NEET UG Syllabus 2024: डॉक्टर बनने के लिए जरुर देखें फिजिक्स, केमेस्ट्री. बायोलॉजी के अपडेटेड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

NEET UG Syllabus 2024 HIndiराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनडीए) द्वारा राष्ट्र पात्रता प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट नीची 2024 के लिए पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न की जानकारी साझा कर दी गई है

BiharHelp App

आधिकारिक सूचना के अनुसार, 24 जनवरी 2024 को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एमसी द्वारा नीट 2024 कर सिलेबस की पीडीएफ जारी कर दी गई है। इस बार एमसी द्वारा पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है और कुल अध्याय की संख्या कम कर दी गई है। इस बार सिलेबस में 79 अध्याय शामिल है। 

NEET UG Syllabus 2024 in Hindi

NEET UG Syllabus 2024 in Hindi: Overview

Article Name  NEET UG Syllabus 2024
Article Type  Syllabus & Exam Pattern 
Notification Date 24 January 2024 (TBA)
Official Website  Ministry of Health and Family Welfare
More details? Please read this Article Carefully

परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए यहां देखिये नीट यूजी पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी – NEET UG Syllabus 2024 in Hindi



जो भी उम्मीदवार डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए नीट यूजी एग्जाम में सफल होना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि नीट यूजी एग्जाम में सफल होने के बाद कैंडिडेट को MBBS, BD,S, BAMS,BSMS,BUMS,BNYS और BVSc कोर्सेज के लिए एडमिशन दिया जाता है

Read Also:

इस बार NEET UG Syllabus 2024 में 11वीं और 12वीं कक्षा के फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी को भी जोड़ा जाएगा अगर आप भी नीट यूजी की तैयारी कर रहे हैं तब यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है इसलिए लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

भौतिक विज्ञान के लिए नीट सिलेबस – (NEET Syllabus 2024 for Physics) 

भौतिक विज्ञान यानी की फिजिक्स के लिए नीट सिलेबस 2024 आपको नीचे बताए गए है यहां पर 11वीं और 12वीं कक्षा के विषय जोड़ दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी तैयारी और भी ज्यादा बेहतर बना सके –

Numbers Subjects
1 Physics and Measurement
2 Dynamics
3 Rules of speed
4 Work, Energy and Power
5 Rotational Motion
6 Gravity
7 Properties of Solids and liquids
8 Thermodynamics
9 Kinetic Theory of Gases
10 Oscillations and Waves
11 Electrostatics
12 Electric Current
13 Magnetic effects of electric current and magnetism
14 Electromagnetic induction and alternating current
15 Experimental Skills
16 Electronic Equipment
17 Atom and Nucleus
17 Dual nature of matter and radiation
19 Optics
20 Electromagnetic waves

रसायन विज्ञान के लिए नीट सिलेबस – Neet Syllabus 2024 for Chemistry

स्टूडेंट के लिए रसायन विज्ञान यानी की फिजिक्स के विषय काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और काफी लोगों को यह आसान भी लगते है अगर आप फिजिक्स में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तब हमने आपको Neet Syllabus Chemistry विषय के बारे में बताया है जो कि इस प्रकार से है – 

Physical Chemistry – 

Numbers Subjects
1 Some Basic Concepts of Chemistry
2 Atomic Structure
3 Chemical Bonding and Molecular Structure
4 Chemical Thermodynamics
5 Solution’
6 Redox Reactions and Electrochemistry
7 Equilibrium
8 Chemical kinetics

Organic Chemistry –



Numbers Subjects
1 Principles related to Practical Chemistry
2 Purification and characterization of organic compounds
3 Biomolecules
4 Some Basic Principles of Organic Chemistry
5 Nitrogen Containing Organic Compounds
6 Hydrocarbons
7 Halogen-Containing Organic Compounds
8 Oxygen-Containing Organic Compounds

Inorganic Chemistry- 

Numbers Subjects
1 P-Block Elements
2 D- and F- Block Elements
3 Coordination Compounds
4 Classification of elements and periodicity of properties

बायोलॉजी के लिए नीट सिलेबस- NEET Syllabus 2024 for Biology 

बायोलॉजी यानी कि जीव विज्ञान विषय छात्रों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल और इंपोर्टेंट सब्जेक्ट होता है अगर आप बायोलॉजी में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तब आप ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ सकते हैं यहां नीचे हमने आपको NEET Syllabus 2024 Biology के बारे में बताया –

Numbers  Subjects
1 Biotechnology and its applications
2 Biology in Human Welfare
3 Genetics and Evolution
4 Human Physiology
5 Plant Function
6 Cell: Unit of Life
7 Diversity in the living world
8 Structural Organization in plants and animals
9 Reproduction
10 Ecology and Environment

उपरोक्त बताई गई तालिकाओं में हमने आपको नीट 2024 सिलेबस के बारे में बताया है-

Neet Exam Pattern 2024

हमारे सभी युवा पाठक एवं विद्यार्थी जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए नीट परीक्षा पैटर्न जान लेना काफी ज्यादा आवश्यक है यहां हम NTA NEET Exam Pattern के अनुसार दी गई एग्जाम पैटर्न की जानकारी को विस्तार में बता रहे है

जारी किए गए पैटर्न के अनुसार, छात्रों को नीट 2024 परीक्षा प्रश्न पत्र में कूल 200 प्रश्न दिए जायेंगे  प्रत्येक विषय को दो भागों में विभाजित किया गया है आपको हर सही उत्तर देने पर 4+ अंक प्राप्त होंगे वही एक गलत उत्तर देने पर -1अंक काट लिया जाएगा

नीट 2024 परीक्षा का कुल पूर्णांक 720 अंकों का रखा जाना है परीक्षा को कुल 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा यहा नीचे आप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए गए NEET 2024 Exam Pattern PDF को देख सकते हैं –

परीक्षा का माध्यम  ऑफलाइन (लिखित परीक्षा)
परीक्षा की अवधि  3 घंटे 20 मिनट 
कूल प्रश्न  200 (180 प्रश्नों का हल करना अनिवार्य है)
पूर्णांक  720
प्रश्नों के प्रकार  बहुविकल्पीय प्रश्न 
भाषा के प्रकार  13 भाषाओं में उपलब्ध 
अंकन  सही जवाब पर 4+

गलत जवाब पर -1

उपरोक्त बताई गई है तालिका के आधार पर आप आसानी से नीट 2024 एग्जाम पैटर्न को देख सकते है

2024 में नीट परीक्षा कब होगी? 



नीट परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं एनटीए द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी फिलहाल नीट पीजी 2024 के लिए अभी कोई शैड्यूल जारी नहीं किया गया है।

सारांश

इस लेख को सभी युवा छात्रों को समर्पित किया गया है लेख के माध्यम से NEET UG 2024 Syllabus & Pattern से संबंधित आवश्यक जानकारी को साझा किया गया है इस लेख के माध्यम से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर बना सकते है। 

अगर आपको आज के यह NEET UG Syllabus 2024 in Hindi पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *