NDA Vs CDS – जिन बच्चों को सेना में भर्ती होना है उनके लिए NDA और CDS सबसे बेहतर विकल्प हो सकते है। इन दोनों की परीक्षा पास करने के बाद आप Indian Army में lieutenant के पद पर नौकरी कर पाते है। लेकिन ज्यादातर विद्यार्थियों को नहीं मालूम है कि इन दोनों में क्या फर्क है और इन दोनों में ज्यादा बेहतर कौन होता है?
आपको बता दे इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद आप बहुत ही कम उम्र में भारतीय सेना के साथ जुड़कर अपना बेहतरीन करियर बना है। NDA और CDS की मदद से भारतीय सेना में जुड़ने पर आपका प्रमोशन जल्दी-जल्दी होता है और आप जल्द ही सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंच पाते है।
NDA Vs CDS – Overview
Name of Post | NDA Vs CDS |
Which is Best | Both Have Some Benefits |
Eligibility | NDA – Matric Pass and Age: 17 yrs to 20 yrs
CDS – Graduation Degree and Age: 21 yrs to 24 yrs |
Benefits | You Get Lieutenant Post |
Years | 2023 |
Must Read
- Army MES Recruitment 2023 Notification Out For Online Apply
- Army CME Pune Group C Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए
यह परीक्षा कौन करवाता है और क्यों करवाता है?
भारतीय सेना में नौजवानों को सीधे उच्च पद पर बैठने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। देश की सेवा को मजबूत करने के लिए नौजवानों को ऊंचे पद पर बैठाया जाता है और इस परीक्षा को पास करके आप सीधे लेफ्टिनेंट बन सकते है।
एनडीए और सीड्स दोनों परीक्षा को UPSC आयोजित करवाता है। दोनों परीक्षा साल में दो बार अर्थात दोनों को मिलाकर साल में चार बार एनडीए और जीडीएस की परीक्षा लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होती है।
NDA क्या है?
National Defence Academy (NDA) यह एक परीक्षा है जो थल सेना, वायु सेना और जल सेवा में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचने के लिए UPSC द्वारा आयोजित बनाया जाता है।
इस परीक्षा को पास करने के बाद आप जल, थल और वायु सेना के अकादमी में एडमिशन ले पाते है। इस अकादमी में आपको सिखाया जाता है कि आप किस प्रकार सेना का हिस्सा बनकर काम कर सकते हैं और अलग-अलग ट्रेनिंग दी जाती है।
इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले युवक की उम्र 17 वर्ष से 19 वर्ष तक की होती है।
CDS क्या है?
Combine Defence Services (CDS) यह परीक्षा ग्रैजुएट लोगों के लिए आयोजित करवाई जाती है। इसके लिए 21 वर्ष से 24 वर्ष तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। यह परीक्षा भी तीनों सेनाओं में सीधे ऑफिसर बनने के लिए होती है।
अगर आप इस परीक्षा को पास करते हैं तो भी आप तीनों सेना में लेफ्टिनेंट के इक्विवेलेंट पद तक पहुंच पाएंगे।
कितनी होनी चाहिए योग्यता
अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है –
- एनडीए की परीक्षा के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सीडीएस की परीक्षा के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एनडीए की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपका मैट्रिक पास होना जरूरी है।
- सीडीएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है।
NDA और CDS में क्या अंतर है?
NDA पास करने के बाद आपको 3 साल की ट्रेनिंग करनी होती है उसके बाद आप अकादमी में एडमिशन ले सकते है। अकादमी में जाकर पढ़ाई और ट्रेनिंग करने के बाद आपको नौकरी मिलती है। CDS पास करने के बाद आपको सीधे ट्रेनिंग के लिए एकेडमी भेज दिया जाता है।
सरल शब्दों में अगर आप NDA पास करते हैं तो आपका ग्रेजुएशन का खर्चा सरकार उठाती है और आपको सैनिकों के बीच पढ़ने का एक अच्छा अनुभव मिलता है। दूसरी तरफ सीड्स पास करने के बाद आपको सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नौकरी मिलती है।
निष्कर्ष
अगर आप एनडीए और जीडीएस की परीक्षा (NDA Vs CDS) देना चाहते हैं तो आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि दोनों में क्या अंतर है और किस प्रकार आप आसानी से दोनों परीक्षाओं को पास करके अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Nda