Physiotherapist Salary India – भारत मे फिजियोथेरेपिस्ट की तनख्वा

Physiotherapist Salary India – Physiotherapist एक डॉक्टर का प्रकार होता है जिसमें Doctor अपने मरीज को किसी चोट से बाहर निकालने की सलाह देता है और कसरत के जरिए उसका मूवमेंट सही करने की कोशिश करता है। कसरत और कुछ सलाह के जरिए फिजियोथैरेपी में चोट और मूवमेंट से जुड़ी परेशानी को ठीक किया जाता है।

BiharHelp App

वर्तमान समय में लोगों को मूवमेंट से जुड़ी बहुत प्रकार की परेशानी हो रही है। इस वजह से इस फील्ड की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि Physiotherapist Salary in India काफी अच्छी है और वक्त के साथ बढ़ भी रही है। वर्तमान समय में Physiotherapist की Avg Salary ₹300000 सालाना से 10 लाख रुपए सालाना तक होती है।

Physiotherapist Salary India

Physiotherapist Salary India – Overview

Name of ArticlePhysiotherapist Salary India
Name of PostPhysiotherapist
EligibilityPass Medical Course
Avg SalaryRs. 30,000 to Rs. 1,00,000 Per Month
Apply ProcessOnline and Offline
Year2023

Must Read

Physiotherapist Salary India 2023

Physiotherapist Doctor की Salary इस बात पर निर्भर करती है कि वह अपने क्लीनिक में काम करता है या फिर किसी अस्पताल के अंतर्गत काम करता है। अस्पताल में निर्धारित salary के साथ Bonus और Profit Sharing भी मिलता है।

आपको बता दे की एक फिजियोथेरेपिस्ट की तनख्वाह वक्त के अनुसार बढ़ती है। वह जितना अधिक लोगों को कसरत और निर्देश से सही करेगा उसका अनुभव उतना अधिक बनेगा और तनख्वाह उतनी तेजी से बढ़ेगी। 10 साल से अधिक अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट की तनख्वाह 10 लाख से अधिक होती है।



Physiotherapist Salary in India

भारत में Physiotherapist Salary कितनी है इसे समझने के लिए आपको जानना होगा कि उनकी तनख्वाह को किस तरह से विभाजित किया जाता है। इसे समझने के लिए एक टेबल नीचे प्रस्तुत किया गया है।

ParticularsAverage Physiotherapist Salary In India
SalaryRs 121,695 – Rs 613,578
BonusRs 1,021 – Rs 96,095
Profit SharingRs 993 – Rs 254,466
CommissionRs 5.94 – Rs 50,684
Total PayRs 122,515 – Rs 808,697

Physiotherapist Salary According to Post

बड़े-बड़े अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट को एक पद दिया जाता है। कम अनुभवी Physiotherapist को जूनियर पद पर रखा जाता है और अनुभव के आधार पर इंक पद अधिक होता जाता है। इस तरह से बड़े-बड़े अस्पताल में उनके पद अनुसार उनकी तनख्वाह अलग-अलग होती है। किस पद के फिजियोथेरेपिस्ट की तनख्वाह कितनी होती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Junior PhysiotherapistINR 60, 136 – INR 310, 726
PhysiotherapistINR 68,400- INR 408,832 (It includes salary, bonus plus profit sharing)
Sports Physiotherapist Salary in IndiaINR 60,820 – INR 378,749
Lead PhysiotherapistINR 66,458- INR 943,670
Chief Physical TherapistsINR 82,212- INR 531,069

 

Physiotherapist Salary According to Experience

जैसा कि हमने आपको बताया फिजियोथेरेपिस्ट की तनख्वाह उनके अनुभव के आधार पर घटती बढ़ती है। एक Physiotherapist Salary कितनी होती है बंद किया गया है – 

  • अगर अनुभव 1 साल से कम है तो प्रति माह तनख्वाह 60000 रुपए से ₹200000 तक होती है।
  • अगर अनुभव 4 साल या उससे अधिक है तो उनकी तनख्वाह ₹300000 तक हो सकती है।
  • कुछ खास किस्म के फिजियोथेरेपिस्ट होते हैं जो अलग-अलग प्रकार के खेल खेलने वाले लोगों के चोटिल होने के बाद एक्सरसाइज और निर्देश देते हैं जिन्हें Sports Physiotherapists कहा जाता है, उनकी तनख्वाह ₹90000 प्रति माह से ₹400000 प्रति माह होती है।
  • 10 साल से अधिक अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट को Lead Physiotherapist कहा जाता है, उनकी तनख्वाह ₹75000 प्रति माह से ₹450000 प्रति माह तक होती है।



Physiotherapy Government Jobs Salary

सरकारी नौकरी के तौर पर भी फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती निकलती है। इस भर्ती में फिजियोथैरेपिस्ट फोर्स में चोटिल जवानों को निर्देश और एक्सरसाइज से सही करता है इसके साथ ही सरकार भी अलग-अलग प्रकार का भारत खेलती है, जहां चोट लगने पर Physiotherapy की जरूरत होती है।

इस वजह से एक Government Physiotherapy Job में Salary गवर्नमेंट हॉस्पिटल के जरिए दिया जाता है। इसमें सरकारी फिजियोथेरेपिस्ट का पैकेज 10 लख रुपए सालाना से 50 लख रुपए सालाना तक होता है।

सरल शब्दों में हम इतना समझ सकते है की Physiotherapy एक बेहतरीन नौकरी है जिसमे सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्र में काफी अच्छा तनख्वाह दिया जाता है। मुख्य रूप से यह तनख्वाह आपके अनुभव पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Physiotherapy Salary के बारे में अच्छे से बताया है। इसे पढ़ कर आप आसानी से फिजियोथैरेपिस्ट नौकरी के बारे में समझ सकते हैं और इस पद पर नौकरी करने वाले व्यक्ति की तनख्वाह कितनी होती है इसे जान सकते है। अगर सजा की गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *