Personal Loan: अगर नहीं फंसना चाहते कर्ज के जाल में तो लोन लेते समय जरूर बैंक से पूछें ये सवाल

Personal Loan : पैसे की जरूरत कभी भी किसी को पड़ सकती है और ऐसे में अधिकतर लोग पर्सनल लोन लेते हैंकई बार सही जानकारी न होने की वजह से आप कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पर्सनल लोन लेते वक्त आपको बैंक से कुछ जरूरी सवाल करना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि आप लोन के टाइम पीरियड और उसके वापस लौटने की सारी डिटेल्स पता करेंइसके अलावा और भी बहुत सी बातें हैं जो आपको पर्सनल लोन लेते वक्त ध्यान में रखनी जरूरी हैं।  

BiharHelp App

अगर आप Personal Loan लेना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि आप कैसे बैंक के कर्ज़ के जाल में फंसने से बच सकते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। Personal Loan से जुड़ी हुई सारी बातों की जानकारी पाने के लिए इस लेख में अंत तक हमारे साथ बनें रहें।  

PERSONAL LOAN

Personal Loan: Overview 

Article Name   Personal Loan  
Article Type   Latest Update  
Homepage   Click Here  
Telegram Channel   Click Here  

अगर नहीं फंसना चाहते कर्ज के जाल में तो लोन लेते समय जरूर बैंक से पूछें ये सवाल- Personal Loan

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी लोन धारकों को बहुत बहुत हार्दिक अभिनंदन करते है। आज हम आपको, Personal Loan के बारे मे बताने वाले है अगर आप भी पर्सनल लोन लेते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक है। आज हम आपको आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले है कि लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग चार्ज कितना देना पड़ेगा और वहीं अगर आप समय से पहले अपना लोन चुकाते हैं तो तब आपको प्रीपेमेंट चार्ज कितना देना पड़ेगा, साथ-साथ हमने आपको बताएंगे कि लोन की अवधि कितनी होती है और आपका Personal Loan Tenure कितना होना चाहिए।

Read Also:

अगर आप इन सभी Personal Loan के जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे इसमे आपको इस लोन से संबधित सभी जानकारी मिल जाएगी। इस लेख मे पूरी जानकारी को सही सही और विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Personal Loan का महत्व 

इसमें कोई शक नहीं कि आजकल पर्सनल लोन लेने का चलन काफी ज्यादा हो चुका हैजब भी किसी को पैसों की जरूरत होती है तो वह बैंक से या फिर किसी फाइनेंशियल कंपनी से पर्सनल लोन ले लेता है।  

लेकिन Personal Loan तभी मिलता है जब आपका Credit Score अच्छा होता है। इसके अलावा पर्सनल लोन की सबसे स्पेशल बात यह है कि आप इससे मिलने वाले अमाउंट का उपयोग कई तरह से कर सकते हैं जैसे कि घूमने फिरने कोई बिजनेस शुरू करने, घर की मरम्मत करवाने या फिर अपनी किसी भी पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिए।  

पर पर्सनल लोन जब आप लेते हैं तो उससे पहले आपको कुछ आवश्यक सवाल बैंक से पूछने चाहिएं।ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि आप कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएं।  

Personal Loan

पर्सनल लोन के प्रकार : Types of Personal Loan  

Personal Loan दो तरह का होता है इसके बारे में जानकारी इस प्रकार से है  

  1. Secured Personal Loan – जब आप बैंक से सिक्योर्ड पर्सनल लोन लेते हैं तो तब आपको इसके बदले में अपनी कोई चीज गिरवी रखनी होती है। जैसे की गोल्ड, FD, प्रॉपर्टी वगैरह। यदि लोन लेने के बाद अगर आप डिफॉल्ट कर देते हैं तो ऐसे में बैंक आपकी गिरवी रखी हुई चीज को बेचकर अपने लोन की वसूली करते हैं
  2. Unsecured Personal Loan – वहीं जब आप बैंक से अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन लेते हैं तो तब आपको कोई भी संपत्ति गिरवी रखने के लिए नहीं कहा जाताआपको जो लोन मिलता है वह Totally आपके Credit Score पर डिपेंड करता है। जितना ज्यादा आपका क्रेडिट स्कोर होगा उतना आसानी से आपको लोन मिल सकता है।  

फिक्स ब्याज दर या फ्लोटिंग ब्याज दर 

जानकारी दे दें कि आपको जो पर्सनल लोन मिलता है उस पर 9.99% से लेकर 44% तक ब्याज दर देना होता हैइस प्रकार से जो फिक्स ब्याज दर होती है वह लोन लेते टाइम बैंक के द्वारा तय किया जाता है जोकि Loan Period के समय एक जैसी रहती है।

लेकिन जो फ्लोटिंग ब्याज दर होती है उसमें RBI के द्वारा रेपो रेट चेंज करने के बाद बदलाव हो जाता है। इसका सबसे अधिक लाभ यह होता है कि यदि रेपो रेट में कमी होती है तो ऐसे में जो ब्याज दर होती है वह खुद काशम हो जाती हैवहीं अगर रेपो रेट बढ़ती है तो ऐसी स्थिति में ब्याज दर भी बढ़ जाती है। 

Personal Loan

पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और लोन प्रीपेमेंट

जब आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको जो Bank या फिर NBFC लोन देता है, तो उनसे आपको Pre-payment और Processing Charges के बारे में जरूर जानकारी लेनी चाहिएयहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनबीएफसी और बैंकों से लोन लेने पर आपके ऊपर प्रोसेसिंग चार्ज लगता है। लेकिन ध्यान रखें कि यह Processing Charge ज्यादा नहीं होना चाहिए।  

वहीं बहुत से बैंक और एनबीएफसी कंपनियां आप पर चार्ज लगातीं हैं, जब आप निर्धारित समय से पहले अपना पर्सनल लोन चुका देते हैं।  

पर्सनल लोन की अवधि -Personal Loan Tenure 

जानकारी के लिए बता दें कि जो पर्सनल लोन की अवधि होती है वह सारे बैंकों की तरफ से 84 मंथ तक की होती हैलेकिन ध्यान रखें कि आपको ज्यादा अवधि के लिए पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए। इस बात की हमेशा कोशिश करें कि आप जितना जल्दी हो सके अपने लोन को चुका दें

Personal Loan

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Personal Loan लेते वक्त आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। हमने आपको जानकारी दी की सिक्योर्ड या फिर अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन क्या होता हैइसके साथ ही हमने आपको बताया कि फिक्स और फ्लोटिंग ब्याज दर क्या है।  

हमें पूरी आशा है कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी अवश्य शेयर करें। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *