food Industry Efficiency and Skill
  • Furniture & Fitting Skill Council
  • Gem and Jewelry Skill Council of India
  • Agriculture Sector Skill Council of India
  • Apparel, Medak Ups, and Home Furnishing Sector Skill Council
  • Novotel Skill Development Council
  • Beauty and Wellness Sector Skill Council
  • BFSI Sector Skill Council of India
  • Capital Goods Skill Council
  • Construction Skill Development Council of India
  • Brandcraft and Carpet Area Skill Council
  • Healthcare Sector Skill Council
  • Indian Iron and Steel Sector Skill Council
  • Plumbing skill council of India
  • Infrastructure Equipment Skill Council
  • IT / ITES Sector Skill Council
  • Leather Sector Skill Council
  • Life Sciences Sector Skill Development Council
  • Skill Count for Green United
  • Skill Council for Presence with Disability
  • Sports Sector Skill Council
  • Telecom Sector Skill Council
  • Textile Sector Skill Council
  • Tourism and Hospitality Sector Skill Council
  • Logistics Sector Skill Council
  • Media and Entertainment Skill Council
  • Manning Sector Skill Council of India
  • Power Sector Skill Council
  • Retailers Association Skill Council of India
  • Rubber Skill Development Council

GST ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले नागरिकों की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की Official Website पर जाना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुच जाएँगे।
  • होम पेज पर आपको GST कैंडिडेट ट्रेंड अंडर पीएमकेवीवाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • और जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप GST ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे सभी कैंडिडेट की सूची देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 आ गई है, चंडीगढ़ में आरंभ

हम सभी जानते हैं कि इस योजना को देश के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। PM Kaushal Vikas Yojana 2022 के तहत 2021 तक 1 करोड़ युवाओं को शामिल करने का भी उद्देश्य रखा गया जाएगा, जिससे इन सभी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके तथा इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण 3 महीने, 6 महीने या 1 साल का किया जा सकता है और प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है, जो पूरे देश में मान्य होगा।

पीएम कौशल विकास योजना 2021 के तहत, 2022 तक 40.2 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। सरकार द्वारा इस प्रशिक्षण के लिए अभियार्थी को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के तहत फिटिंग, युवा इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर,आदि जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।\



PM Kaushal Vikas Yojana डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुच जाएँगे।
  • होम पेज पर आपको PMKVY डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • आपको इस पेज पर राज्य का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर इसे देख सकते है।

PM Kaushal Vikas Yojana ट्रेनिंग पार्टनर की सूची

इस योजना में युवाओ में कौशल विकास के लिए पुरे देश में PM Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण केन्द्रो की स्थापना की गयी है। और इन सभी केन्द्रो की स्थापना कौशल विकास ट्रेनिंग पार्टनर्स के सहयोग से की जा रही है। तथा भारत सरकार समय समय पर ट्रेनिंग पार्टनर्स की अपडेट लिस्ट भी जरी करता रहता है, इन सूची में कुछ नए पार्टनर्स को जोड़ा जाता है तो कुछ को Quality और अन्य पात्रता पूरा न करने पर हटा दिया जाता है। और PM Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के तहत 20 अक्टूबर 2020 तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देशभर में 32000 ट्रेनिंग सेंटर संचालित हैं। इनमे से कुछ इस प्रकार मौजूद हैं:-

State District Sector Partner Name No. of Centers
Uttar Pradesh Kanpur Nagar Retail Future Sharp Skills Ltd 1
Haryana Kurukshetra Automotive TecHum International Private Limited 3
Uttar Pradesh Varanasi Textiles And Handlooms Surabhi Skills Pvt. Ltd. 4
Karnataka Dakshina Kannada Retail Retailers Association of India (RAI) 89
Karnataka NA dummy partner 1.1 2
Punjab Faridkot Infrastructure Equipment Likith TP 26
Himachal Pradesh Kangra Agriculture Samarth Eduskills Pvt Ltd 17
Delhi New Delhi Tourism & Hospitality Tata STRIVE 21
Telangana RangaReddy IT-ITeS VISRI Technologies & Solutions 12
Uttar Pradesh Aligarh Persons with Disability Pradeep 6
Karnataka Bengaluru Urban Beauty and Wellness Pooja 1
Kerala Thrissur Agriculture The Kerala Agro Industries Corporation Limited 218
Madhya Pradesh Seoni Electronics and Hardware Shri Vinayak Creative Fashions Pvt.Ltd 34
Maharashtra Pune Construction CREDAI 484
NA NA Apparel ADS SKILLS PVT LTD 127
Bihar Saran Beauty and Wellness Beauty & Wellness Sector Skill Council 223
Maharashtra Thane Retail Arena Education Services Private Limited (Talentedge) 159
Maharashtra Mumbai Electronics and Hardware National Yuva Cooperative Society Limited 74
Rajasthan Jaipur Handicrafts and Carpet Jaipur Rugs Foundation 96
Bihar West Champaran Construction Cradle Life Sciences Pvt Ltd 10
Tripura West Tripura Apparel Valeur Fabtex Private Limited 10
Maharashtra Amravati BFSI DRISHTEE SKILL DEVELOPMENT CENTER PRIVATE LIMITED 25

PM Kaushal Vikas Yojana 2022 में पंजीकरण कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुच जाएँगे।
  • होम पेज पर आपको “Quick Link” का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस पर क्लिक करके “Skill India” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।PM Kaushal Vikas Yojana
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “Register as a Candidate” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • PM Kaushal Vikas Yojana 2022 PM Kaushal Vikas Yojana PM Kaushal Vikas Yojana
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा तो एक फॉर्म भरने के लिए आएगा जिसमे आपसे आपका जो जानकारी पूछा जाएगा उसे पूरा करके सबमिट कर ले।
  • जब सबमिट हो जाएगा तो
  • इसके बाद आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर इसे देख सकते है।

PM Kaushal Vikas Yojana 2022 – Important Links



आवेदन / रजिस्ट्रैशन माध्यम ऑनलाइन
योजना का नाम PM Kaushal Vikas Yojana 2022
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

Helpline Number

इस पोस्ट में PM Kaushal Vikas Yojana 2022 से संबंधित सभी जरुरी जानकारी को आपको प्रदान कर दिया जाएगा, यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके या ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • Toll-Free Number- 08800055555
  • Email Id- pmkvy@nsdcindia.org

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

14 Comments

Add a Comment
  1. MMV trade in 3 years expression so i want auto parts maket job.

  2. Hello sir please send me rajashthan govt

    1. Registration nhi ho Raha hai mera

  3. mukesh chaudhari

    For hotel management sector

  4. Anjali Upadhyay

    Pls sir please 🙏 kardo na

  5. Hello plz send West bangal government sector

  6. Vikrant Kumar singh

    Actually its my personal email ID and details all are submitted.

  7. Vinay Kumar Joshi

    जय हिंद सर सर मैंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से एक सर्टिफिकेट के लिए तैयारी की थी को उसका नाम था वेयरहाउस पैकर सर यह मेरा सर्टिफिकेट 2 साल से घर पर नहीं आया अब मैं क्या कर सकता हूं मेरा मोबाइल नंबर है 9084812625

    1. Sir ho ni rha hi

  8. At.diwanganj.postrautara.distk.purinea.bihar854337

    1. Santosh.kumar.at.diwanganj.psranipatra,.di,.purinea.,bihar854337

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *