National Pension System 2021: हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का स्वागत करते हुए आप सभी को सूचित करना चाहते है कि, भारत सरकार ने, आधिकारीक तौर पर असंगठित व संगठित दोनो ही क्षेत्रों के कर्मचारीयोें के सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए आधिकारीक तौर पर साल 2009 में National Pension System 2021 को लांच किया था।
जिसके तहत हमारे तमाम निवेशकों को उनकी रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा और हम, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत यदि आवेदक की मृत्यु 60 साल से पहले ही हो जाती है तो इसकी पूरी राशि आवेदक के नॉमिनी को दी जायेगी। आप इस योजना की पूरी https://www.npscra.nsdl.co.in/ से प्राप्त कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से National Pension System 2021 के साथ ही साथ national pension scheme details, national pension scheme eligibility, NPS 2021 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस योजना मे, जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।
National Pension System 2021 – Overview
योजना का नाम क्या है |
National Pension System 2021 |
योजना की शुरुआत किसने व कब की | योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्धारा साल 2009 में कई गई थी। |
इस योजना का लाभ किसे मिलेगा | सभी भारतीय नागरिको को इस योजना का लाभ मिलेगा। |
योजना का मौलिक लक्ष्य क्या है | National Pension System 2021 का मौलिक लक्ष्य है कि, हमारे तमाम निवेशकों को उनकी रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा |
कम से कम कितने रुपयो से आवेदन कर सकते है | 6000 रुपयो से आवेदन कर सकते है। |
आधिकारीक वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
national pension scheme details
भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर असंगठित व संगठित क्षेत्र के तमाम कर्मचारीयों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए भारत सरकार ने, साल 2009 में, National Pension System 2021 को लांच किया था जिसके तहत सभी आवेदकों को 60 साल की आयु के बाद उनकी राशि पेंशन के रुप में वापस प्रदान की जायेगी ताकि ना केवल उनका सामाजिक व आर्थिक विकास हो सकें बल्कि उनके पूरे परिवार को एक गुणवत्तापूर्ण जीवन प्राप्त हो सकें।
इन्हें भी पढ़े – PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021
National Pension System 2021 – मौलिक लक्ष्य क्या है?
- National Pension System 2021 का मौलिक लक्ष्य है कि, हमारे तमाम निवेशकों को उनकी रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जाये,
- इस योजना की मदद से हमारे सभी आवेदकों को पेंशन प्रदान करके उनका आर्थिक विकास करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा,
- अन्त में, सभी आवेदकों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।
National Pension System 2021- लाभ व विशेषतायें क्या है?
आइए अब हम, कुछ बिंदुओ की मदद से आपको विस्तार से National Pension System 2021 के तहत प्राप्त होेने वाले सभी लाभों व विशेषताओँ की जानकारी प्रदान करें जो कि, इस प्रकार से हैं –
- इस योजना के अन्तर्गत सभी आवेदको को उनके रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान किया जायेगा,
- National Pension System 2021 के तहत एन्यूटी खरीदने पर आपको कर में पूरी छूट प्रदान की जायेगी,
- इस योजना में आप आसानी से सिर्फ 6000 रुपयो की राशि से भी निवेश कर सकते है,
- इस योजना का लाभ हमारे सभी संगठित व असंगठित क्षेत्र के आवेदक भी प्राप्त कर सकते ह
- हम, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत यदि आवेदक की मृत्यु 60 साल से पहले ही हो जाती है तो इसकी पूरी राशि आवेदक के नॉमिनी को दी जायेगी,
- हमारे सभी आवेदक, इस योजना के अन्तर्गत एक से अधिक खाता नहीं खुलवा पायेंगे,
- इस योजना की मदद से सभी आवेदकों का सामाजिक व आर्थिक विकास होगा और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा आदि।
इस प्रकार हमने आपको विस्तार से National Pension System 2021 के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओँ की जानकारी प्रदान की ताकि आप समय पर आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
National Pension System 2021 – Types of Account?
Tier -1
- मैं, निर्धारित अवधि से पहले अपने खाते से पैसा नहीं निकाल सकता हूँ,
- यह खाता खुलवाने के लिए जरुरी नहीं है कि, आप Tier-2 के लाभार्थी हो, औऱ
- इस योजना से बाहर होने के बाद ही आप इसकी राशि निकाल सकते है आदि।
Tier-2
- इसमें खाता खोलने के लिए बेहद जरुरी है कि, आपका Tier -1 के तहत खाता हो,
- इसमें आप अपनी इच्छानुसार कभी भी पैसा निकाल या जमा कर सकते है और
- जरुरी नहीं है कि, यह खाता हर कोई खुलवायें आदि।
NPS 2021 – Required Eligibility?
- सभी आवेदक, अनिवार्य रुप से भारत के स्थायी निवासी होने चाहिए,
- आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए,
- व सभी आवेदकों का KYC सम्पन्न होना चाहिए आदि।
National Pension System 2021 – Required Documents?
- Aadhar Card of the Applicant,
- Residential Proof Of Applicant,
- Birth Certificate or 10th class marksheet,
- Susbcriber Registration Form etc.
NPS 2021 – New Updates?
- पहले इस योजना में कर्मचारीयों को केवल 10 प्रतिशत का योगदान करना होता था जिसे अब बढ़ाकर कुल 14 प्रतिशत के करीब कर दिया गया है,
- इस योजना के तहत कुल 60 प्रतिशत राशि को टैक्स – फ्री कर दिया गया है,
- अब हमारे सभी कर्मचारी अपनी इच्छानुसार योगदान में दिये गये राशि का प्रयोग किसी भी फंड में कर सकते है,
- और इस योजना के अनुसार हमारे सभी तमाम केंद्रीय कर्मचारी साल में 1 बार पेंंशन फंड को अपनी इच्छानुसार बदल सकते है आदि।
National Pension System 2021 – How to Apply Online?
देश के हमारे जो भी नागरिक, NPS 2021 के तहत ऑनलाइन अपना खाता खोलना चाहते है आसानी से खोल सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले हमारे सभी आवेदकों को NPS 2021 में अपना खाता खोलने के लिए Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आपको थोड़ा नीचे आना होगा जहां पर आपको Important Links Section का विकल्प मिलेगा,
- यहां पर आपको How to Open NPS Account का विकल्प मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको How to Open NPS Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने का बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
- इस नये पेज पर आपको Forms का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Form CSRF: Subscriber Registrtion Form का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आऴेदन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा,
- जिन- जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी उन्हें आपको इसके साथ अटैच करना होगा और
- अन्त में, आपको अपने इस नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जमा करवा देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से इस National Pension System 2021 के तहत अपना खाता खुलवा सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
National Pension System 2021 – How to Register Your Grievance?
हमारे सभी आवेदक, आसानी से ऑऩलाइन जाकर अपने National Pension System 2021 के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर आना होगा,
- होम – पेज पर आपको Subscriber Corner का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको अपना माऊस ले जाना है,
- माऊस रखन के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे जिसमे आपको Login Grievance / Inquiry का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको अपने कैटगेरी का चयन करना होगा,
- अब आपके इसका शिकायत आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको सही से भरना होगा,
- अपनी पूरी शिकायत को विस्तार से साथ दर्ज करें,
- अपने शिकायत के संबंध में तमाम दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करें और
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आि।
उपरोक्त सभी चऱणो को पूरा करने के बाद आप सभी आसानी से ऑनलाइन जाकर अपनी शिकायत को दर्ज कर पायेंगे।
National Pension System 2021 – How to Check Your Grievance Status Online?
- सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर आना होगा,
- होम – पेज पर आपको Subscriber Corner का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको अपना माऊस ले जाना है,
- माऊस रखन के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे जिसमे आपको Login Grievance / Inquiry का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपको यहां पर Track Your Grievance / Inquiry के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी शिकायत संख्या को दर्ज करना होगा और
- अन्त में, आपको स्टेट्स देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके शिकायत का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।
इस प्रकार उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से अपने शिकायत का स्टेट्स देख सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
हमने अपने इस आर्टिकल में अपने सभी आवेदकों व पाठको को विस्तार से National Pension System 2021 की पूरी जानकारी प्रदान जिसके तहत हमने आपको आवेदन प्रक्रिया से लेकर शिकायत दर्ज करने और शिकायत का स्टेट्स देखने तक की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई ताकि हमारे सभी आवेदक व पाठक जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें औऱ अपना सामाजिक विकास कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य है।
अन्त, हम आशा करते है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव कमेंट करके हमें बतायेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
National Pension System 2021- Important Links
Open Your NPS Account | Click Here |
Track PRAN Card Status | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन
FAQ’s – National Pension System 2021
What is the Full Form of NPS?
The Full Form of NPS is National Pension Scheme.
who can apply under this scheme?
every citizen of india can simply apply under this scheme.
how can we apply under this NPS 2021?
simply you have to download its applicaiotn form from its official website and then fill it accurately and then submit it into the bank.