Movie That Inspire You To Study: कुछ ऐसी फिल्में जो आपको पढ़ने पर मजबूर कर देंगी 

Movie That Inspire You To Study – फिल्म हर किसी को अच्छा लगता है मगर दुनिया में कुछ ऐसे Films भी बनाए गए हैं जो खास तौर पर स्टूडेंट के लिए है। यह फिल्म आपको Success के लिए इंस्पायर नहीं करती है बल्कि आपको पढ़ाई लिखाई करने और अधिक से अधिक ज्ञान हासिल करने की तरफ Inspire करती है। आज इस लेख में हमने कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताया है हर बच्चे को देखना चाहिए।

BiharHelp App

हम आपको जो भी फिल्म बता रहे हैं यह पूरी तरह से English Film है। मगर इस फिल्म की कहानी को जिस तरह से दर्शाया गया है यह इस फिल्म को और भी जबरदस्त पर बेहतर बनाता है। इस फिल्म को अंग्रेजी भाषा में देखने से न केवल आपकी अंग्रेजी अच्छी होगी बल्कि आप पढ़ाई लिखाई के प्रति और सजग हो पाएंगे।

Movie That Inspire You To Study

Movie That Inspire You To Study – Overview

Name of Post Movie That Inspire You To Study
Best Movie for Study List Given Below
Where You Can Watch for Free Any Pirated Site
Download Process Online
Movie Language English (You Get Hindi Dubbed)

Must Read

Movie That Inspires You To Study

अगर आप कुछ ऐसी फिल्मों को देखना चाहते हैं और आपको Study के बीच आकर्षित करे साथ हि आपके जीवन को बदल कर रख दे (Movie That Inspire You To Study) तो ऐसी ही बेहतरीन फिल्म की जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

Dead Poet Society

यह फिल्म आपको साहित्य की तरफ प्रोत्साहित करता है। इस फिल्म में एक अंग्रेजी शिक्षक उपन्यास कहानी और कविताओं से बहुत प्यार करता है मगर एक स्कूल में अंग्रेजी कविता और कहानियों को उतना महत्व नहीं दिया जाता है। यह शिक्षक बहुत ही खूबसूरत तरीके से बच्चों को कविता और कहानियों की तरफ आकर्षित करता है और जीवन में साहित्य के महत्व को समझता है।



आप इस फिल्म को देखकर अंग्रेजी कहानी और अंग्रेजी कविताओं की तरफ आकर्षित हो सकते है। अंग्रेजी भाषा के महत्व को यह फिल्म दर्शाती है और सही तरीके से पढ़ाई करने के तरीके को भी बताती है।

Pursuit of Happiness 

यह फिल्म क्रिस गार्डनर के वास्तविक जीवन पर आधारित है। इसमें एक व्यक्ति अपने छोटे से बच्चों के साथ पूरे शहर में घूम-घूम कर रहता है उसका घर चला जाता है उसकी नौकरी चली जाती है मगर इसके बाद भी वह अपना सेल्स का काम जारी रखता है।

यह फिल्म आपको बताती है कि लगातार मेहनत करते रहने से एक दिन सक्सेस मिलती है। लगातार मेहनत करते रहना ही एकमात्र खुशी का जरिया है। किसी भी काम को 1 दिन करने से खुशी नहीं मिलती है लेकिन बार-बार लगातार करते रहने से एक लंबे समय के बाद आपको खुशी मिलती है। इस चीज को बहुत ही खूबसूरत तरीके से इस फिल्म में दिखाया गया है हर बच्चे को यह फिल्म देखना चाहिए और अपने लक्ष्य की तरफ लगे रहना चाहिए।

Good Will Hunting

यह एक Old Hollywood Film है इसमें एक असफल व्यक्ति अपने जीवन में सफल कैसे होता है वह दिखाया जाता है। अपने हर फिल्म में एक हीरो को देखा होगा जो बहुत ही सुंदर और जवान होता है, और बहुत ही खूबसूरती से अपने जीवन में संघर्षों को पार करते हुए सफलता प्राप्त करता है।



मगर यह फिल्म बताती है एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो अपने जीवन में असफल हो चुका है उसने अपने पूरे जीवन में कुछ नहीं किया है वह एक हारा हुआ व्यक्ति है, मगर जिस दिन उसकी आंख खुलती है वह उसे दिन अपने जीवन को बदल कर रख देता है। यह कहानी आपको बताती है कि जीवन में हर जाने या फेल होने से कोई मतलब नहीं है जिस दिन आप उठ जाएंगे उसे दिन आपका जीवन बदल जाएगा इससे आपकी उम्र और वक्त का कोई लेना-देना नहीं है।

Freedom Writers

यह एक जबरदस्त अंग्रेजी फिल्म है जो वर्तमान समय के शिक्षा प्रणाली पर आधारित है। इस फिल्म में एक महिला शिक्षक पढ़ाई करने के नए तरीके को लेकर आती है। शुरुआत में स्कूल के लोग उसका मजाक उड़ाते हैं मगर वह सब कुछ बदलकर रख देती है वह दिखती है की पढ़ाई करने के लिए जिस तरीके को सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है वह सही तरीका नहीं है आपको वक्त के हिसाब से बदलना चाहिए और पढ़ाई करने की रोचक तरीकों को अपनाना चाहिए।

मजे से पढ़ाई कैसे किया जाए और आप हंसते खेलते चीजों को कैसे सीख सकते हैं इसके बारे में यह पूरी फिल्म दिखाई गई है।



Stand and Deliver

यह फिल्म एक शिक्षक की कहानी को दिखाता है जिसे पढ़ाई करना और पढ़ना बहुत पसंद है इस वजह से उसने अपनी नौकरी छोड़ दी। और नौकरी छोड़ने के बाद वह स्कूल में बच्चों को गणित पढ़ने जाता है मगर वह देखता है कि कुछ पीछे बैठे बदमाश बच्चे पढ़ाई में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं।

यह फिल्म उसे शिक्षक की कहानी है जिसमें क्लास के सबसे बदमाश बच्चे को गणित से प्यार करना सिखाया। इस फिल्म को देखने के बाद आप अपनी पसंदीदा विषय के प्रति और आकर्षक महसूस करेंगे। 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Movie That Inspire You To Study के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप आसानी से कुछ ऐसे फिल्म के बारे में जान पाएंगे जो आपकी पढ़ाई के प्रति रुचि को बढ़ा देंगे। हर पढ़ाई करने वाले बच्चों को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए यह आपका पढ़ाई के प्रति आकर्षण को और मजबूत करेगा।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *