PGIMER Recruitment 2026: Apply Online Now for 59 Group A, B & C Posts

PGIMER Recruitment 2026: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपने 10वीं, ITI, डिप्लोमा, B.Sc, MBA/PGDM, PG Diploma या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। Postgraduate Institute of Medical Education & Research ने PGIMER Recruitment 2026 के तहत Group A, Group B और Group C के कुल 59 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

BiharHelp App

PGIMER Recruitment 2026:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2026 तक PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती PGIMER चंडीगढ़ (55 पद) और PGI सैटेलाइट सेंटर, संगरूर, पंजाब (04 पद) के लिए की जा रही है। खास बात यह है कि इसमें मेडिकल, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल कैटेगरी के कई पद शामिल हैं, जिससे अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर है जो केंद्रीय सरकारी संस्थान में स्थायी नौकरी पाना चाहते हैं। चाहे आपने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की हो या आप पहले से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हों, PGIMER Recruitment 2026 आपके करियर को नई दिशा दे सकती है।

इस लेख में हम आपको PGIMER Recruitment 2026 से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे, जैसे –
पदों का विवरण, कैटेगरी वाइज वैकेंसी, महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया।
लेख के अंत में आपको आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा, जिससे आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

PGIMER Recruitment 2026:– Overview

Particulars 
Details
Organization
Postgraduate Institute of Medical Education & Research (PGIMER)
Advertisement No.
PGI/RC/050/2025/2455
Total Vacancies
59 Posts
Job Location
Chandigarh & Sangrur (Punjab)
Post Groups
Group A, Group B & Group C
Application Mode
Online
Online Start Date
01 January 2026
Last Date to Apply
16 February 2026
Official Website  Click Here

PGIMER Recruitment 2026:– Detail Notification

अगर आप भी PGIMER Recruitment 2026 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि Postgraduate Institute of Medical Education & Research ने 59 Group A, Group B और Group C पदों पर भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2025 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत PGIMER चंडीगढ़ के 55 पद और PGI सैटेलाइट सेंटर, संगरूर (पंजाब) के 4 पद शामिल हैं।

यह भर्ती डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (Direct Recruitment) के आधार पर की जा रही है। नोटिफिकेशन में पदवार, कैटेगरी वाइज रिक्तियों, योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 16 फरवरी 2026 तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती नियमों के अनुसार PwBD, SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट और आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रिक्तियों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है। आवेदन करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और महत्वपूर्ण निर्देश आपको आगे इस लेख में विस्तार से बताए गए हैं। इसलिए अगर आप PGIMER Recruitment 2026 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PGIMER Recruitment 2026

PGIMER Recruitment 2026:– Vacancy Details

For PGIMER, Chandigarh

Post Name
Post Code  Group  Total Posts & Reservation  PwBD Earmarked (out of total)
Blood Transfusion Officer
BTO/078  A   01 (OBC-01) 
Store Keeper
SK/049 

06

(UR-03, OBC-02, EWS-01)

01 (D, HH)
Junior Engineer (Civil)
JEC/119  B 04

(UR-02, OBC-01, EWS-01)

 01 (SLD, MI & MD involving D, HH, OA, OL, LC, Dw, AAV, SLD, MI)
Junior Engineer (Electrical)
JEE/028  01 (ST-01)
Junior Engineer (Refrigeration & Air Conditioning)
JERAC/029  01 (UR-01) 
Junior Engineer (Horticulture)
JEHORT/066  01 (OBC-01) 
Pharmacist Grade-II
PHRM/059  02 (UR-01, SC-01*)  01 (ASD(M), SLD, MI & MD involving D, HH, OL, BL, CP, LC, Dw, AAV, ASD(M), SLD, MI)
Receptionist
RECEP/093  03 (UR-01, SC-01, OBC-01)  01 (HH)
Sanitary Inspector Grade-II
SI/032  03 (UR-02, OBC-01)  01 (B, LV)
Junior Photographer
JP/147  01 (UR)
Dental Mechanic Grade-II
DMECH/020  01 (UR)
Hand Prosthesis Technician
HPT/179  C   01 (UR)
Dark Room Assistant Grade-III
DRA/021  05 (UR-02, OBC-02#, EWS-01)  01 (ASD(M), SLD, MI and MD involving D, HH, OL, BL, CP, LC, Dw, AAV, ASD(M), SLD, MI)
Animal Keeper
AK/104  01 (UR)
CSR Assistant Grade-II
CSRA/062  04 (UR-02, ST-01*, EWS-01)  01 (D, HH)
Technician Grade-IV (Manifold Room/Plant)
TECH(MF)/094  02 (UR-01, ST-01*)
Staff Car Driver Ordinary Grade
STCD/054  1 (UR) 
Technician Grade-I (Laundry)
TECH(L)/150  11 (UR-02, SC-01*, ST-02*, OBC-05*, EWS-01)  01 (B, LV)
Security Guard Grade-II
SG/055  06 (UR-02, ST-01, OBC-02, EWS-01) 

Note:- Total PGIMER, Chandigarh Posts: 55

For PGI Satellite Centre, Sangrur, Punjab

Laboratory Attendant Grade-II
LABAT/125  02 (UR-02) 
CSR Assistant Grade-II
CSRA/062  C 01 (UR-01)
Technician Grade-IV (Manifold Room/Plant)
TECH(MF)/094  01 (UR-01) 

Total PGI Satellite Centre, Sangrur Posts: 4

PGIMER Recruitment 2026:– Important Dates

Activity
Date
Online Application Start
01 January 2026
Last Date to Apply
16 February 2026
CBT Exam Date  To be announced

PGIMER Recruitment 2026:– Eligibility Criteria

  1. ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर (Level-11 | आयु 18–35 वर्ष):
    उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के अंतर्गत अनुसूची-I या II या तीसरी अनुसूची के भाग-II में शामिल मान्यता प्राप्त मेडिकल योग्यता होनी चाहिए (लाइसेंसिएट योग्यता मान्य नहीं)। मेडिकल ग्रेजुएट के रूप में पंजीकरण के बाद ब्लड बैंक में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार का किसी राज्य मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  2. स्टोर कीपर (Level-6 | आयु 18–30 वर्ष):
    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित / अर्थशास्त्र / वाणिज्य / सांख्यिकी में स्नातक डिग्री तथा इन्हीं विषयों या फाइनेंस में MBA / स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है। कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।
  3. जूनियर इंजीनियर (सिविल / इलेक्ट्रिकल / रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग / हॉर्टिकल्चर) (Level-6 | आयु 18–30 वर्ष):
    संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में डिग्री या मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में न्यूनतम 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
  4. फार्मासिस्ट ग्रेड-II (Level-5 | आयु 18–30 वर्ष):
    आवश्यक योग्यता के रूप में मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी तथा फार्मेसी एक्ट, 1948 के अंतर्गत पंजीकृत फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है। वांछनीय योग्यता में फार्मेसी में डिग्री और किसी प्रतिष्ठित अस्पताल/संस्थान या फार्मास्युटिकल संस्था में दवाओं के भंडारण एवं वितरण का अनुभव शामिल है।
  5. रिसेप्शनिस्ट (Level-5 | आयु 18–30 वर्ष):
    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा पत्रकारिता / जनसंपर्क में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए। जनसंपर्क, प्रकाशन, प्रिंटिंग या पब्लिशिंग में अनुभव तथा कंप्यूटर पर कार्य करने का अनुभव वांछनीय है।
  6. सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-II (Level-5 | आयु 18–30 वर्ष):
    मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, मान्यता प्राप्त संस्थान से सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स का प्रमाण पत्र तथा संबंधित क्षेत्र में कम से कम 4 वर्ष का अनुभव (अधिमानतः किसी अस्पताल में) आवश्यक है।
  7. जूनियर फोटोग्राफर (Level-5 | आयु 18–30 वर्ष):
    मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से फोटोग्राफी में डिप्लोमा और किसी शिक्षण संस्थान/अस्पताल में 2 वर्ष का फोटोग्राफी अनुभव या केवल मैट्रिक के साथ मेडिकल फोटोग्राफी में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  8. डेंटल मैकेनिक ग्रेड-II (Level-4 | आयु 18–30 वर्ष):
    विज्ञान के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्ष का डेंटल मैकेनिक कोर्स अनिवार्य है। डेंटल मैकेनिक के रूप में 2 वर्ष का अनुभव और क्राउन-ब्रिज, क्रोम कोबाल्ट एवं ऑर्थोडॉन्टिक उपकरणों का अनुभव वांछनीय है।
  9. हैंड प्रोस्थेसिस टेक्नीशियन (Level-4 | आयु 18–30 वर्ष):
    मैट्रिक उत्तीर्ण तथा ITI या समकक्ष संस्थान से टर्नर / फिटर / मेटल वर्कर ट्रेड में डिप्लोमा और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्प्लिंट, ब्रेस या उपकरण बनाने-फिट करने का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
  10. डार्क रूम असिस्टेंट ग्रेड-III (Level-2 | आयु 18–30 वर्ष):
    मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 1 वर्ष का रेडियोग्राफी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट आवश्यक है। अस्पताल में डार्क रूम असिस्टेंट के रूप में 1 वर्ष का अनुभव वांछनीय है।
  11. एनिमल कीपर (Level-2 | आयु 18–30 वर्ष):
    विज्ञान के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण तथा पशुओं के प्रजनन एवं देखभाल में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव, अधिमानतः किसी मेडिकल या रिसर्च संस्थान में।
  12. CSR असिस्टेंट ग्रेड-II (Level-2 | आयु 18–30 वर्ष):
    विज्ञान के साथ मैट्रिक तथा इस संस्थान से 1 वर्ष का ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट कोर्स प्रमाण पत्र अनिवार्य है। ऑपरेशन थिएटर टेक्नीक्स में डिप्लोमा वांछनीय है।
  13. टेक्नीशियन ग्रेड-IV (मैनिफोल्ड रूम/प्लांट) (Level-2 | आयु 18–30 वर्ष):
    मैट्रिक/10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट या ITI उपलब्ध न होने की स्थिति में मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड सर्टिफिकेट और 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
  14. स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) (Level-2 | आयु 18–30 वर्ष):
    मैट्रिक या समकक्ष योग्यता, भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान तथा भारी वाहनों सहित कम से कम 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव अनिवार्य है। होम गार्ड/सिविल वॉलंटियर के रूप में 3 वर्ष की सेवा वांछनीय है।
  15. लैबोरेटरी अटेंडेंट ग्रेड-II (Level-2 | आयु 18–30 वर्ष):
    विज्ञान विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। मेडिकल लैब में कार्य अनुभव वांछनीय है।
  16. टेक्नीशियन ग्रेड-I (लॉन्ड्री) (Level-1 | आयु 18–30 वर्ष):
    मैट्रिक उत्तीर्ण तथा संबंधित ट्रेड में ITI और कम से कम 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
  17. सिक्योरिटी गार्ड ग्रेड-II (Level-1 | आयु 18–30 वर्ष):
    मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण (कुछ भूतपूर्व सैनिकों के लिए मिडिल पास तक छूट)। निर्धारित शारीरिक मानक एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सशस्त्र बल/अर्धसैनिक बल/पुलिस में सेवा या अस्पताल में सुरक्षा कार्य का अनुभव वांछनीय है।

PGIMER Recruitment 2026:– Application Fee

Category
Fee
General / OBC / EWS
₹1500 + transaction charges
SC / ST
₹800 + transaction charges
PwBD
No Fee (Exempted)
  1. Fee must be paid online via Debit Card / Credit Card / Net Banking.

PGIMER Recruitment 2026:– Salary / Pay Scale (7th CPC)

Post Level
Pay Scale
Level-11
₹67,700 – ₹2,08,700
Level-6
₹35,400 – ₹1,12,400
Level-5
₹29,200 – ₹92,300
Level-4
₹25,500 – ₹81,100
Level-2
₹19,900 – ₹63,200
Level-1  ₹18,000 – ₹56,900

PGIMER Recruitment 2026:– Selection Process

PGIMER भर्ती 2026 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल होना होगा। यह परीक्षा केवल अंग्रेज़ी भाषा में आयोजित की जाएगी और पूरे भारत स्तर पर होगी।

  1. ग्रुप ‘A’ पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे। पहले चरण में 85 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) की CBT परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो कुल 85 अंकों की होगी। इसके बाद 15 अंकों का साक्षात्कार (Interview) लिया जाएगा। इस प्रकार कुल 100 अंक होंगे। इसमें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40% और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए 35% निर्धारित किए गए हैं।
  2. ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ पदों के लिए केवल 100 MCQs की CBT परीक्षा (100 अंक) होगी। इन पदों के लिए कोई साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यहां भी सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 40% और एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 35% होंगे।
  3. CBT परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  4. CBT के बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह शॉर्टलिस्टिंग पदों की संख्या के अनुसार 3 गुना या 5 गुना (जैसा लागू हो) अनुपात में की जाएगी, जिसके बाद आवेदन की जांच (Scrutiny) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा।
  5. स्टाफ कार ड्राइवर (Ordinary Grade) और सिक्योरिटी गार्ड ग्रेड-II पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट / शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) भी अनिवार्य रूप से पास करनी होगी, जैसा कि आधिकारिक दिशानिर्देशों में निर्धारित है।
  6. अंतिम चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
    1. ग्रुप ‘B’ और ‘C’ पदों के लिए केवल CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर
    2. ग्रुप ‘A’ पदों के लिए CBT + साक्षात्कार (Interview) के संयुक्त अंकों के आधार पर
  7. यह चयन प्रक्रिया दस्तावेज़ों की सत्यता और पात्रता शर्तों की पुष्टि के अधीन होगी।

PGIMER Recruitment 2026: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

PGIMER Recruitment 2026 के तहत 59 Group A, B & C पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें—

स्टेप 1: उम्मीदवार Postgraduate Institute of Medical Education & Research (PGIMER) की आधिकारिक वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर जाएँ, भर्ती विज्ञापन पढ़ें और अपनी पात्रता (Eligibility) की जाँच करें।

PGIMER Recruitment 2026

स्टेप 2: ऑनलाइन New Registration करें। रजिस्ट्रेशन के समय Advertisement Number, नाम (मैट्रिक सर्टिफिकेट के अनुसार), जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद ये विवरण बदले नहीं जा सकते।

PGIMER Recruitment 2026

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद प्राप्त User ID और Password से लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सेक्शन-वाइज़ भरें (व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि)।

स्टेप 4: सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्पष्ट स्कैन कॉपी अपलोड करें—शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मार्कशीट, जन्म तिथि प्रमाण, जाति/आरक्षण प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, NOC (यदि लागू हो) आदि।

स्टेप 5: निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग) से करें। जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

स्टेप 6: पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (.jpg/.jpeg, 50–80 KB, हल्का बैकग्राउंड, 01.10.2025 के बाद की फोटो) अपलोड करें और सभी विवरण पुनः जाँच लें।

स्टेप 7: आवेदन फॉर्म को Final Submit करें और सफल सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

PGIMER Recruitment 2026:- Quick Links

Direct Apply
Click Here
Official Website  Click Here
Direct Link To Download Official Notification
Download Now
Biharhelp Official Website Link
Visit Now
Join Our Telegram Channel  Join Now

FAQs – PGIMER Recruitment 2026

Q1. PGIMER Recruitment 2026 के लिए कुल कितने पद निकाले गए हैं?

कुल 59 पद निकाले गए हैं, जिनमें Group A, Group B और Group C के पद शामिल हैं।

Q2. PGIMER Recruitment 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2026 है।

Q3. PGIMER Recruitment 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से Postgraduate Institute of Medical Education & Research की आधिकारिक वेबसाइट www.pgimer.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Q4. PGIMER भर्ती 2026 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है, जिसमें 10वीं, ITI, डिप्लोमा, B.Sc, MBA/PGDM, PG Diploma और Post Graduate शामिल हैं।

Q5. PGIMER Recruitment 2026 के लिए आयु सीमा क्या है?

Blood Transfusion Officer: 18 से 35 वर्ष अन्य सभी पदों के लिए: 18 से 30 वर्ष आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *