Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare – Phone Pay से बिजली का बिल कैसे भरे

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है, आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा की आप किस प्रकार के अपने फ़ोन से Bijli Bill भरे बिल्कुल आसानी के साथ बिना किसी परेशानी के तो आप हिंदी ब्लॉग biharhelp.in के इस आर्टिकल में अन्त तक बने रहे |

BiharHelp App

हम आपको बता दे, की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको इ – मित्र पर जाकर अपना Bijli Bill भरने की जरूरत नहीं है, घर पर ही अपने फ़ोन की सहायता से अपना Bijli Bill आसानी से भर सकते हो, आप के फ़ोन में कोई न कोई UPI एप्प तो होगा जैसे गूगल पे , फ़ोन पे,Paytm, भारत पे आदि से आप अपना Bijli Bill अपने फ़ोन से भर पाओगे, तो आपको इस आर्टिकल में स्टेप ब्य स्टेप जानकारी मिलेगी |

आर्टिकल के अन्त में आपको स्टेप ब्य स्टेप बताया है,की आप किस प्रकार Bijli Bill फ़ोन से भरे, आर्टिकल में अन्त तक बने रहे |

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare – Details  

Article Name  Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare
आर्टिकल का उद्देस्य लोगो को बिना परेशानी के फ़ोन से बिल भरो
कारण बिजली ऑफिस में लम्बी लाइन ना लगानी पड़े
किस से बिल भरे गूगल पे , फ़ोन पे, भारत पे, Paytm

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare

पहले के समय में जब बिजली का बिल आता था, तो बिजली ऑफिस में लम्बी लाइन लग जाती थी। जहाँ पर लोग कई घंटे खड़े होकर अपना बिल भरकर आते थे। इस प्रकार लोगो को परेशानी के साथ अपना बिल भरना पड़ता था । लेकिन ऑनलाइन अतार्थ फ़ोन से अपना Bijli Bill आसानी से ऑनलाइन घर पर ही भर सकते हो |



हम आपको अपने फ़ोन के एप्प Phone Pe और Paytm की सहायता से आसानी से ऑनलाइन बिजली का बिल अपने फ़ोन से कैसे भरते है। जिससे आप किसी भी राज्य के बिजली बोर्ड के बिल को आने पर अपने फ़ोन से भर सकते है। आप आर्टिकल में अन्त तक बने रहे ताकि आपको बिना किसी परेशानी के फ़ोन से बिल भर सके |

Read Also –  Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 12th Pass 2022: List, Date & Apply Online Full Detail Check Now

आर्टिकल के अन्त में आपको स्टेप ब्य स्टेप बताया है,की आप किस प्रकार Bijli Bill फ़ोन से भरे, आर्टिकल में अन्त तक बने रहे |

फ़ोन पय से बिजली का बिल कैसे भरे ?

चरण 1.  सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में पल्य स्टोर में जाना है, अगर कोई UPI एप्प न हो तो,
चरण 2.  अगर आपके फ़ोन में गूगल पे , फ़ोन पे, भारत पे, Paytm कोई एक इन्स्टाल नहीं है तो इन्स्टाल कर ले |
चरण 3.  अब आपको फोन पे एप्प के होम – पेज पर विजिट कीजिए
चरण 4.  होम – पेज पर विजिट करने बाद आपके सामने Recharge & Pay Bills के ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है

फ़ोन पय से बिजली का बिल कैसे भरे ?
चरण 5.  Recharge & Pay Bills के ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 नंबर पर लाइट बल्ब की फोटो के साथ में Electricity लिखा दिखाई देगा, आपने इस पर क्लिक करना है।
चरण 6.  Electricity पर क्लिक करने बाद आपके सामने स्क्रीन पर अलग- अलग Bijli विभाग के ऑप्शन दिखाई देंगे।

फ़ोन पय से बिजली का बिल कैसे भरे ?

चरण 7.  उस Bijli विभाग को चुनना है जिसकी आपके बिजली आती है।
चरण 8. अब आपको अपने क्षेत्र बिजली विभाग को चुनना है |
चरण 9.  बिजली विभाग को चुनने के बाद आपको उसमे बिजली बिल पर दिये हुए K Number को डालना है। |
चरण 10.  K Number को डालने के बाद नीले रंग के से Confirm बटन पर क्लिक कर देना है।

फ़ोन पय से बिजली का बिल कैसे भरे ?
चरण 11.  Confirm बटन पर क्लिक करते हे तो बिजली बिल की बकाया राशि आ जाती है |
चरण  12. अब आपको बकाया राशि दने के लिए इसमें नीचे से करनी है Payment किस माध्यम उसे सिलैक्ट करना है और Pay Bill Button पर क्लिक कर देना है।

फ़ोन पय से बिजली का बिल कैसे भरे ?

चरण 13. Pay Bill Button पर क्लिक करने के बाद आपका बिल भर जाता है |

Important Links 

Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

सारांश –

हमने आपको इस आर्टिकल में पहले के समय में जब बिजली का बिल आता था, तो बिजली ऑफिस में लम्बी लाइन लग जाती थी। जहाँ पर लोग कई घंटे खड़े होकर अपना बिल भरकर आते थे, तो इस प्रकार की परेशानी अब आपको ये आर्टिकल पढ़कर नहीं आएगी |

आपको किसी भी प्रकार की जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस और योजना (Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare) की जानकारी के लिए हिंदी ब्लॉग biharhelp.in को बुक मार्क कर ले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *